WhatsApp हमारे जीवन का एक अटूट हिस्सा बन चुका है| जिसके द्वारा हम बहुत ही आसानी से एक दूसरे को मैसेज करते हैं, वीडियोस भेजते हैं, फोटो भेजते हैं, डाक्यूमेंट्स भेजते हैं, तथा वीडियो कॉलिंग करते हैं।
आज के समय में व्हाट्सएप एक ऐसा नाम है जिससे कि बच्चा बच्चा वाकिफ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप कैसे बना और इसके जन्मदाता कौन है? तो चलिए आज हम अपने इस लेख में आपको व्हाट्सएप के मालिक (WhatsApp Ka Malik) और इसे बनाने वाले लोगों के बारे में बात करेंगे।
WhatsApp क्या है? और इसका आविष्कार कब हुआ?
WhatsApp एक Instant messaging app है। जिसके जरिए हम बहुत ही आसानी से एक दूसरे को वीडियो इमेज डॉक्यूमेंट फाइल्स इत्यादि चीजें बहुत ही आसानी से भेज पाते हैं। बहुत बार अगर आपको सामने से फोन करके बात करने की इच्छा नहीं होती है तो व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भी बात करके हम बहुत सारी जानकारियां प्राप्त कर पाते हैं। यह इंटरनेट से चलने वाली सुविधाओं में से सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला App है जिसके माध्यम से लोग एक दूसरे से वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग भी करते हैं।
व्हाट्सएप WhatsApp का आविष्कार जॉन कॉम (Jan Koum)और ब्रैन ऐक्टन (Brian Acton) ने सन् 2009 में किया था। और इसका Logo भी इन्हीं की दें है। इसका नाम इन्होंने अंग्रेजी के “What’s up” से Whatsapp रखा था|
WhatsApp बनाने से पहले यह दोनों Yahoo कंपनी में काम करते थे इसके बाद उन्होंने सन् 2007 में Yahoo कंपनी को छोड़कर फेसबुक में जाने का प्रयास किया लेकिन वहां उन्हें किसी भी प्रकार की नौकरी नहीं मिली। इसके बाद इन दोनों ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर 2.5 लाख डॉलर निवेश करके व्हाट्सएप कंपनी की शुरुआत की। इन दोनों को आने वाले समय को देखते हुए यह अंदाजा लग गया था कि लोगों को एक ऐसे ऐप की जरूरत पड़ेगी जिससे वह बेहद ही आसानी से एक दूसरे से चैट कर पाए तथा वीडियो, इमेजेस, डॉक्यूमेंट, वीडियो कॉलिंग भेज पाए और कर पाए इसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप बनाने का फैसला किया।
इसे बनाने के बाद इन्होंने शुरुआत में व्हाट्सएप पर कुछ fees लगाई और केवल अमेरिका में ही से लांच किया जिसके बाद इसके बढ़ते हुए यूजर को देखते हुए इसे फ्री कर दिया गया जिसके बाद देखते ही देखते यह पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो गया।
व्हाट्सएप का मालिक कौन है? (WhatsApp ka malik kaun hai?)
वर्तमान समय में WhatsApp के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग हैं। जो कि Facebook, Instagram के भी मालिक हैं। और अब इन तीनो कि पैरेंट कंपनी Meta Platform बन चुकी है।
दोस्तों WhatsApp के संस्थापक Brian Acton और Jan Koum ने 14 फरवरी 2014 को 19.3 Billion Dollar (लगभग 1.5 लाख करोड़ रूपये) में Mark Zuckerberg को WhatsApp बेच दिया। जिसके बाद मार्क ज़ुकेरबर्ग इसके मालिक बन गए।
और ये अधिग्रहण WhatsApp के लिए एक बड़ी जीत थी। क्योंकि जिस Facebook कंपनी में कभी ब्रैन और जॉन को जॉब नही दी थी वही कंपनी आज उनके द्वारा बनाये गए WhatsApp App को खरीद रही थी।
वर्तमान में कितने WhatsApp Users हैं?
वर्तमान समय में (2023) पूरी दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला मोबाइल Messenger app WhatsApp है। और इसके उपयोग करने वालों की संख्या 2.44 Billion से भी ज्यादा है। भारत में ही इसके लगभग 390 Million यूजर है।
WhatsApp का मुख्यालय कहां है?
WhatsApp का मुख्यालय माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया (Mountain View, California) में USA के America में स्थित है।
WhatsApp की बढ़ती माँग का कारण
व्हाट्सएप एक सबसे आसान मोबाइल मैसेजिंग एप्स है जिसके द्वारा एक सामान्य इन्सान भी बड़ी ही आसानी से बहुत सारी इसकी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर पाता है। इसके माध्यम से लोग एक दूसरे को फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट फाइल्स भेज लेते हैं। वीडियो कालिंग, वोइस कालिंग कर लेते हैं। जिससे इसकी मांग लोगो के बिच बढ़ती गयी और अपनी बढ़ती माँग को देखते हुए अब WhatsApp ने UPI पर आधारित पेमेंट सिस्टम सर्विस भी उपलब्ध कर दी है। जिसके माध्यम से लोगो को पैसे की लेन-देन में बहुत ही सुविधा मिल गयी।
दोस्तों हमें आशा है कि हमारे इस लेख द्वारा आपको व्हाट्सएप के मालिक और उसके संस्थापकों के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हुई होगी। ऐसे ही अन्य जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आप हमारे दूसरे लेखों को पढ़ सकते हैं तथा उनसे लाभान्वित हो सकते हैं।