Facebook एक ऐसा App है जिसके नाम से हर कोई वाकिफ़ है। इसके माध्यम से हम देश के ही नहीं बल्कि विदेश के लोगो से भी जुड़ पाते हैं। Internet से चलने वाला यह एक ऐसा Online Social network app है जिसपर हर 100 में से 60 लोगो का account होता ही होता है। इसके द्वारा हम अपनी फ़ोटो, वीडियो, और thoughts को एक दूसरे से साँझा करते हैं। यह एक मार्केटिंग का भी अच्छा जरियां बनता है।
लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि जिस Facebook का उपयोग आप इतना करते हैं उसका मालिक कौन है? और यह कहाँ पर स्थित है? तो चलिए आज हम अपने इस लेख के माध्यम से उन सभी सवालों का जवाब देंगे।
Facebook का मालिक कौन है ?
फेसबुक (Facebook) के मालिक एक अमेरिकी Business man और Computer programmer मार्क जुकरबर्ग ने की थी। इनका जन्म 14 मई 1984 को न्यूयार्क के व्हाइट प्लेन्स में हुआ था। इन्होंने अपनी पढ़ाई हावर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की है। Facebook एक अमेरिकन सोशल नेटवर्क कंपनी है। जिसकी स्थापना मार्क जुकरबर्ग और उनके दोस्तों ने मिलकर की थी। मार्क ज़ुकरबर्ग ही Facebook के CEO भी हैं।
Facebook की स्थापना कब हुयी ? व फेसबुक का इतिहास
फेसबुक की स्थापना (Facebook Ka Malik) मार्क जुकरबर्ग और उनके दोस्त एडुआर्डो सेवरिन, एंड्रयू मैक्कलम, डस्टिन मोस्कोविट्ज़ और क्रिस ह्यूजेस द्वारा मिलकर की गई थी। फेसबुक की शुरुआत हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी।
Facebook को मार्क जुकरबर्ग ने 2004 में इसे लॉन्च किया था। लेकिन इससे पहले 2003 में शुरुआत में इसका नाम “Fasmash” नाम से एक वेबसाइट बनाई थी, जिसमें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से छात्रों की तस्वीरों को हैक करके जुकरबर्ग यहाँ अपलोड करते थे। लेकिन जब इस बात का पता यूनिवर्सिटी को चला तो उन्होंने इसे बैन कर दिया। “फेसमैश” विवाद के बाद, जुकरबर्ग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर “The Facebook” नामक Social networking app को 2004 में बनाया । यह एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म था। जिसके Users इसपर अपनी प्रोफाइल बना सकते थे, दूसरे Users से Online कनेक्ट हो सकते थे और संदेश साझा कर सकते थे।
शुरुआत में फेसबुक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी तक ही सीमित था। लेकिन धीरे-धीरे दूसरे विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में भी इसका विस्तार हुआ। बाद में 2005 में कंपनी का नाम “Facebook” रखा गया और डोमेन नाम facebook.com रजिस्टर किया गया।
फेसबुक की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी और 2006 में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ हो गई। फेसबुक ने अपने यूजर बेस को और भी बढ़ाया और 2012 तक दुनिया भर में 1 बिलियन सक्रिय यूजर्स तक पहुंच गए।
फेसबुक ने नए प्लेटफॉर्म पर नए फीचर और सेवाएं पेश कीं जैसे कि न्यूज फीड, ग्रुप, पेज, इवेंट, मैसेंजर, लाइव वीडियो, मार्केटप्लेस और बहुत कुछ। और साथ ही कंपनी ने कई कंपनियों का अधिग्रहण भी किया जैसे कि इंस्टाग्राम (2012), व्हाट्सएप (2014) इत्यादि।
लेकिन फेसबुक को गोपनीयता और डेटा सुरक्षा से जुड़े कुछ विवादों का सामना भी करना पड़ा। 2018 में कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के दौरान फेसबुक की डेटा प्राइवेसी पॉलिसी पर सवाल उठने लगे और कंपनी ने पॉलिसी और प्रैक्टिस को सुधारा।
आज फेसबुक एक वैश्विक सोशल नेटवर्किंग दिग्गज है, जिसके अरबों उपयोगकर्ता दुनिया में हैं। यह लोगों को कनेक्ट करने का महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। और आज यह एक बहुत बड़ी टेक कंपनी है, जिसका प्रभाव सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक स्तर पर भी है।
Facebook से होने वाली कमाई
2022 में Facebook की नेटवर्थ 118.115 Million Dollar थी जो कि 2023 में बढ़कर लगभग 728 Billion Dollar हो गयी है। दोस्तों आपको बता दें कि Facebook की एक दिन की कमाई ही लगभग 3.50 लाख डॉलर है।
Facebook के Users संख्या
साल 2004 में जब Facebook आया था तब से साल के अंत आने तक Facebook से तकरीबन 1 Million Users जुड़ चुके थे। जो कि अब 2023 में लगभग 2.98 Billion हो गयी जिसमे कि भारत में ही इसके लगभग 12 करोड़ यूज़र्स हैं जो की अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा हैं।
फेसबुक का मुख्यालय कहाँ हैं ?
क्योंकि मार्क ज़ुकरबर्ग एक अमेरिकी नागरिक हैं तो Facebook का आविष्कार भी इन्होंने अपने अमेरिकी दोस्तों संग मिलकर अमेरिका में ही किया था। Facebook का हेडक्वार्टर USA के Menlo Park California में लगभग 250 Acre में फैला हुआ है। जहाँ 30 से ज्यादा बिल्डिंग्स में इनका काम फैला है।
Facebook एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म होने के साथ ही साथ फेसबुक मैसेंजर, फेसबुक पोर्टल जैसी आदि सुविधाएं भी प्रदान करता है।
तो दोस्तों हमें आशा है कि आपको फेसबुक के मालिक व Facebook से सम्बंधित वे सभी जानकारियां मिली होंगी जिसे आप पढ़ना चाहते थे। ऐसी ही और खबरों को पढ़ने के लिए आप हमारे दूसरे लेखो को भी पढ़ सकते हैं।