ESI ( employees State Insurance ) प्राइवेट सेक्टर में कार्य कर रहे कर्मचारियों से संबंधित स्वास्थ्य बीमा है। इसके अंतर्गत हर प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत नागरिकों का जो की प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे हैं उनका एक डिजिटल कार्ड बनेगा और इसमें उनके स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारी का रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा। लेकिन जरूरी नहीं की हर नागरिक इस योजना के पात्र हो क्योंकि इस योजना को प्राइवेट संस्थानों में लागू किया गया है जहां कम से कम 15 या 20 से अधिक एम्पलाइज एक साथ काम कर रहे हो। इस योजना के अंतर्गत बिमित को फ्री में मेडिकल फैसेलिटीज दी जाती है।
इस योजना के अंतर्गत प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे हैं किसी भी कर्मचारी को चिकित्सा और नगद दोनों ही लाभ प्रदान किए जाएंगे।
ESI का full form क्या है?(What is the full form of ESI?)
ESI का full form employees State Insurance होता है जिसे की हिंदी में कर्मचारी राज्य बीमा के नाम से भी जाना जाता है। और जिस भी कर्मचारी को यह बीमा दी जाती है उस बीमा को ESIC (employees State Insurance Corporation) मतलब की कर्मचारी राज्य बीमा निगम कहते है । जिसके द्वारा यह योजना चलाई जाती है। जो कि भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
ESI कि विशेषताएं -(Features of ESI)
- इस योजना के तहत कर्मचारियों को बहुत ही कम अंशदान देना होता है जिसका लाभ वह प्राप्त करते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत आप अपनी कंपनी का कार्ड दिखाकर कहीं से भी अपनी किसी भी बीमारी का उपचार कर सकते हैं।
- आप अपनी कंपनी के कार्ड से छोटी बीमारी से लेकर किसी बड़े ऑपरेशन तक का इलाज करवा सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत आप और आपके परिवार के सदस्यों का इलाज होता है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को फॉर्म नंबर 4 भरना होता है।
ESI योजना के लाभ-(Benefits of ESI Scheme)
ऐसी योजना के अंतर्गत बहुत सारे लाभ है –
- इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा उसे विमित कर्मचारियों को तथा उसके परिवार को चिकित्सीय लाभ प्रदान किया जाता है।
- विमित कर्मचारियों को बीमारी के दौरान कम से कम 91 दोनों का नगद भुगतान भी किया जाता है।
- ESI योजना के तहत अगर कोई महिला कर्मचारी है तो उसे डिलीवरी में 26 हफ्ते तथा गर्भापात की स्थिति में 8 हफ्ते तथा दत्तक मां बनने में उसे 12 हफ्ते का दैनिक वेतन का भुगतान उसे कंपनी को लगभग 100% तक करना पड़ता है।
- ESI योजना के तहत अगर किसी भी मित्र कर्मचारियों को किसी प्रकार की चोट लगने पर परमानेंट डिसएबल होना पड़ता है तो उसे उसे कंपनी से 2 साल तक मासिक भत्ता दिया जाएगा।
- ESI योजना के अंतर्गत रिटायर होने के बाद विमित कर्मचारियों को ESI अस्पतालों में दवाइयां की सुविधा और चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी।
- ESI योजना के अंतर्गत किसी गर्भवती महिला को अस्पताल में जन्म लेने के पश्चात 7500 रुपए नगद भुगतान किया जाता है जो कि दो किस्तों में दिया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे बीमित व्यक्ति को किसी कारण से चोट लगने पर वह असमर्थ होता है कार्य करने में तो उसे कंपनी द्वारा 123 रुपए हर दिन का भुगतान किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत डिमित कर्मचारियों की यदि मृत्यु होती है तो उसके दाह संस्कार के लिए ₹15000 तक नगद भुगतान देने का प्रावधान है।
ESI के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?(How to register for ESI?)
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://esic.gov.in/ पर जाना होता है।
- इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाता है यहां पर आपको employer login के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
- उसके बाद आपके सामने login करने के लिए आपको username password capture code दर्ज करना होता है जिसके बाद आप login button पर click कर दीजिए।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है यहां पर आपको employee colum में registration new IP के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
- इसके बाद आपके सामने registration /enroll new employee ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया होम पेज खुल जाता है यहां पर आपको IP already registration का ऑप्शन दिखाई देता है जहां पर अगर आप पहले से रजिस्टर्ड है तो आपको YES बटन पर क्लिक करना है और अगर नहीं है तो आपको NO बटन पर क्लिक करके आगे बढना है।
- इसके बाद आपके सामने employee registration form नंबर 1 ओपन हो जाता है यहां पर आपको अपनी सभी जरूरी डीटेल्स दर्ज करनी होती है।
- इसके बाद आपको declaration के सामने दिए गए checkbox option पर क्लिक करना है।
- और सबसे अंत में आपको submit button पर क्लिक करके इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण कर लेना है।
ESIC अस्पताल सूची कैसे चेक करें?(How to check ESIC hospital list?)
इस योजना के अंतर्गत अस्पताल सूची किस प्रकार से देखा जाए इसके लिए हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है –
- सबसे पहले आपको ESIC के आधिकारिक वेबसाइट https://esic.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक मैं आप पेज खुलेगा यहां पर मेनू बार में health service option पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको नीचे ESI hospitals ( run by ESI Corporation ) option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया होम पेज खुल जाता है यहां पर आपको हर राज्यों के नाम और उनमें ESIC चलाए जा रहे सभी हॉस्पिटल के नाम दिखाई देने लगेंगे।
जिसे आप आसानी से देख सकते हैं।
तो दोस्तों हमें आशा है कि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है और भी ऐसी जानकारी को पढ़ने के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं।