एफिलिएट मार्केटिंग किसे कहते हैं?
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन मार्केटिंग का तरिका है जिसमें एक व्यक्ति या कंपनी, दूसरे व्यक्ति या कंपनियों के प्रोडक्ट्स का अपनी सोशल मीडिया के द्वारा प्रचार करके बेचते हैं जिससे कि हर सफल रेफरल पर वे कमीशन कमाते है। इसमे वे उस प्रोडक्ट को बेचने या प्रचार के लिए लिंक बनाकर अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट, Email ID, या अन्य डिजिटल चैनल पर डालता है ताकी वो दूसरे लोगों को एक product या सेवा के बारे में बताएं और उन्हें हमारे उत्पाद या सेवा को खरीदने के लिए प्रेरित करें।
एफिलिएट मार्केटिंग में एक एफिलिएट मार्केटर को यूनिक एफिलिएट लिंक प्रदान किया जाता है। जब कोई हमें उत्पाद या सेवा के माध्यम से लिंक देता है, तो जिससे की एफिलिएट को कमीशन मिलता है। कमीशन राशि आम तौर पर उत्पाद या सेवा के मूल्य या बिक्री प्रतिशत के हिसाब से तय होती है।
Affiliate Marketing में तीन प्रमुख भाग शामिल होती हैं-
विज्ञापनदाता (Advertiser)- ये वो व्यक्ति या कंपनी होती है जो अपना उत्पाद या सेवा को बढ़ावा देना चाहती है। वो एफिलिएट मार्केटर्स को कमीशन ऑफर करती है।
सहबद्ध विपणक (Affiliate Marketers) – ये आपकी कंपनी है जो विज्ञापनदाताओं के उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देती है। वो अपने चैनलों का इस्तमाल करके दर्शकों को विज्ञापनदाताओं के उत्पादों या सेवाओं के बारे में बताते हैं।
खरीदने वाला ग्राहक- ये व्यक्ति है जो संबद्ध विपणक के रेफरल लिंक के माध्यम से उत्पाद या सेवा को खरीदता है।
एफिलिएट उस प्रोडक्ट को बेचने के लिए तरह-तरह की स्थिति पैदा करता है। विज्ञापनदाताओं को अपने उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए additional visibility मिलती है, तथा एफिलिएट को कमीशन मिलता है, और उपभोक्ताओं को प्रासंगिक उत्पादों या सेवाओं के बारे में जानकारी मिलती है।
ये एक लोकप्रिय तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का।
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) से पैसे कैसे कमायें?-
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको हमने अपने इस लेख में बहुत सारे चरणों को बताए हैं जिनमें से-
सही नीच चुनें (Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?)
एफिलिएट मार्केटिंग किसी से एक प्रॉफिटेबल नीच चुनाव बहुत जरूरी होता है आपको interest और नॉलेज के हिसाब से एक सही जगह चुनने की आवश्यकता होती है जिसमें आप इंटरेस्ट लेती हों और जिस की डिमांड भी बहुत ज्यादा हो।
Affiliate program join करें
अपने द्वारा चुने गए जगह के लिए आपको रेप्यूटेड एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना चाहिए। कुछ पॉपुलर एफिलिएट नेटवर्क है जैसे Amazon Associate, ShareAsale, Commission junction इत्यादि। इनमें अपना नाम रजिस्टर करें और इनके terms और कंडीशन को समझे।
Product सेलेक्ट करें
एफिलिएट प्रोग्राम में उपलब्ध होने वाले प्रोडक्ट में वही प्रोडक्ट चुने जो उच्च गुणवत्ता वाले हो। इसमें कि आपको प्रोडक्ट की क्वालिटी, commission rate, ग्राहकों की समीक्षा इत्यादि पर ध्यान रखना होगा।
Audience Target रखें
अपने लक्षित दर्शकों को पहचाने और उनकी जरूरतों को समझें और उन्हें प्राथमिकता दें। अपने कांटेक्ट और प्रमोशन को उनके इंटरेस्ट के हिसाब से कस्टमाइज करें।
Content create करें
उच्च गुणवत्ता वाले content क्रिएट करें जैसे में ब्लॉग पोस्ट, वीडियोस, प्रोडक्ट रिव्यूज, कॉम्परिसन आर्टिकल इत्यादि बनाएं। ऑडियंस के लिए वैल्युएबल और इनफॉर्मेटिक कॉन्टेंट उपलब्ध करें जो उनकी परेशानियों को सॉल्व कर सके।
Product Promote करें
अपने अफिलिएन्ट लिंक के माध्यम से अपने कंटेंट को प्रमोट करें। Social Media platform जहाँ आप प्रोडक्ट्स को प्रोमोट कर सकते हैं जैसे में Facebook, Instagram, तथा email marketing भी कर सकते हैं , SEO, paid advertising, Blogs Content से भी प्रचार कर सकते हैं, इत्यादि का उपयोग करके अपने दर्शकों तक अपनी पहुँच बना सकते हैं।
लोगो का भरोसा जीतें
अपने दर्शकों व ग्राहकों का भरोसा जीते। ईमानदार और निष्पक्ष समीक्षाएं और रिकमेंडेशन प्रोवाइड करें। अपने दर्शकों तथा ग्राहकों के सवालों और समस्याओं में उनकी मदद करें।
लोगो के बिच अपनी Network बनाएं
लोगों के बीच अपनी नेटवर्क बनाएं जिससे कि आप जिस प्रोडक्ट से कमीशन कमाने वाले हैं उन प्रोडक्ट का प्रचार कर सके और उन्हें बेंच सके।
Focus करें और धैर्य रखें
कोई भी काम करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है आपका फोकस और अपना धैर्य बनाए रखना जिसके बाद ही आप किसी भी काम में सफल हो सकते हैं। हो सकता है कि आपको इस काम में थोड़ा समय लगे लेकिन आप सफल जरूर होंगे।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन साथ ही साथ ध्यान रखें कि हर एक affiliate मार्केटिंग का एक्सपीरियंस अलग अलग होता है इसीलिए आपको सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है सही जगह चुना और ऑडियंस के हिसाब से अपने प्रोडक्ट को चुनना।
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) से कमीशन
एफिलिएट मार्केटिंग से मिलने वाले कमीशन प्रोडक्ट और एफिलिएट प्रोग्राम के ऊपर डिपेंड करता है। जैसे अगर आप का प्रोडक्ट Amazon का है तो उस पर 10% से 15% तक कमीशन ही मिलता है। लेकिन अगर Commission Junction या Clickbank जैसे प्रोग्राम है यहां पर अधिकतम 50% से 90% तक कमीशन आपको मिल जाता है और कम से कम में आपको 40 से 50% कमीशन मिलता है।
Affiliate Product के प्रकार- एफिलिएट प्रोडक्ट दो प्रकार के होते हैं जिनमें-
1- एक होता है Low Ticket प्रोडक्ट ये ऐसे एफिलिएट प्रोडक्ट जिनमें प्राइस भी कम होती है और इनमें कमीशन भी कम मिलता है।
2- High Ticket यह ऐसे Affiliate प्रोडक्ट होते हैं जिनकी कीमत भी अधिक होती है और इसमें कमीशन भी ज्यादा मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से कमाये हुए पैसे कहाँ मिलते हैं?-
एफिलिएट द्वारा कमाए गए पैसों को आप Cheque या Wire Transfer या Paytm जैसे सुविधाओं द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।लेकिन इस बात का ध्यान दें कि affiliate प्रोग्राम में बहुत सारे ऐसे सेल्फ रिक्वायरमेंट होती है कि जब आप मैक्सिमम सेल कर पाते हैं तभी आप पैसे ले सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से कितने पैसे कमा सकते हैं?-
एफिलिएट मार्केटिंग से आपको कितने पैसे मिल सकते हैं यह कहना तो मुश्किल है लेकिन आप जैसे प्रोडक्ट बेचते हैं उसके कमीशन के ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं भारत में ऐसे बहुत सारे Affiliaters हैं जो घर बैठे ही लाखों रुपए कमाते हैं अपने इस मार्केटिंग स्ट्रेटजी द्वारा।
तो दोस्तों हमें आशा है कि आप को एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे पैसे कमाते हैं हमारे इस लेख द्वारा समझ में आया होगा तो आप भी अगर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पढ़कर लाभान्वित हो सकते हैं।