उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसके तहत 60 वर्ष या इससे अधिक के बुजुर्ग जिन्हें आर्थिक सहायता के लिए कोई भी सहारा नहीं है उनके लिए सरकार द्वारा उनके खातों में ₹1000 की पेंशन हर महीने दी जाएगी। इस योजना के द्वारा वह वृद्ध जो जिनके पास आय का स्रोत नहीं हैं उन्हें सरकार द्वारा इस पेंशन के माध्यम से सहायता दी जाएगी। इसके लिए आवेदक को अपना फॉर्म ऑनलाइन करवाना आवश्यक होता है अन्यथा वह इस योजना के पात्र नहीं होता है। हमने अपने इस लेख में ऑनलाइन करने की सभी प्रक्रियाएं तथा पात्रता लाभ बताए हैं जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं।
U. P वृद्धा पेंशन योजना के उद्देश्य (Objectives of U. P Old Age Pension Scheme)
यूपी वृद्धा पेंशन योजना के तहत सरकार द्वारा उन सभी आर्थिक रूप से पिछड़े व गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए जो अपने महीने का खर्च भी नहीं निकाल पाते हैं और शारीरिक रूप से विविध हो चुके हैं तो उनके लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत इस उद्देश्य से की है कि उन वृद्धो को किसी के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता ना हो। क्योंकि वृद्धावस्था एक ऐसी अवस्था होती है जहां वृद्ध अपने शारीरिक रूप से असमर्थ हो जाते हैं तथा वह अनेकों प्रकार के रोगों के शिकार हो जाते हैं जिनका इलाज भी वह नहीं करवा पाते हैं इसलिए सरकार द्वारा यह योजना उनके लिए बहुत बड़े उपहार के तौर पर लाई गई है।
U. P वृद्धा पेंशन योजना के लाभ (Benefits of U. P Old Age Pension Scheme)
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना से उत्तर प्रदेश वासियों को बेहद ही आराम मिला है इसके निम्नलिखित लाभ है हमने नीचे आपको बताया है –
- इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष के वृद्धि या इससे अधिक के आयु वाले बुजुर्गों को पेंशन के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से उन वृद्धो को ₹1000 प्रति माह दिए जाएंगे जिससे कि उनका गुजारा भत्ता चल सके।
- उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना से वृद्धो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को शुरू की गई थी जो की हो भी रहा है।
U. P वृद्धा पेंशन योजना के लिए पात्रता (Eligibility for U. P Old Age Pension Scheme)
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के लिए निम्नलिखित पात्रता आवेदक के पास होनी चाहिए वरना वह इस योजना का पात्र नहीं होगा जैसे –
- पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक की उम्र 60 वर्ष से या इससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए या बीपीएल कार्ड धारक होना चाहिए।
- आवेदक यदि शहर में रहता है तो उसकी वार्षिक आय 56000 या इससे कम होनी चाहिए और अगर आवेदन ग्रामीण क्षेत्र में रहना है तो उसकी वार्षिक आय 46000 या इससे कम होनी चाहिए तभी वह इस योजना का पात्र होगा।
वृद्धा पेंशन योजना के लिए डॉक्यूमेंट (Document for old age pension scheme)
वृद्धा पेंशन योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है जैसे में –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to apply for old age pension scheme online?)
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप सभी स्टेप्स बताए हैं जिन्हें आपको फॉलो करना पड़ेगा-
- सबसे पहले आपको वृद्धा पेंशन योजना के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहां आपके ऊपर वृद्धा पेंशन योजना का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको दूसरा पेज दिखाई देगा जिस पर आपको ऑनलाइन आवेदन करें ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने वृद्धा पेंशन योजना का आवेदन फार्म खुल जाएगा। इसमें आपके बारे में पूछी गई सभी जानकारियां आपको पढ़कर अच्छे से भर देनी है जैसे में आपका नाम, पता, जन्म तिथि इत्यादि पूछी गई होगी।
- इसके बाद आपको आपकी व्यक्तिगत दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा।
- इसके बाद अगर आप अपने केंद्र सरकार या राज्य सरकार से पहले से भी किसी पेंशन या योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे तो इस बात की आपको पुष्टि करनी होगी इसके लिए आपको डिक्लेरेशन बॉक्स में क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड भर के सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा इसे आपको अपने पास सेव करके रख लेना है जिससे कि आप अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे।
- इस तरह से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
तो दोस्तों हमें आशा है कि आपको वृद्धा पेंशन योजना से संबंधित सभी जानकारियां अच्छे से प्राप्त हुई है ऐसी और जानकारी को पढ़ने के लिए आप मेरे दूसरे आर्टिकल्स को भी पढ़िए।