बिहार हर घर बिजली योजना: जानिए क्या है फायदे, दस्तावेज, पात्रता, और भी जानकारी | Bihar Har Ghar Bijli Yojana 2023

बिहार हर घर बिजली योजना

आज के इस उन्नतशित भारत देश में जहाँ हर दिन नई-नई विकास की तकनीको से पुरे विश्व में अपना नाम रौशन कर रहा है वहीं भारत में ऐसे बहुत से ग्रामीण देश भी हैं जहाँ बिजली तक नहीं पहुँच सकी है। इसी कमी को देखते हुए बिहार में नितीश सरकार ने बिहार हर घर बिजली योजना 2023 ले कर आयी।

इस योजना के तहत बिहार सरकार हरेक उस घर में बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है जो परिवार किसी विशेष कारणवश अब तक अपने घर में बिजली का उपयोग नहीं कर पाये हैं।

बिहार हर घर बिजली योजना के उद्देश्य

बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य हर उस घर को बिजली उपलब्ध करवाना है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं, गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन को मजबूर हैं। उन्हें मुफ़्त में बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन सभी घरो को बिजली कनेक्शन सरकार द्वारा दिया गया।

सरकार द्वारा हर घर बिजली योजना के तहत अब तक लगभग 50 लाख घरो को बिजली पहुचाई जा चुकी है।

बिहार हर घर बिजली निःशुल्क योजना

बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली हर घर बिजली योजना उन सभी परिवार को निशुल्क प्रदान की गई है जोकि गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। उन सभी लाभार्थी परिवारों को जो इस के योग्य हैं उनसे बिजली कनेक्शन के बदले किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया है। लेकिन बिजली कनेक्शन उपलब्ध हो जाने के बाद एक सीमित सीमा रेखा से ऊपर जाने पर आपको बिजली का बिल भुगतान करना होगा।

हर घर बिजली योजना से लाभ (Benefits)

बिहार हर घर बिजली योजना से बहुत सारे लाभ है जैसे कि-

  • इस योजना के तहत राज्य के सभी घरों में बिजली उपलब्ध होनी चाहिए।
  • इस योजना के आने के बाद राज्य में लगभग 50,00,000 घरों में बिजली उपलब्ध कराई गई है।
  • इस योजना के आ जाने के बाद राज्य के कोने कोने में बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया है।
  • हर घर बिजली योजना के तहत विशेष परिवारों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराई जाती है।
  • हर घर बिजली योजना के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी दोनों ही क्षेत्रों में बिजली उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
  • इस योजना के अंतर्गत जो भी लाभार्थी दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत लाभ नहीं प्राप्त कर पाए हैं उन्हें बिहार हर घर बिजली योजना के तहत लाभ दिया गया है।

हर घर बिजली योजना के पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना के लिए पहले तो आप बिहार के स्थाई निवासी ही पात्र होंगे।
  • जिसके पास बिजली नहीं है केवल उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे वालों को विशेष लाभ दिया जाता है।

बिहार हर घर बिजली योजना के लिए आवश्यक कागज़ात (Document)

बिहार हर घर बिजली योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों की हमने निम्न प्रकार सूची बनाई है-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • E-mail ID
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

Bihar Har Ghar Bijali योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (Registration Process)

दोस्तों अगर आप बिहार राज्य के मूल निवासी हैं और आपके घर में अब तक बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाया है तो आप इस योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं जिसके बारे में हमने नीचे क्रमशः बताया है।

  • हर घर बिजली योजना के तहत आपको आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर आते ही आपको होम पेज पर “Consumer Suvidha Activities” का Option दिखाई देगा, जिसपर आपको Click करना होगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलता है जहां पर आपको “नए विद्युत संबंध हेतु आवेदन करें” link पर Click करना होता है।
  • जिसके बाद आपको नए पेज पर दो विकल्प दिखाई देते हैं-
  • साउथ बिहार पावर डिo कंo लिo (South Bihar Power Distribution Company Ltd) के लिए आवेदन।
  • नॉर्थ बिहार पावर डिo कंo लिo (North Bihar Power Distribution Company Ltd) के लिए आवेदन।
  • इन दोनों में से आप जिस क्षेत्र के हैं उस विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगले पेज पर आते ही आपको अपने मोबाइल नंबर को सबमिट करके अपनी जिला का नाम सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके तुरंत बाद आप द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आती है जिसे आपको फार्म में सबमिट करना होता है।
  • इसके पश्चात आपके सामने ऑनलाइन फार्म खुल जाता है जिसमें आपके बारे में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको दर्ज करनी होती है।
  • इसके बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेजों को उस पार में अपलोड करके सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करके आप बिजली योजना बिहार के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं।

बिहार हर घर बिजली योजना स्टेट्स कैसे चेक करें?

  • आपके द्वारा बिहार हर घर बिजली योजना में आवेदन करने के बाद आपको इस योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक होम पेज खुल जाता है जिसमें “कंज्यूमर सुविधा एक्टिविटीज (Consumer Suvidha Activities)” का ऑप्शन आपको क्लिक करना होता है।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जहां आपको नए विद्युत संबंधी आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिंक पर क्लिक करना होता है।
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर रिक्वेस्ट नंबर सबमिट करके व्यू स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आवेदन का स्टेटस खुल जाता है।

तो दोस्तों बिहार हर घर बिजली योजना के लिए आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं हमने आपको अपने इस लेख में तो विस्तार बताया है। तो अगर आप भी इस योजना का लाभ देना चाहते हैं तो या आप इस योजना के पात्र हैं तो निम्न प्रकार से आवेदन करके आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे। हमें आशा है कि आप हमारे इस लेख से लाभान्वित हो सकेंगे।

ये भी पढे: हार्डवेयर की दुकान (शॉप) कैसे शुरू करे? जानिये पुरी जानकारी

Leave a Reply