टॉप १०१+ बिज़नेस आइडियाज | The Best 101+ Business Ideas to Start in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल से एक नहीं दो नहीं बल्कि 101 टॉप बिजनेस आइडियाज (101+ Business Ideas) बताने वाले हैं जो कि आपकी जिंदगी में बहुत काम आएगा| इनका उपयोग करके आप सभी बहुत ही आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं| और वह भी बहुत ही कम खर्च में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं|

101+ Business Idea

हमारे द्वारा बताए गए 101 टॉप बिजनेस आईडियाज (101+ Business Ideas) मे से आप कुछ बिजनेस का चयन कीजिएगा जिसमें आपकी रुचि हो। क्योंकि इस काम में आपकी रूचि होगी या जिस काम में आप माहिर होंगे अगर उस काम को करेंगे तो आप हमेशा सक्सेस होंगे। और उस काम को करने के लिए आपका मन भी लगेगा। लेकिन अगर मुनाफे के पीछे भाग करके आपने कोई भी बिजनेस यूज़ कर लिया तो आपको वहां पर घाटे का मुंह देखना पड़ सकता है। 

दोस्तों business के भी बहुत प्रकार होते हैं जिनमे –

ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business Ideas)

ऑनलाइन Business में भी बहुत से प्रकार के Business हैं जैसे-

  • कंटेंट राइटर (Freelance Content Writing)
  • ब्लॉगिंग (Blogging)
  • एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
  • ड्रॉपशिप्पिंग (DropShipping)
  • एक यूट्यूबर बनें (Youtuber)
  • एक ई-कॉमर्स स्टोर शुरू करें (E-commerce website)
  • वेब डेवलपर (Web Developer)
  • ऑनलाइन ट्यूशन या टीचिंग (Online Tuition or Teaching)
  • ऑनलाइन बेकरी बिज़नेस (Bakery Business)
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)
  • मोबाईल ॲप बनाना (Develop Mobile App)
  • बुक रिव्यू बिजनेस (Book Review Business)
  • ग्राफिक डिजाइनर (Graphic Designer)
  • डोमेन रिसेलिंग (Domain Reselling)
  • ऑनलाइन फोटो या वीडियो को एडिटिंग (Online Photo-Video Editing)
  • पॉडकास्टिंग (Podcasting)
  • वॉइसओवर सर्विस (Voice Over Services)
  • क्रिप्टो करेंसी बिजनेस (Online Crypto Currency Business)
  • ऑनलाईन थॉट, स्लोगन, कोट्स लिखणा बिजनेस (Online Write Thoughts, Slogans, Quotes Business)
  • ऑनलाईन डाटा एन्ट्री बिजनेस (Online Data Entry Business Ideas in Hindi)
  • फोटोग्राफी (Photography)
  • टी-शर्ट प्रिंटिंग (T-Shirt printing)

और भी बहुत सारे ऑनलाइन बिजनेस है जिन्हें आप करके घर बैठे ढेरों पैसे कमा सकते हैं|

सदाबहार बिजनेस (Evergreen Business) 101+ Top Business Ideas in 2023

यह Business हर मौसम में रहते हैं उनकी लिस्ट हमने नीचे दी है|

  • मिठाई की दुकान (Sweet Shop)
  • सिलाई कढ़ाई बिजनेस (Tailoring Embroidery Business)
  • कंटेंट राइटिंग (Content Writing)
  • सोलर पैनल बिजनेस (Solar Panel Business)
  • किराने की दुकान (Grocery Store)
  • फूड कॉर्नर की दुकान (Food Corner Shop)
  • फलों की दुकान (Fruit Shop)
  • चाय की दुकान (Tea Shop)
  • हस्तशिल्प (Handicraft Business)
  • इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस (Event Management Business)
  • मेंस हेयर सैलून (Mens Hair Salon)
  • वाहन गैरेज (Vehicle Garage)
  • जानवरों के चारे की दुकान (Animal Feed Shop)
  • मेडिकल (Medical)
  • डांस क्लास (Dance Classes)
  • डीजे ऑपरेटिंग बिजनेस (DJ Operating Business)
  • ट्रांसलेशन सर्विस (Translation Service)
  • टूर गाइड बिजनेस (Tour Guide Business)
  • इलेक्ट्रिक बिजनेस (Electric Business)
  • कपड़े की दुकान (Cloth Store)
  • फर्नीचर की दुकान (Furniture Shop)
  • गिफ्ट की दुकान (Gift Shop)
  • खिलौनों की दुकान (Toys Shop)
  • कार शोरूम (Car Showroom)

बहुत से ऐसे बिजनेस है जिन्हें आप साल मे कभी भी कर सकते हो और कुछ लागत से शुरू करके पैसे कमा सकते हैं|

शिक्षा से संबंधित व्यवसाय (Education Related Business)

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि शिक्षा एक ऐसी चीज है जो हर किसी के लिए बहुत ही जरूरी है| और इसी एजुकेशन को पाने के लिए लोग दूर-दूर तक सफर करते हैं| तो आप चाहे तो शुरू में कुछ पैसे खर्च करके इस क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमा सकते हैं| इनमे से ही कुछ बिजनेस कि लिस्ट हमने नीचे दी है|

  • स्कूल खोलना (School Opening)
  • कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes)
  • योगा क्लासेस (Yoga Classes)
  • डांस क्लासेस (Dance Classes)
  • कंप्यूटर क्लासेस (Computer Classes)
  • किताब-कॉपी की दुकान (Stationary Shop)
  • प्रिंटिंग शॉप (Printing Shop)
  • कराटे क्लासेस (Karate Classes)
  • स्पोर्ट्स क्लासेस (Sports Classes)
  • स्कूल ड्रेस शॉप (School Dress Shop)

स्वास्थ्य से संबंधित बिजनेस (Healthcare Business)

दोस्तों आज के समय में स्वास्थ्य संबंधी व्यापार हर कहीं देखने को मिलता है| और लोगों को अपने स्वास्थ्य से बढ़कर और कुछ दिखता भी नहीं है इसी का फायदा उठाते हुए हम चाहे तो लोगों को भी फायदा देने के लिए कुछ ऐसा बिजनेस कर सकते हैं| जिससे हमारा भी मुनाफा हो और सामने वाले का भी मुनाफा हो| जिनमें के कुछ व्यवसाय विषय हैं आगे लिस्ट मे दिये गये है|

  • अस्पताल व्यवसाय (Hospital Business)
  • मेडिकल (Medical)
  • मेडिसिन फ्रेंचाइजी (Medicine Franchise)
  • होम्योपैथी शॉप (Homeopathy Shop)
  • आयुर्वेदिक दवाइयों की दुकान (Ayurvedic Medicine Store)
  • पतंजलि फ्रेंचाइजी (Patanjali Franchise)
  • जिम (Gym)
  • स्वास्थ्य प्रशिक्षक (Health Trainer)
  • पैथोलॉजी सेंटर (Pathology Center)
  • दवा की कंपनी (Medicine Company)
  • थेरेपी (Therapy)
  • डायलिसिस सेंटर (Dialysis Center)

खेती से संबंधित बिजनेस (Farming Related Business)

यह business समय समय पर काम आता है| इस बिजनेस मे मुनाफा भी ज्यादा होता है| 

  • खाद की दुकान (Fertilizer Shop)
  • बीज भंडार (Seed Store)
  • कीटनाशक की दुकान (Pesticide Store)
  • ट्रैक्टर एजेंसी (Tractor Agency)
  • किसानी का बिजनेस (Farming)

घरेलू बिजनेस (Domestic Business)

व्यापार में कुछ विशेष कार्य है जिन्हें हम अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं जिनमें की-

  • मुर्गी पालन (Poultry)
  • डेयरी फ़ार्म्स (Dairy Farms)
  • टिफिन सर्विस (Tiffin Service)
  • सिलाई कढ़ाई बिजनेस (Tailoring Embroidery Business)
  • हस्तकला Handicraft Business
  • ब्यूटी सैलून (Beauty Parlour)
  • होम ट्यूशन (Home Tuition)
  • साबुन बनाना (Soap Making)
  • अचार-पापड़ बनाना (Pickle-Papad Making)
  • बेबी सिटिंग बिजनेस (Baby Sitting Business)
  • कीर्तन बिजनेस (Kirtan Business)
  • मोमबत्ती बनाना (Candle Making)
  • ब्यूटीशियन उत्पाद बनाना (Beautician Product Making)
  • फास्ट फूड व्यवसाय (Fast Food Business)
  • कैटरिंग का व्यवसाय (Catering Business)
  • चाय की दुकान (Tea Shop)
  • जनरल स्टोर (General Store)

Top Business

ये कुछ ऐसे बिजनेस है जो आप अपने घर से, बाहर से, हर तरह से कर सकते हैं |

  • मंच कविता पाठ से पैसे कमाना (Earn Money From Stage Poetry Recitation)
  • मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaking Business)
  • गाने का बिजनेस (Singing Business)
  • सर्कस बिजनेस (Circus Business)
  • महिलाओं के कपड़ों की दुकान (Women’s Clothing Store)
  • सुनार की दुकान (Goldsmith’s Shop)
  • गर्म कपड़ों की दुकान (Hot Clothing Store)
  • बच्चों के कपड़ों की दुकान (Children’s Clothing Store)
  • जूते की दुकान (Shoe Shop)
  • पानपट्टी की दुकान (Paanpatti Shop)
  • मूर्ति की दुकान (Sculpture Shop)
  • पेंटिंग व्यवसाय (Painting Business)
  • बिल्डर व्यवसाय (Builder Business)
  • भवन निर्माण सामग्री का व्यवसाय (Building Material Business)
  • फ्रूट ड्रिंक का बिजनेस (Fruits Drink Business)
  • स्नैक्स बिजनेस (Snacks Business)

हमने आपको इस आर्टिकल में 101 टॉप बिजनेस से भी अधिक आइडिया के बारे में बताया है| क्योंकि आज के समय में लोगों को अपने खर्च के आगे यह समझ में नहीं आता कि वह क्या करें क्या नहीं करें| और हर किसी के पास सरकारी नौकरी तो होती नहीं है| तो वह चाहे तो इनमें से जिस भी काम में उनका मन लगे वह करके पैसे कमा सकते हैं और अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं|

ये भी पढिये: The Best 13 Trending Business Ideas In Hindi

Leave a Reply