दोस्तों हम आपको अपने इस आर्टिकल में जीरो इन्वेस्टिंग बिजनेस (Zero Investment Business in 2023) के बारे में बताएंगे, जहां आप बिना पैसे खर्च किए ही हजारों, लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं वह भी ऑनलाइन। इन कामों में केवल आपकी मेहनत और क्रिएटिव माइंड की जरूरत पड़ती है जिसके बलबूते आपको तरक्की मिलती है। तो चलिये देखते है कि वो झिरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस कोनकोनसे है|
ब्लॉगिंग ( Blogging)
Blogging एक ऐसा व्यवसाय है जिसे आप घर बैठे ही, चाहें तो कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास होने वाले सबसे ज्यादा जरूरी साधनो में Laptop या Computer और इंटरनेट होना है।
आप इस काम को तभी शुरू करें कि जब आपका मन इस काम में लगे। और आपका mind भी creative हो। जिससे आप तरह-तरह के ideas से अपने Blog को और बेहतर बना पायेंगे।
और इस Business में सबसे अच्छी बात यह है कि ये कम पूँजी में होने वालो कामो में से एक है। बस इसके लिए आपको अपनी मेहनत और कुछ घण्टे का समय देना होगा।
और साथ ही आपको कुछ अच्छे-अच्छे Topic भी ढूंढने होंगे जिन पर आप लिख सकें।
यूट्यूब का बिजनेस करें (To Make Youtube Videos)
Youtube एक ऐसा place है जहां शून्य निवेश पर आप ढेरो पैसे कमा सकते हैं, केवल अपने टैलेंट के बलबूते पर। जी हां दोस्तों कोरोना काल मे भी यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म था जिसमें लोगों को एक पहचान दिलाई और कोरोना जैसे मंदी में भी उन्हें कमाने का एक अवसर दिया।
इसके लिए आपके पास एक मोबाइल , लैपटॉप और इंटरनेट की आवश्यकता होती है। जिसके जरिए आप जिस भी चीज में माहिर हो उसकी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते रहिए। 1,2,3,4 वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते रहिए। ऐसी कोई न कोई वीडियो होगी आपकी जो ट्रेंड में आ जाएगी। जिससे आप लोगों की नजर में आएंगे और फेमस हो जाएंगे। जिससे आपके सब्सक्राइब और व्यू बढ़ते जाएंगे। और subscribers और views बढ़ने से आपको इनकम भी generate होने लगेगी।
कंटेंट राइटिंग का बिजनेस (Content Writing)
कंटेंट राइटिंग एक ऐसा बिजनेस है जहां आप जीरो निवेश पर भी काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कंटेंट राइटिंग का हुनर होना जरूरी है जिसके बलबूते आप अपना यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग के लिए आपको एक लैपटॉप या मोबाइल और साथ में इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी। और हा खर्च केवल एक बार आता है इसके बाद आपकी मेहनत ही आपको ऊपर तक लेकर जाती है।
अगर आपको कंटेंट राइटिंग का शौक है तो आपका माइंड क्रिएटिव होना चाहिए। और साथ ही साथ आपको अपने कंटेंट के लिए अच्छे-अच्छे टॉपिक ढूंढने चाहिए जो कि ट्रेंड में हों। जिससे आपके कंटेंट पर ज्यादा से ज्यादा views मिल सके जिससे कि आपकी कमाई होगी।
वेबसाईट डिजाइनिंग (Website Designing)
वेब डिजाइनिंग इंटरनेट के लिए वेबसाइट बनाने और उसे डिज़ाइन करने की प्रक्रिया को कहते हैं । इसमें लेआउट, कलर स्कीम, फॉन्ट, ग्राफिक्स, इमेज और यूजर इंटरफेस जैसे विभिन्न तत्व शामिल हैं। वेब डिज़ाइन का मुख्य उद्देश्य एक आकर्षक (Attractive) और कार्यात्मक मतलब की जिसमे हर उपयोगी Functions वाली वेबसाइट बनाना है। जहाँ Internet Users अपनी मनचाही चीज पा सकें।
एक अच्छी website वो होती है जिसे Users use करके उस website के लिए एक positive thinking रखें। जिससे वो उस वेबसाइट पर दुबारा आना चाहे।
Web design का course 12वीं के बाद होता है।
वेब डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स 3 से 6 महीने का होता है और डिग्री कोर्स 3 साल का होता है।
दोस्तों आप यह कोर्स करके वेब डिजाइनिंग का काम शुरू कर सकते हैं। जिससे कि आप घर बैठे हैं काफी रुपए कमा सकते हैं।
कंसल्टेंसी का बिजनेस (Consultancy Business) Zero Investment Business in hindi
अगर आप किसी भी क्षेत्र के जानकार हैं तो आप ऑनलाइन कंसलटिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और लोगों को उनकी परेशानियों का हल दे सकते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपने चैनल को प्रमोट करवाना होगा जिससे कि लोगों के बीच में आपका प्रचार-प्रसार हो सके। और सिर्फ लोगों से बात करने का एक फिक्स टाइम आपको रखना पड़ेगा जिसमें लोग आपसे रूबरू हो सकें या बात कर सकें।
आज के समय में जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ती जा रही है और जितने भी लोग पढ़े लिखे होते जा रहे हैं उनकी परेशानियां भी बढ़ती जा रही है। और वो लोग अपनी परेशानियों का हल ढूंढने के लिए ऐसे लोगों को भी ढूंढते हैं जो उनकी मदद कर सके। उन्हें सलाह दे सके। तो अब आप सलाह दे कर के भी घर बैठे ही हजारों, लाखों रुपए कमा सकते हैं।
विडियो एडिटिंग का बिजनेस (Video Editing)
पहले से रिकॉर्ड करके रखी गई किसी वीडियो को एडिट करना मतलब कि उस से खराब दृश्यों को सही करना, उसकी आवाज ठीक करना, वॉइस ऐड करना और भी बहुत सारे काम वीडियो को बेहतर बनाने के लिए किए जाते हैं। उसे वीडियो एडिटिंग कहते हैं।
आजकल ये काम शॉर्ट्स वीडियो बनाने, शार्ट फिल्म बनाने के लिए, add बनाने के लिए, शादी कि विडीयो बनाने के लिये किए जाते हैं।
और इस काम के लिए वीडियो एडिटिंग की आपको नॉलेज होनी चाहिए। जिससे कि आप अपना काम और उसे और बेहतर कर पायें। यह बिजनेस जीरो इन्वेस्टमेंट से ही शुरु होता है। जहां आपको ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। लेकिन आपने अच्छा काम किया है तो आप घर बैठे ही लाखों रुपए कमा सकते हैं।
सोशल मीडिया मैनेजमेंट (Social Media Management)
आजकल लोग अपनी सोशल मीडिया अकाउंट को भी मैनेज करने के लिए भी सोशल मीडिया मैनेजर को अप्वॉइंट करते हैं। जैसे अगर आप इंस्टाग्राम को अच्छा हैंडल कर सकते हैं तो जिन्हे जरूरत होगी वह आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल करने के लिए रखेंगे। अगर आप फेसबुक अच्छा हैंडल कर सकते हैं तो आपको लोग अपनी फेसबुक अकाउंट का मैनेजर बनाकर आपको रखेंगे। जिसकी वह आपको भारी-भरकम फीस भी Pay करेंगे।
दोस्तों, हमने आज के आर्टिकल मे जो झिरो इन्व्हेस्टमेंट बिजनेस (Zero Investment Business) है उनके बारे मे जानकारी दी है| यह बिजनेस चालू करने के लिये आपको ज्यादा पैसो कि जरुरत नही पडेगी| और यह बिजनेस बढने के बाद आप दुसरे लोगो को भी काम पर रख सकते है| हमारे द्वारा दिए गए आर्टिकल्स में जो भी बिजनेस आपको पसंद आए वही बिजनेस आप कीजिएगा क्योंकि जो फील्ड आपको पसंद होगी आप उसमें ही काम करेंगे तो आप यकीनन घर बैठे ही लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।
आशा है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा| अंत तक पढने के लिये धन्यवाद!!!