Upstox एक भारतीय फाइनेंशियल ऐप है (upstox kya hai) जिसके माध्यम से शेयर मार्केट से जुड़ी सभी जानकारियां शेयर मार्केट ट्रेडिंग करने की स्वतंत्रता तथा म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए प्लेटफार्म और साथ ही साथ में IPC की सुविधा एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाता है। इस ऐप में एक साथ इतनी सारी सुविधाएं मिलने की वजह से अपस्टॉक आज भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला फाइनेंशियल एप बन चुका है।upstox kya hai in hindi
सन 2006 में Upstox की शुरुआत हुई थी जिसे सन 2015 में जाकर अपनी सबसे बड़ी funding प्राप्त हुई थी। Upstox अपनी एक अलग पहचान लेकर लोगों के बीच में आ गया। Upstox का हेड क्वार्टर महाराष्ट्र में है।
Upstox से पैसे कैसे कमाए? | Upstox Se Paise Kaise Kamaye?
Upstox से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिसे हमने नीचे बताया है –
1.Upstox पर Trading करके पैसे कैसे कमाएं?
Upstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद और बेच सकते हैं। आप चाहे तो जब किसी कंपनी का शेयर कम हो तो एप्स टॉप माध्यम से उसे आप खरीद लीजिए और जब उसे कंपनी के शेर का दाम बढ़ जाए तो आप उसे भेज दीजिए इस प्रकार से आप Upstox पर ट्रेडिंग द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
2.Upstox app को Refer करके पैसे कैसे कमाएं?
Upstox App (upstox app kya hai) पर आप अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको My Account के option पर क्लिक करना है। जहाँ आपको Refer and Earn के option पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप इस लिंक को copy कर लीजिये। औऱ सोशल मिडिया पर paste कर दीजिये। अब यहाँ से जितने लोग डाउनलोड करेंगे इस app को आपको उतने पैसे मिलेंगे।
Upstox पर Account खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स-
Upstox पर डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जिसे हमने नीचे बताया है-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- बैंक डिटेल्स
- स्कैन सिग्नेचर
Upstox पर फ्री में Demat Account बनाने का तरीका –
Upstox में आपको अगर फ्री में डीमैट अकाउंट खोलना है तो सबसे पहले आपको इसके वेबसाइट या app पर जाना होगा।upstox app kya hai
- उसके बाद आपको क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है।
- उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आता है जिसे आपको दर्ज करके Enter करके sign up कर लेना है।
- इसके आगे आपको अपना Date of birth औऱ PAN card नंबर Enter करके Next के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको आपसे कुछ पर्सनल डिटेल पूछी हुई हूं कि जिससे आपको भरना होगा जैसे में marital status, trending experience, occupation इत्यादि भरना होगा।upstox se paise kaise kamaye in hindi
- इसके बाद आपको अपना बैंक डिटेल दर्ज करके साथ में सभी डॉक्यूमेंट को भी अपलोड कर देना है।
- इसके बाद वेरीफिकेशन होगा और इस तरह से आपका अकाउंट खुल जाएगा।
तो दोस्तों हमें आशा है कि आपको हमारे यहां पोस्ट समझ में आई है ऐसे ही और जानकारी आप पढ़ने के लिए आप हमारे दूसरे लेखक को पढ़ सकते हैं।
ये भी पढे: करंट अकाउंट किसे कहते है? करंट अकाउंट के फायदे और नुकसान