नमस्कार गृहणीयो, हमारे देश मे ऐसी बहोत सी औरते हैं, जो घर परिवार संभालती हैं। वो किसी ना किसी वजह से काम नही कर पती है। लेकीन उनके मन मे काम करने कि, अपने पैरों पर खड़े होने की इच्छा रहती है| लेकीन काम ऐसा होना चाहिये जो घर-परिवार संभालकर कर सके| इसीलिये आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से घर बैठे ही हर गृहणी को ऑनलाइन बिजनेस (Business Ideas for Women) के तरीके बताएंगे। जिससे कि आप अपने खाली समय में भी काम करके कुछ पैसे कमा सकती है।
नृत्य कक्षाएं (Dance Classes)
यदि आपको अच्छा Dance करना आता है, तो आप एक Dance Class खोल सकती है| आप एक Dance Teacher बनकर अच्छी Earning कर सकती हैं।
इसके लिए आप अपने घर में ही Class खोल सकती है, साथ ही इस Business में आपको अधिक Investment की आवश्यकता नहीं है|
इस बिज़नेस में यदि आप अपने एक Student से 500 से 800 रुपए भी लेते है, तो आप एक महीने में अच्छे पैसे कमा सकते है।
योगा क्लास (Yoga Class)
योगा क्लासेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे कोई भी महिला घर पर रहकर भी ऑनलाइन कर सकती हैं| आजकल हर कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहता है, इसके लिए वे डॉक्टर के पास जाने से अच्छा योगा करना पसंद करता है| योगा करने के लिए कोई भी बाहर जाने से अच्छा घर में ही क्लास लेना पसंद करता है। तो आप भी योगा क्लासेस चलाना चाहती हैं तो योगा का कोर्स करके घर बैठे ही लोगों को योगा दिखाकर काफी रुपए कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग (Content Writing)(Business Ideas for Women)
कंटेंट राइटिंग एक ऐसा बिजनेस है जो आप घर बैठे कर सकती हैं।इसके लिए आपका इस काम में इंट्रेस्ट होना काफी जरूरी है।क्योंकि बिना इंट्रेस्ट के कोई भी काम सही ढंग से नहीं किया जा सकता।इसके लिए आपको किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती बस आप की पकड़ अच्छी होनी जरूरी है। आपके पास लैपटॉप और मोबाइल होना चाहिए जिससे आप काम कर सके।और इनकी मदद से आप कंटेंट राइटिंग भी करके घर बैठे मुनाफा कमा सकती हैं।
ऑनलाइन रिटेल बिजनेस (Online Retail Business)
आप अगर किसी भी काम में बहुत ज्यादा माहिर है या कोई भी प्रोडक्ट बहुत अच्छा बनाती हैं ,तो आप चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन उस प्रोडक्ट को Sell करके पैसा कमा सकती हैं| इसके लिए आपको किसी ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा, जिसकी मदद से उस साइट पर आपके भी प्रोडक्ट शो होना शुरू हो जाएंगे,जिसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को घर बैठे ही बेच कर पैसा कमा सकती हैं।
ब्यूटीशियन यूट्यूबर (Online Beautician Youtuber)
अगर आप भी अच्छा मेकअप कर लेती हैं, अपनी हेयर स्टाइल बना लेती है या ब्यूटीशियन से संबंधित कोई भी काम बहुत अच्छा करती हैं तो, आप ऑनलाइन किसी सोशल मीडिया पर अपना चैनल बनाकर के वहां अपना ऑनलाइन ब्यूटीशियन चैनल चला सकती हैं। अगर लोगों को पसंद आया तो आपके चैनल को वे सब्सक्राइब करेंगे और आपको फॉलो करेंगे| और जब आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाएंगे तो आपको पैसे मिलने भी शुरू हो जाएंगे। और आपको आपके व्यू से भी पैसे मिलेंगे। पैसों के साथ ही साथ आप अपने इस बिजनेस से सोशल मीडिया पर फेमस हो सकते हैं।
ऑनलाइन फैशन बुटीक बिजनेस (Fashion Butik Business)
Online फैशन बुटीक एक ऐसा स्टोर होता है जहाँ आपको कपड़े, एक्सेसरीज, ज्वेलरी, हैंडबैग और बहुत से मेकअप के सामान घर बैठे मिल जाते हैं। अगर आप भी अपना फैशन बुटीक बिजनेस चलाना चाहती है तो सबसे अच्छा आपके लिए ऑनलाइन फैशन बुटीक बिजनेस होगा| बस आपके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स अच्छे खासे होने चाहिए| जिससे कि आपके प्रोडक्ट का प्रचार लोगों के बीच होगा| और जितना ही लोग आपको जानेंगे आपके सामानों को खरीदना पसंद करेंगे| जिससे आप के Followers के जरिए आपका यह बिजनेस भी चल पड़ेगा|
कुकिंग ट्रेनर (Online Cooking Trainer)(Business Ideas in India for Women)
अगर आपके द्वारा बनाए गए खाने का स्वाद लोगों के मुंह से नहीं उतरता तो आपको भी ऑनलाइन कुकिंग चैनल शुरू करना चाहिए| जिससे आप घर बैठे एक कुकिंग ट्रेनर के तौर पर अपनी नई नई पकवानों द्वारा लोगों के बीच फेमस हो सकते हैं| वैसे भी आज के समय में हर कोई नए-नए खाने का स्वाद लेना चाहता है तो वह आपके चैनल को इसलिए भी देखेंगे कि आपने किसी यूनिक तरीके से अपने खाने को बनाया है| और जब लोगों को आपका खाना पसंद आएगा तो वह आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करेंगे और आपको फॉलो भी करेंगे | जिससे आपको यूट्यूब द्वारा या सोशल मीडिया द्वारा पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे|
आप सभी चाहे तो इनमें से कोई भी अपना मन पसंदीदा काम शुरू करके घर बैठे पैसे कमा सकती है। लेकिन ध्यान रहे जो बिजनेस आपको पसंद हो वही करिएगा | क्योंकि भेडचाल में चलकर कोई भी सफल नहीं हो पाया है| जब तक आपकी आपके काम में रूचि नहीं होगी तब तक आप किसी भी काम में सफल नहीं हो सकते हैं|