दोस्तों आज के समय में हर कोई अपने भविष्य के लिए बेहद चिंतित होता है इसीलिए 10th पास करने के बाद हर स्टूडेंट अपने फ्यूचर के बारे में सोचना शुरु करता है। कोई स्टूडेंट इंटर के बाद में भी आईटीआई कोर्स में एडमिशन लेकर यह कोर्स कंप्लीट करते हैं इसके बाद में सोचते हैं कि आखिर इसके बाद हम आगे क्या करें? तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में यही बताने वाले हैं कि आप आईटीआई के बाद क्या करें? ITI ke baad kya Kare?
आईटीआई फुल फॉर्म | ITI Full Form in Hindi
आईटीआई के बाद के विकल्पों के बारे में जानने से पहले, आइए आईटीआई कोर्स के बारे में थोड़ी बात करते हैं। आईटीआई का पूरा नाम Industrial Training Institute है (आईटीआई का फुल फॉर्म hindi me)। इस संस्थान के माध्यम से students engineering or non-engineering कोर्स कर सकते हैं। आईटीआई आम तौर पर 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है।
ITI में कोनसे subject होते है (ITI subject list in hindi)-
ITI में 50 से भी ज्यादा courses हैं, और अलग-अलग courses में अलग-अलग subjects पढ़ाए जाते हैं। आप electrician, fitter, Moulder में से जो भी course चुनेंगे, आपको उसी के विषय पढ़ने होंगे, और थ्योरी के साथ-साथ आपको प्रैक्टिकल भी करना होता है।
- Electrician
- Moulder
- Turner
- Wireman
- Plumber
- etc.
ये सभी ITI के सबसे popular course हैं, या इन्हें हीं ITI के trades भी कहा जाता है। विषयों की बात करें तो पढ़ना आपको science और maths आदि ही होता है।
तो चलिये जानते है की यह courses करने के बाद आप क्या job कर सकते हो?
1.गवर्नमेंट जॉब कर सकते हैं | Government Job (ITI ke baad kya Kare?)
आईटीआई के बाद यदि आप चाहे तो गवर्नमेंट सेक्टर में निकलने वाले बहुत सारे जॉब्स में आप अप्लाई कर सकते हैं इसके बाद entrance exam एंड इंटरव्यू के बाद आपका सिलेक्शन होता है वहां आप अपनी किस्मत को आजमा सकते हैं या नौकरी कर सकते हैं। गवर्नमेंट सेक्टर में स्टील फैक्ट्री, रेलवे सेक्टर में, आर्मी सेक्टर में जैसी तमाम जगहों पर टेक्निकल योग्यताएं दूसरे क्वालिफिकेशन के साथ में जरूरत होती है तो यहां पर आप चाहे तो अप्लाई कर सकते हैं यह आपके लिए एक अच्छा फील्ड साबित हो सकता है।
2.प्राइवेट जॉब | Private Job
आईटीआई करने के बाद यदि आप चाहे तो किसी प्राइवेट फैक्ट्री में अच्छी खासी सैलरी पर जॉब कर सकते हैं। प्राइवेट सेक्टर में ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो समय-समय पर आईटीआई सेक्टर के लोगों को अपने यहां पर जॉब पर रखने के लिए वैकेंसी निकालती रहती है। तो आप चाहे तो यहां पर आवेदन कर सकते हैं।
3.बिजनेस शुरू करें | Start a Business (ITI ke baad kya Kare?)
अगर आप चाहे तो और आपके पास अच्छा खासा पैसा है तो आईटीआई के बाद आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जो टेक्निकल सेक्टर से रिलेटिव हो। क्योंकि यहां पर आपके लिए बहुत सारी आप अपने काम को फैला सकते हैं. और अपने अंदर में वर्कर्स को रखकर आसानी से काम करवा सकते हैं। खुद के बिजनेस में आपका सैलरी कोई फिक्स नहीं होता है कभी आपको घाटा होता है तो कभी आपको फायदा होता है।
4.वायरमैन | Wireman
ITI कंप्लीट करने के बाद आप चाहे तो वायरमैन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं यह बेहद ही इंटरेस्टिंग कम होता है लेकिन हार्ड वर्किंग होना इसके लिए बेहद ही जरूरी होता है। इस क्षेत्र में आप जैसे-जैसे पुराने होते जाएंगे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा और लोगों को आपके बारे में पता चला जाएगा उस हिसाब से आपको समय-समय पर काम मिलेगा और आप अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे।
5.इलेक्ट्रीशियन | Electrician
आप चाहे तो आईटीआई करने (ITI ke baad kya Kare?) के बाद इलेक्ट्रिशियन का जॉब भी कर सकते हैं या तो फिर इलेक्ट्रिशियन का दुकान खोल करके अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं। क्योंकि आपको भी पता है कि आज के समय में हर घर में कोई ना कोई मशीन होती है जो हमेशा बिगड़ी रहती है तो मशीन बना कर पैसा कमा है।
6.कंप्यूटर ऑपरेटर | Computer Operator
आईटीआई करने के बाद आप चाहे तो कंप्यूटर ऑपरेटर का जॉब भी कर सकते हैं आज के समय में हर जगह पर कंप्यूटर का भी काम किया जाता है तो आपके लिए यह जॉब भी एक अच्छा जॉब साबित हो सकता है।
7.डाटा एंट्री ऑपरेटर | Data Entry Operator
आईटीआई (ITI ke baad kya Kare?) करने के बाद आप चाहे तो डाटा एंट्री ऑपरेटर का जॉब भी कर सकते हैं। क्योंकि आज के समय में हर कोई डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम कर रहा है अगर आपने आईटीआई नहीं किया है फिर भी डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करना चाहते हैं तो आप इसका कोर्स करके इस काम को शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा किसी के अंडर में रहकर के भी कमा सकते हैं।
तो दोस्तों हमे आशा है कि आईटीआई करने के बाद आप क्या करें इस संबंध आपके सवालों का जवाब आपको मिल गया है ऐसे ही और जानकारी को पढ़ने के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं।
ये भी पढे: आरपीएफ क्या है और कैसे जॉईन करे? | RPF Kya Hai And RPF full form in Hindi