क्या आपको पता है पोस्ट ऑफिस की ये 12 बेहतरीन योजनाएं? Top 12 Post Office Schemes in Hindi

डाक विभाग (पोस्ट ऑफिस) एक ऐसी सरकारी संस्था है जिस पर जनता का भरोसा हमेशा बना रहता है क्योंकि यहां पर आप अपने पैसे को बिना किसी डर के निवेश कर सकते हैं यह बेहद ही विश्वसनीय सरकार की संस्था  है।

दूसरे शब्दों में कहें तो यहां आपके धन के डूबने का कोई जोखिम नहीं होता है और आपकी धन वृद्धि की गारंटी भी रहती है। पोस्ट ऑफिस में आप बच्चों से लेकर वृद्ध तक की सभी लोगों के लिए निवेश स्किम होती है।

सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में शुरू की गई योजनाओं की ब्याज दरों व उसकी कुछ नियमों में  बदलाव हुए हैं। दोस्तों हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि आपके लिए पोस्ट ऑफिस में कौन-कौन सी नई स्कीम आई है जो कि आपके लिए बेहद लाभकारी है जो कि इस प्रकार है कि-

डाकघर बचत खाता (SB)

डाकघर बचत खाता यह पोस्ट ऑफिस में खोले जाने वाला एक बचत खाता है। यह खाता भी एकदम बैंक खाता जैसा ही होता है जहां हम बैंकों का उपयोग पैसे बचत के लिए करते हैं| ठीक उसी प्रकार पोस्ट ऑफिस में भी अपने पैसे बचाने के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट खोला जाता है। जहाँ पर हमें 4% ब्याज दर मिलता है और आप अपने इस खाते में कभी भी लेन देन कर सकते हैं।

डाकघर राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा (RD)

डाकघर राष्ट्रीय बचत आवर्ती योजना सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा एक छोटा रोजगार करने वाला व्यक्ति भी थोड़े थोड़े पैसे  हर महीने में अपने उस खाते में जमा कर सकता है। और उसे अपने भविष्य में उपयोग कर सकता है। जैसे मे मान लीजिए कि आप कोई छोटा-मोटा व्यवसाय करते हैं और आप एक साथ बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट नहीं कर सकते तो, आप इस बचत आवर्ती योजना के तहत 10 वर्ष के लिए अपना खाता खोलकर अपनी सैलरी से कम से कम ₹100 से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं जिसे आप 10 सालों तक हर महीने ₹100 जमा करके अपने भविष्य के लिए पैसे एकत्रित कर सकते हैं| इसमे  आपको Interest भी तिमाही के आधार पर जुड़ता जाएगा।

डाकघर राष्ट्रीय (पोस्ट ऑफिस) बचत सावधि जमा खाता (TD)

पोस्ट ऑफिस राष्ट्रीय बचत सावधि जमा खाता योजना के तहत आप एक निश्चित समय अवधि के लिए अपने पैसे को निवेश करते हैं| जिसे मुख्यतः  चार भागों में बांटा गया है| 1 वर्षीय खाता योजना,2 वर्ष खाता योजना, 3 वर्षीय खाता योजना, और 5 वर्षीय खाता योजना। राष्ट्रीय बचत सावधि जमा खाता योजना के तहत आप अपने पैसे को किसी दूसरे को भी ट्रांसफर कर सकते हैं। ये खाता खोलने के लिए न्यूनतम ₹100 से भी आप खोल सकते हैं। और अधिकतम राशि की कोई भी सीमा नहीं है।

डाकघर मासिक योजना खाता  (POMIS)

डाकघर मासिक योजना खाता यह एक ऐसे पोस्ट ऑफिस की स्कीम है जहां आप एक साथ अपने पैसे जमा करके हर महीने उस पैसे के ब्याज को ले सकते हैं। जिस कारण से एक विशेष वर्ग में यह स्कीम बेहद ही पसंद की जाती है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना मुख्यतः 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के लिए बनाई गई है। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा इस स्कीम में इन्वेस्ट किए गए पैसे पर 7.4% ब्याज दिया जाता है।इसमें आप न्यूनतम ₹1000 से भी निवेश शुरू कर सकते हैं।

लोक भविष्य निधि खाता (PPF)

यह स्कीम खास तौर पर किसी भी व्यक्ति के रिटायरमेंट के लिए फंड को तैयार करने के लिए बनाई गई है। इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। और इसकी सुविधा पोस्ट ऑफिस के साथ-साथ बैंकों में भी दी जाती है। आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड मे न्यूनतम ₹500 से ही इन्वेस्ट कर सकते हैं। लेकिन इसमें साल भर में ज्यादा से ज्यादा ₹15,000 तक ही आप निवेश कर सकते हैं और इस स्कीम में भी किया जाने वाला निवेश एकदम टैक्स फ्री होता है।

राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSP)

राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र योजना में आपके द्वारा निवेश किए गए पैसे को 5 वर्ष का मेच्योरिटी पीरियड निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत निवेशकों को 7.5% का ब्याज दर दिया जाता है। जहां आप केवल  ₹100 से ही निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम राशि चाहे जितनी भी हो सकती है। इसमें निवेश किए गए पैसे को आप ढाई साल से पहले नहीं निकाल सकते हैं।

किसान विकास पत्र (KVP)

किसान विकास पत्र योजना सरकार द्वारा मुख्यतः किसानों व आय वाले लोगों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना में एक लंबे समय के लिए भी निवेश किया जा सकता है। और इसमें निवेश किया गया पैसा 10 वर्षों में दुगना होता है। इसमें 6.9% सालाना ब्याज दर दी जाती है। आप इसमें मात्र ₹1000 से भी अपना निवेश शुरू कर सकते हैं। लेकिन इसमें निवेश कि गयी पूँजी को आप 5 साल से पहले नहीं तोड़ सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि खाता (SSA)

बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि स्कीम आयोजित की गई। जिसमें बेटियों के भविष्य के लिए जैसे में पढ़ाई, शादी और दूसरी चीजों पर भी होने वाले खर्च के लिए इस योजना को सरकार द्वारा शुरू किया गया। क्योंकि सरकार ने इस योजना को खासतौर पर बेटियों के लिए ही बनाया था। इसीलिए इस योजना में ब्याज दर बैंकों से अधिक होती है।वर्तमान समय में इसका ब्याज दर 7.6% है। सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 से लेकर 1,50,000 रुपए तक साल भर में आप निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में 10 वर्ष से कम लड़कियों को शामिल किया जाता है इनमें किया जाने वाला निवेश न्यूनतम 15 वर्ष के लिए होता है।

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र 2023 (Mahila Samman Savings Certificate)

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना यह योजना मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस में महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र 2023 के लिए जारी किया है। इस योजना के तहत देश भर की सभी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार का यह बड़ा फैसला लिया गया। इस योजना के तहत अगर कोई महिला निवेशक 2023 में स्कीम के तहत अपना पैसा लगाती है तो वह 2 साल यानी कि मार्च 2025 तक अपना पैसा निकाल सकती है वही इन 2 साल की ड्यूरेशन में वह आंशिक ड्रॉप कर पाएगी। इस योजना के तहत अधिकतम ₹2,00,000 तक निवेश किया जा सकता है इसी के साथ तिमाही 7.5% का चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाएगा।

Post Office Time Deposit Scheme

इस स्कीम के अंतर्गत इस खाते में इन्वेस्ट करने वाले व्यक्ति को अपनी समय अवधि चुनने का मौका मिलता है जहां वह अपने हिसाब से अपने पैसे को निवेश करता है। और इसीलिए यह स्कीम एक लोकप्रिय बचत  स्किम भी है।  इस स्कीम में बैंक से अधिक ब्याज दर आपको मिलता है और इस स्कीम में कम से कम ₹200 से शुरुआत कर सकते हैं।और इसी स्कीम में किया जाने वाला इन्वेस्ट इनकम टैक्स फ्री भी रहता है। इसीलिए यह स्किम लोगों के बीच लोकप्रिय है।

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम 2023 (Post Office FD Scheme)

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम एफडी बचत के साथ एक अच्छा निवेश का साधन भी है, जहां हमारा पैसा सुरक्षित होने के साथ-साथ एक अच्छा रिटर्न भी हमें देता है। इसी योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना भी आती है जहां आप पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना एफडी करवा सकते हैं इसके लिए आपको आधार के साथ पैन कार्ड भी ले जाना होगा यहां आप अपने हिसाब से अपने पैसे जमा कर सकते हैं, और समयावधि न्यूनतम 7 दिन से 10 साल तक करवा सकते हैं।

अगर आपको इन पोस्ट ऑफिस की सभी सरकारी स्कीमों के आवेदन फॉर्म करने है तो आप पोस्ट ऑफिस कि ऑफिशियल वेबसाईट पर जा कर सकते है| ऑफिशियल वेबसाईट www.indiapost.gov.in

दोस्तों हमें आशा है कि हमारे इस लेख द्वारा आपको पोस्ट ऑफिस की सभी सरकारी स्कीमों के बारे में आपकी विस्तृत जानकारी मिली है, और आप इससे संतुष्ट हैं। आप भी इन योजनाओं का फायदा उठाते हुए पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवा कर अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं जिससे आप का भी भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। लेकिन इनमें से कुछ स्कीम ऐसी भी है जहां पर आप अपने समय अवधि के पुरे होने के बाद अगर पैसे नहीं निकालते हैं तो आपको उस पर कोई भी ब्याज दर नहीं मिलेगा।

ये भी पढे: लाड़ली लक्ष्मी योजना: जानिये जानकारी, पात्रता, लाभ, दस्तावेज, आवेदन

Leave a Reply