आज के समय में कुछ ऐसे भी काम होंगे जो अपने घर से ही शुरु करके लाखों रुपए कमा सकते हैं बस आप में वह हुनर होना चाहिए जिसकी बदौलत आप वो काम शुरू कर सके| कुछ काम ऐसे होते हैं कि इन्हें पुरुष हो या स्त्री कोई भी कर सकता है और कहीं से भी कर सकता है| तो आज हम इस ब्लॉग मे आपको इनमे से ही कुछ बिजनेस (Best Small Business) के बारे में बताने जा रहे हैं| इसलिये अंत तक इस ब्लॉग को पढिये|
होम कैंटीन (Home Canteen)
जिस तरह से जनसँख्या बढ़ रही है उसी तरह काम भी बढ़ रहा है और उसी अनुपात में Offices भी बढ़ रहे हैं|
Office Staff को समय नहीं मिलता कि वो Lunch करने अपने घर या होटल जा सकें| आप एक Home Canteen खोल कर उनके लिए उनके Office तक खाना पहुंचा सकते हैं|
इसमे Customer खोजने के जरुरत नहीं होती, क्योकि वह पहले से ही मौजूद होते है| आपको सिर्फ जहाँ ऑफिसेस और कॉलेजेस है उसके आसपास आपके होम कैंटीन की प्रचार करना है| होम कैंटीन का काम आप अपने घर से ही कर सकते हैं और इसमें आमदनी भी काफी अधिक है|
कपड़े सिलना (Cloth Stitching)
सिलाई का काम शुरू करने के लिए आपके पास सिलाई मशीन होना जरूरी है और एक प्रॉपर जगह जहां पर आप अपना काम शुरू कर सकें| काम शुरू करने के लिए आपके पास किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती| बस आपको सिलाई का काम आना चाहिए| अगर आप अपने इस काम में माहीर हैं तो आपके लिए आपके ग्राहक आप का प्रचार करेंगे| इस काम में आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है बस एक बार के खर्च के बाद आपको सिर्फ अपनी मेहनत देनी पड़ती है इसके बाद केवल मुनाफा ही मुनाफा होता है|
यूट्यूब वीडियो बनाना (YouTube Video Creating)
आप अगर किसी काम में माहिर है तो आप अपनी उस कला का प्रदर्शन वीडियो बनाकर के अपने यूट्यूब चैनल बनाकर पर अपलोड कर सकते हैं| जिससे जितने लोगों को वह वीडियो पसंद आएगा तो वे आपको सब्सक्राइब करेंगे और आपके व्यू बढ़ते जाएंगे| और इस काम में केवल आप ही कला की जरूरत पड़ती है| खर्च बहुत ही कम होता है| और अगर एक बार आपका चैनल चल गया तो आपको अच्छी खासी इनकम जनरेट होने लगेगी|
साबुन बनाने का बिजनेस (Soap Making Business)
यह काम वैसे तो पहले बड़ी-बड़ी कंपनियों में होता था| लेकिन अब इस नए समय में लोगों की जरूरतों के साथ बिजनेस के क्षेत्र भी बढ़ गया हैं| जहां घर बैठे काम करके रुपए कमाते हैं जिनमे से एक है साबुन बनाने का बिजनेस| साबुन बेस ऑनलाइन खरीद कर जिस भी मैंटेरियल का हमें साबुन बनाना है उसका उपयोग करके घर बैठे साबुन बनाकर के मार्केट में अच्छे भाव में बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|
बच्चों को संभालने का बिजनेस (Babysitting Business) Best Small Business in India
बेबीसिटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमें हमें वर्किंग महिलाओं के बच्चों की देखभाल करनी होती है| ये बिजनेस हम अपने घर से ही कर सकते हैं जिसके लिए अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते है| इसके लिये आपको उन बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल करनी होगी| एक बार उन बच्चों के माँ-बाप का आप पर भरोसा हो जायेगा तो वो अपने आप आपके बिजनेस का मार्केटिंग करना शुरू कर देंगे| अगर आप चाहें तो आप भी काम शुरू करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं|
ब्युटी पार्लर (Home Beauty Parlour)
आज के समय में ब्यूटी पार्लर का बहुत स्कोप है| ये एक ऐसा काम है जो हम घर से बाहर से हर जगह से कर सकते हैं| इसके लिए हमें ब्यूटीशियन का अनुभव होना बहुत जरूरी है क्योंकि आपकी एक गलती आपके लिए काफी भारी हो सकती है| इस काम को करने के लिए हमें थोड़ा खर्च करना पड़ता है लेकिन इसमें मुनाफा बहुत अधिक है| इस काम का प्रचार आपको थोड़ा बहुत करना पड़ेगा बाकी तो आप अगर अच्छा काम करेंगे तो आपके ग्राहक इसका प्रचार कर देंगे|
होम ट्युशन (Home Tuition)
अगर आप पढ़ी-लिखी महिला है लेकिन किसी कारण से अब घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं| तो आप घर बैठे ही होम ट्यूशन खोलकर बच्चों को पढ़ा सकती हैं| इसमें केवल आपको एक शांति वाली जगह की जरूरत पड़ेगी| बाकी खर्च ना के बराबर होता है और मुनाफा काफी अच्छा होता है|
अचार पापड़ बिजनेस (Achar Papad Business)
अचार पापड़ का बिजनेस एक एसा बिजनेस है जिसे पढ़ी लिखी औरत हो या अनपढ़ हर कोई हर काम कर सकता है| इसके लिए आपको कुछ औरतों की साथ ही जरूरत पड़ती है और थोड़े से प्रचार कि जिससे कि आपके बिजनेस ज्यादा लोग जान सके हर एक बार अगर घर हर घर में आपने जगह बना ली आपका अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है|
हस्तशिल्प व्यापार (Handicraft Business)
ऐसा कार्य है जिसमें हम अनुपयोगी चीजों का भी उपयोग करके अच्छी से अच्छी चीजें बनाकर बाजार में बेच सकती हैं| इसके लिए आपको किसी डिग्री या कोर्स की जरूरत नहीं है बल्कि आप में एक अच्छा गुण होना चाहिए| जैसे जूट से पर्स , चटाई और भी बहुत सी चीजे बनाना व उनसे पैसे कमाना|
दोस्तों हमने आर्टिकल में आपको 7 से भी अधिक घर से शुरू करने वाले बिजनेस के बारे में बताया है जिसे शुरू करके आप घर बैठे ही महीने में हजारों रुपए का मुनाफा कमा सकती हैं| और यह काम करने के लिए आपको किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको आपकी कला और मेहनत के बल पर यह काम शुरू करना है|