
करंट अकाउंट किसे कहते है? | What is Current Account?
करंट अकाउंट को हिंदी में चालू खाता के नाम से जाना जाता है। आज के समय में लगभग हर बैंक मे करंट खाता खोलने की सुविधा हो चुकी है। और करंट अकाउंट विशेषकर वही कारोबारी खुलवाते है जिनकी कंपनी एक दिन मे लगभग 1000 बार से भी अधिक की लेन देन करती है। इसीलिए अक्सर करंट अकाउंट छोटे बडे उद्योगपती या बिजनेसमैन लोग ही खुलवाते हैं।
करंट अकाउंट में सेविंग अकाउंट की तरह किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं मिलता है। और इस अकाउंट को मैनेज करने के लिए अकाउंट धारक द्वारा कुछ निश्चित राशि बैंक अकाउंट में होना आवश्यक होता है। करंट अकाउंट खुलवाने के बाद करंट अकाउंट धारक को चेक बुक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं मिलती है।
करंट अकाउंट के कितने प्रकार हैं? | Types of Current Account
करंट अकाउंट के मुख्यता चार प्रकार होते है-
प्रीमियम चालू खाता (Premium Current Account) – प्रीमियम चालू खाता खुलवाने के लिए बैंक धारक को बैंक की ओर से कई प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती है। प्रीमियम चालू खाता वे लोग खुलवाते हैं जिन्हें उच्च स्तर के हर रोज ट्रांजैक्शन करने पड़ते हैं।
मानक चालू खाता (Standard Current Account)- मानक चालू खाता उसे कहते हैं जिसमें न्यूनतम राशि बनाए रखने की आवश्यकता होती है। इसके अंतर्गत बैंक धारक को नेट बैंकिंग, चेक बुक, डेबिट कार्ड जैसी ट्रांजैक्शन सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
पैकेज्ड चालू खाता (Packaged Current Account)- पैकेज्ड चालू खाता के अंतर्गत आपको न्यूनतम राशि बनाए रखने के साथ ही साथ बैंकिंग सर्विस के बैंक धारक हो यात्रा बीमा, दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।
विदेशी मुद्रा खाता (Foreign Currency Account)- विदेशी मुद्रा खाता वे लोग खुल जाते हैं जिन्हें विदेशों के करेंसी को लेनदेन करने की आवश्यकता होती है। आसान शब्दों में बताया जाए तो जो लोग विदेशी करेंसी को हर दिन लेन-देन में उपयोग करते हैं उनके लिए यह खाता है।
करंट अकाउंट के लाभ|फायदे | Benefits of Current Account
- करंट अकाउंट के अंतर्गत लेनदेन की सुविधाएं होती है।
- व्यापारिक गतिविधियों के लिए यह अकाउंट सबसे सुरक्षित होता है और सबसे सुविधाजनक भी।
- वित्तीय संचय (financial savings) के लिए करंट अकाउंट सबसे बेहतरीन विकल्प होता है।
करंट अकाउंट की हानियाँ| नुकसान | Disadvantages of Current Account
- करंट अकाउंट होने पर आपके अकाउंट में किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं मिलता है।
- करंट अकाउंट ओपन करवाने की वजह से आपको अपनी हर सुविधाओं पर बैंक को पैसे भी देने पड़ते हैं।
- इसे केवल उच्च स्तर के ट्रांजैक्शन करने वाले लोग ही अधिकतर खुलवा सकते हैं।
- इस योजना के तहत धोखाधड़ी की भी बहुत सम्भावनाएँ होती हैं।
करंट अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज | Documents for Current Account Opening
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- निवेश का प्रमाण पत्र
- बैंक खाता खोलने के लिए एक चेक
- फर्म , कंपनी या फिर HUF का पता
- सभी इन्वेस्टर्स का आईडी और एड्रेस प्रूफ
करंट अकाउंट कैसे खुलवाएं | How to Open Current Account?
अगर कोई भी बिजनेसमैन अपना करंट अकाउंट खुलवाना चाहता है तो उसके लिए उसे सभी डाक्यूमेंट्स के एक-एक जेरॉक्स कापी और ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ बैंक जाकर अपना करंट अकाउंट बैंक अधिकारी से खुलवा सकता है। लेकिन यह तभी खुल सकता है जब आपका डॉक्यूमेंट अप्रूअल हो जाए डॉक्यूमेंट अप्रूअल नहीं होने तक आपका बैंक अकाउंट नहीं खुल सकता है।
हमें आशा है कि आपको हमारे इस लेख की सभी जानकारियां समझ में आई है। ऐसी ही और जानकारी को पढ़ने के लिए आप हमारे दूसरे लेखों को पढ़ सकते हैं
