ओला कैब बिज़नस क्या है? (What is OLA Cab Business?)
भारत में ऐसी बहुत सी कैब कंपनियां हैं जिनका उपयोग करके हम कहीं भी आने-जाने के लिए मदद ले पाते हैं। इनकी बुकिंग हम ऑनलाइन अपने मोबाइल द्वारा भी कर सकते हैं। और इन्हीं कैप कंपनियों में से इस समय सबसे प्रसिद्ध है ओला कैब कंपनी। जो कि एक भारतीय ऑनलाइन परिवहन नेटवर्क की कंपनी है। इसे ANI Technology Private Limited द्वारा मैनेज किया जाता है। ओला कंपनी का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है लेकिन इसकी शाखाएं पूरे भारत में मौजूद है। इसके रीजनल ऑफिस भारत के सभी शहरों में मौजूद है जहां से वे इसे संचालित करते हैं। वर्तमान समय में ओला भारत में लगभग 103 शहरों में काम कर रही है और इन सभी शहरों में इसकी ऑफिस मौजूद है।
ओला कैब की अच्छी सर्विस को देखते हुए काफी लोग इससे आकर्षित हुए हैं। जिससे कि सभी अपने शहरों में वाहन परिवहन के रूप में उपयोग कर रहे हैं। अगर आप भी ओला बिजनेस करना चाहते हैं तो हमारे लेख के मुख्य चरणों का पालन करके आप उसे शुरू कर सकते हैं।
ओला कैब बिज़नस प्लान (OLA Cab Business Plan)
यह ओला कैब बिजनेस प्लान शुरू करने में सबसे पहले आपको ड्राइवर चुनने की आवश्यकता होती है जो कि तीन प्रकार से हो सकते हैं।
ओला कैब चलाने के लिए ड्राइवर-
1-अपनी कार खुद ड्राइव करें- यदि आप अच्छा ड्राइविंग करते हैं तो अपनी कार को ओला जैसे परिवहन नेटवर्किंग कंपनी से जोड़कर खुद ड्राइविंग का काम करके इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
2-खुद की कार में ड्राइवर रखें- अगर आप पहले से ही किसी बिजनेस में व्यस्त हैं और अपनी गाड़ियों को किसी दूसरे परिवहन नेटवर्क कंपनी से जोड़ना चाहते हैं इसके लिए आप कोई दूसरा ड्राइवर रख कर के अपना यह काम शुरू कर सकते हैं।
3- पार्टनर के साथ ड्राइवर रखें- अगर आपके पास खुद की कार नहीं है लेकिन आप इस बिजनेस में आना चाहते हैं तो आप भाड़े पर कार लेकर उसे ड्राइव करके पैसे कमा सकते हैं।
ओला कैब बिज़नस रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज (Document Of OLA Business Registration)
ओला कैब रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिसे की तीन श्रेणियों में रखा गया है-
ड्राइवर के लाइसेंस के लिए- अगर आप अपनी कार ओला के साथ रजिस्टर करके उसे किसी दूसरे ड्राइवर को देते हैं तो उसके लिए उस ओला ड्राइवर का कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस, उसका पहचान प्रमाण पत्र, और साथ ही साथ उसका स्थाई वर्तमान पता देना आवश्यक होता है।
कार मालिक के लिए लाइसेंस- अगर आप इस व्यवसाय को अपनी कार की साथ शुरू करने वाले हैं तो इसके लिए आपको अपने पैन कार्ड एवं आधार कार्ड, आपका बैंक अकाउंट तथा उसके पास बुक का स्टेटमेंट, आप का स्थाई पता और प्रमाण पत्र इत्यादि की आवश्यकता होगी।
कार सम्बंधित दस्तावेज़- ओला के लिए रजिस्ट्रेशन लेते समय आपको अपने कार्य से संबंधित सभी दस्तावेज दिखाने होंगे जैसे में आपके कार की RC कॉपी परमिट एवं कार का बीमा प्रदूषण प्रमाण पत्र और आपकी गाड़ी का फिट होने का प्रमाण पत्र तथा एक फोटो कॉपी इत्यादि।
ओला कैब के साथ अपनी कार कैसे अटैच करें- ओला कैब को अपने कार्ड से अटैच करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम का उपयोग कर सकते हैं जिसे हमने अपने इस लेख में बताया है-
ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन (Offline Registration)
- ऑफलाइन माध्यम से आपको ओला कैब बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले अपनी कार को ओला से अटैच करना होगा| इसके लिए आप सबसे पहले अपने सभी दस्तावेजों एवं अपनी कार को अपने पास के किसी ओला कैब के रीजनल ऑफिस में लेकर जाएं।
- वहां एक आपको आवेदन फार्म मिलेगा जिसे Fill up करके उस में मांगे गए दस्तावेजों की 2 कॉपी के साथ संलग्न करके कार्यालय में जमा कर दें।
- जिसके बाद कैब कार्यालय के स्टाफ द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की अच्छे से जांच की जाएगी तथा आपकी कार की भी स्थिति को जांचा जाएगा कि वह कार्य करने की स्थिति में है या नहीं है।
- सब कुछ वेरीफाई हो जाने के बाद ओला के स्टाफ द्वारा आपको एक ऐप दिया जाएगा तथा उससे संबंधित सभी दिशानिर्देशों के बारे में आपको अच्छे से बताया जाएगा इसके साथ ही साथ आपको पूरी ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप उनके साथ व्यापार के कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर पाएंगे।
- इस व्यापार में आपके पास एक चालू बैंक खाता होना आवश्यक होता है।
- कांटेक्ट को साइन हो जाने के बाद ओला कंपनी आपको एक डिवाइस देगी जिसमें आप अपने ग्राहकों की बुकिंग प्राप्त कर पाएंगे। यह डिवाइस एक स्मार्टफोन होती है जो कि केवल ओला सर्विस के लिए ही रखी जाती है।
यह सभी प्रक्रिया पूरी करके आप ऑफलाइन तरीके से ओला बिजनेस द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन (Offline Registration)
- घर बैठे ओला कंपनी से जुड़ने के लिए आप इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए|
- इस वेबसाइट में आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा जिसे आप को भरना होगा तथा आप से संबंधित सभी वे जानकारियां जो उसमें पूछी गई होगी उसे भरकर सबमिट करना होगा।
- जब आपका फार्म सबमिट हो जाता है उसके बाद ओला कंपनी द्वारा आपको एक अपडेट मिलती है जिसमें आपको आपकी कार एवं दस्तावेज लेकर उस कार्यालय में जाने की एक तारीख दी जाती है।
- उस दिन दी हुई तारीख को उनके ऑफिस में जाकर आप अपने सभी दस्तावेज और कार को वेरीफाई करवाते हैं जिसके बाद की जानकारी हमने आपको अपने ऑफलाइन प्रक्रिया में दी है।
इस तरह से आप इन दोनों ही माध्यमों से अपने फार्म और जरूरी कागजात तथा गाड़ी से संबंधित कागजों को अटैच करके फार्म भर के ओला कैब कंपनी से रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना व्यवसाय शुरू कर पाते हैं।
ओला कैब के लिए कार को चुनें (Choose Car For OLA Business)
ओला कैब व्यवसाय शुरू करने के लिए आप कार की अलग-अलग श्रेणियों के आधार पर भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और उसे इसमें अटैच करके बिजनेस कर सकते हैं जिनमें के कुछ मुख्य श्रेणियों के बारे में हमने बताया है।
ओला सेडान- ओला कंपनी के किस श्रेणी के अंतर्गत स्विफ्ट डिजायर, मारुति स्विफ्ट डिजायर आदि कार कार्य लेते हैं तो वे सभी कारें सेडान श्रेणी में आ जाती है।
ओला मिनी या माइक्रो- इस श्रेणी के अंतर्गत आपके पास इंडिका, मारुति सुजुकी रिट्ज, वैगन आर, सिलेरियो, विस्ता, वाइब, माइक्रा जैसी कारें है तो यह सभी कार मिनी या माइक्रो कार की श्रेणी में आती है।
ओला प्राइम- इन सभी के अलावा ओला प्राइम श्रेणी में टोयोटा, इनोवा, महिंद्रा, एक्सयूवी, एर्टिगा आदि तरह की कारें शामिल होती है।
ओला कैब से होने वाली कमाई (Profit in OLA Cab Business)
ओला कैब business में आपकी कितनी कमाई होगी यह निर्भर करता है कि आपने दिन भर में कितनी बुकिंग कार राइड की है। क्योंकि एक बुकिंग राइड पूरा होने से आपको आप की कुल कमाई का लगभग 15% से 20% कमीशन मिलता है। लेकिन यह भी निर्भर करता है कि आपने यह बुकिंग किस कार से की है जिसे हमने नीचे बताया है-
अगर आपने ओला सेडान के किसी भी कार से यह बुकिंग की है जिसमे आपको 1 दिन में 5 से 15 बुकिंग करते हैं तो लगभग आपको 1700 से ₹9000 तक कमीशन दिया जाता है।
और अगर आपने ओला प्राइम श्रेणी के किसी भी कार्य से 5 से 15 बुकिंग की है तो आपको लगभग 1800 से ₹10000 तक की कमीशन दी जाती है।
इन सभी के बाद अगर आपने ओला माइक्रो या ओला मिनी श्रेणी के किसी भी कार से 1 दिन में 50 बुकिंग की है तो इससे आपको एक हफ्ते में लगभग ₹35000 तक की कमाई हो जाती है।
नोट- Commission मिलने वाली ओला कंपनियां कमीशन के बदले कुछ बोनस भी देती हैं। जिनमें अगर आपने पिक टाइम में जैसे कि सुबह 12:00 बजे से रात 2:00 बजे तक या फिर दोपहर 2:00 बजे से रात 12:00 बजे तक की बुकिंग ली है तो इसे आपको वे कंपनियां बोनस भी देती हैं।
इनके अलावा अगर आप किसी भी ग्राहक को एयरपोर्ट ड्राइव करते हैं तो या एयरपोर्ट से कोई बुकिंग लेते हैं तो आपको उसी से ₹800 तक का बोनस मिलता है।
ध्यान रहे कि यह कमीशन समय-समय पर बदलते रहते हैं या अलग-अलग कंपनी अपना अलग-अलग कमीशन रखती हैं।
ओला कैब बिज़नस से सम्बंधित मुख्य जानकारी (Important of OLA Cab Business)
- ओला कैब बिजनेस में ऐसी किसी भी प्रकार की सीमा नहीं होती है कि आप अपनी नई कार से ही है व्यवसाय शुरू कर सकते हैं या आप पुरानी कार से व्यवसाय शुरू कीजिए बस शर्त इतनी होती है कि आपकी कार अच्छी कंडीशन में होनी चाहिए।
- ओला कंपनी आपको एक मोबाइल फोन देती है और साथ ही साथ उसमें इंटरनेट कनेक्शन भी देती है इसके लिए कंपनी आपके बैंक अकाउंट में ₹50 का शुल्क और एक परसेंट टीडीएस चार्ज करती है।
- आप अपने ग्राहकों से पार्किंग चार्ज स्टेट टैक्स टोल टैक्स जैसे वे अतिरिक्त चार्जेस भी वसूल कर सकते हैं जोकि गाड़ी चलाते समय ट्रैवलिंग में आपको देना पड़ता है क्योंकि यह बिलिंग चार्ज में शामिल नहीं होता है।
- जब आप ओला कैब का व्यवसाय शुरू करने वाले होते हैं तब आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होती है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है और इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 3:00 से 3:30 घंटे का समय लगता है।
तो दोस्तों हमें आशा है कि ओला कैब व्यवसाय से संबंधित हुए सभी जानकारियां हमने आपको अपने इस लेख में दी है जिसे आप जानना चाहते थे ऐसी ही और ढेरों जानकारियां पढ़ने के लिए आप हमारे दूसरे लेखों को पढ़ सकते हैं और उनसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।