कैसे शुरू करे ड्राई फ्रूट पैकिंग का व्यापार? Dry fruit Packing Business in Hindi

दीपावली हो या कोई स्पेशल फंक्शन लोग मिठाईयां तो देंगे ही देंगे लेकिन आजकल मिठाइयों में होने वाली मिलावट व उनके सड़ने के डर से ज्यादातर लोग ड्राई फ्रूट देना पसंद कर रहे हैं। और इसलिए dry fruits के व्यवसाय में आज उन्नति देखने को मिल रही है। और इसी के साथ-साथ ड्राई फ्रूट पैकिंग व्यवसाय में भी काफी उन्नति देखने को मिली है। जिससे कि काफी कम इन्वेस्ट पर अच्छी खासी कमाई करने का मौका आपको मिल सकता है। आज हम आपको अपने इस लेख  में बताएंगे कि ड्राई फ्रूट पैकिंग में व्यवसाय के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ सकती है।

ड्राई फ्रूट (Dry fruits) पैकिंग व्यवसाय के लिए स्टॉफ मेंबर कि आवश्यकता

अगर आप यह व्यवसाय छोटे पैमाने पर करना चाहते हैं तो आप यह कार्य अपने परिवार जनों के साथ भी शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इस व्यवसाय में न ही किसी योग्यता की जरूरत होती है और ना ही अधिक अनुभव की।लेकिन यदि आप यह व्यवसाय एक बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तब आपको स्टाफ मेंबर्स की जरूरत पड़ेगी। जिसका चयन आपको काफी सोच समझ कर करना चाहिए।स्टाफ मेंबर मेहनती हों,समझदार हों और भी बहुत सी चीजें।

Dry fruits packing करने का तरीका

ड्राई फ्रूट पैकिंग में वजन के हिसाब से डिब्बों की जरूरत पड़ती है। अलग-अलग वजन के लिए अलग-अलग तरह के डिब्बे होनी चाहिए। और इनकी पैकिंग इस हिसाब से होनी चाहिए की डिब्बे के अंदर बिल्कुल भी नमी ना पहुंच पाए वरना ड्राई फ्रूट खराब हो सकते हैं।

ड्राई फ्रूट पैकिंग बिजनेस में लागत

अगर आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर करते हैं तो आपको कम से कम  1 से डेढ़ लाख रुपए तक की जरूरत पड़ती है। और अगर यह काम आप बड़े पैमाने पर शुरू करते हैं तो कम से कम 5 से ₹7 लाख़ रूपये तक की आपको जरूरत पड़ सकती है। क्योंकि इन सभी खर्चों में उस दुकान व कारखाने का भाड़ा,कर्मचारियों की सैलरी व डिब्बों की खरीदारी , उनके सजावट के सामान और बहुत से ऐसे खर्चे हैं जिन पर आपको खर्च करना पड़ सकता है।

इस व्यवसाय में जोखिम की संभावना-

इसकी मांग होने के बावजूद भी अभी भी हमारे देश में इस व्यवसाय को अधिक प्रोत्साहन नहीं मिला है। जिस कारण इसमें कुछ जोखिम की संभावना हो सकती है। इसीलिए आप चाहे तो इस व्यवसाय को पहले छोटे स्तर से शुरू करिए और जब लगे कि हां बिजनेस अच्छा चल रहा है तब आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर  शुरू कर सकते हैं।

ड्राई फ्रूट पैकिंग व्यवस्था से मुनाफा

इस व्यवसाय में आपको हर डिब्बे पर पैकिंग के हिसाब से पैसे मिलते हैं।मतलब यह कि अगर आप ने लगभग 100 डिब्बों की पैकिंग की तो आपको 30 से ₹35 तक मिल सकते हैं।इस हिसाब से आप छोटे पैमाने पर आराम से इस व्यवसाय में 15 से ₹20,000 कमा सकते हैं।

आशा है कि हमारे द्वारा इस लेख में बताई गई जानकारी आपके जरूर काम में आएगी। दोस्तों ड्राई फ्रूट पैकिंग व्यवस्था भले ही कम इन्वेस्ट में शुरू होती है लेकिन समय के साथ या आपको सफलता की ऊंचाई तक पहुंचा देगी।बस आपको अपने इस काम में फोकस करने की जरूरत है और साथ ही मेहनत भी।

ये भी पढे: भारत मे वैनिला की खेती कैसे करें? जानिये पुरी जानकारी

Leave a Reply