चप्पल बनाने का व्यापार कैसे करे? जानिये लागत, मुनाफा, और भी जानकारी | Slipper Making Business Plan in Hindi

चप्पल एक ऐसा साधन है जो हमारे पैरों को बेहद ही आराम पहुंचाता है इसकी वजह से इसकी मांग लोगों के बीच में दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है और बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए हम यह भी कर सकते हैं इसकी मांग कभी भी घटने वाली नहीं है तो दोस्तों अगर आप भी चप्पल बनाने के व्यवसाय को अपने रोजगार के तौर पर अपनाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में दिए गए निम्नलिखित चरणों को ध्यान में रखते हुए यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं-

चप्पल बनाने के लिए आवश्यकता?

चप्पल बनाने के व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है जिनमें से-

चप्पल बनाने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता

चप्पल बनाने के लिए आपको कच्चे माल के रूप में स्ट्रैप शीट्स (लगभग 4 रूपये पर मीटर) तथा हवाई रबर शीट्स (लगभग 350 रूपये प्रति शीट) एवं पैकेजिंग के लिए आवश्यक सामान की आवश्यकता होती है।

चप्पल बनाने के लिए कच्चा माल खरीदने की सही जगह

चप्पल बनाने के लिए आपको जिस कच्चे माल की आवश्यकता होती है उसे आप निम्नलिखित online वेबसाइट IndiaMART, Amazon से मंगवा सकते है। या आप किसी थोक विक्रेता से भी कच्चे माल को खरीद सकते |

चप्पल बनाने की मशीन

चप्पल बनाने के लिए आप को निम्नलिखित मशीनों की जरूरत पड़ती है जिनमें की-

  • हैण्ड ऑपरेटेड टूल
  • हैण्ड ऑपरेटेड शोल कटिंग मशीन
  • होल मेकिंग मशीन
  • फिनिशिंग/ग्राइंडिंग मशीन
  • विभिन्न रंगो और साइज के लिए डाई कटिंग मशीन

चप्पल बनाने की मशीन खरीदने की जगह व उसकी कीमत

चप्पल बनाने की मशीन को आपको खरीदने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइड से आसानी से उसे खरीद पाएंगे।

जिनमे आपको सभी मशीनों की कुल मिलाकर कीमत आपको लगभग 1,30,000 रूपये तक पड़ती है।

चप्पल बनाने का व्यापार शुरू करने के लिए, यहां कुछ मुख्य कदम हैं-

व्यावसायिक योजना (बिजनेस प्लान)-

पहले, एक व्यावसायिक योजना तैयार करें। इसमें आपको अपने चप्पल निर्माण व्यवसाय के उद्देश्य, लक्ष्य, ऑडियंस टारगेट,प्रतिस्पर्धा, और वित्तीय अनुमान शामिल करना होगा।और साथ ही साथ आप अपना माल कहाँ बेचना चाहते हैं इस बात पर भी आपको विशेष ध्यान देना | आपके व्यवसाय में लागत और मुनाफे की भी जानकारी इसमें लिखें |

लाइसेंस और पंजीकरण-

चप्पल निर्माण व्यवसाय शुरू करने के लिए, व्यापार पंजीकरण और लाइसेंस प्राप्त करना जरूरी है। आपको अपने राज्य या देश के व्यवसायिक नियम और नीतियों का पालन करना होगा। क्यूंकि कोई भी व्यापार शुरू करने के लिए व्यापारी को उस राज्य के सरकार से अपने व्यवसाय का लाइसेंस और दुकान का परमिशन वहां के आधिकारिक वेबसाइट से लेना जरुरी होता है |

प्रारंभिक निवेश-

चप्पल निर्माण व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे की बचत आवश्यक होती है। आपको व्यवसायिक साधन, उपकरण, माल, फैक्ट्री स्पेस, और व्यावसायिक सामग्री के लिए प्रारंभिक निवेश (प्रारंभिक निवेश) करना होगा। क्यूंकि बिना पैसो के कोई भी व्यवसाय शुरू नहीं होता है | और शुरुआत में आपको अधिक पैसो को निवेश करने की जरूरत होती है | जिसमे ट्रेवल का खर्च भी शामिल होता है |

चप्पल निर्माण मशीनरी और कच्चा माल-

चप्पल बनाने के लिए, आपको चप्पल निर्माण मशीनें और उपकरण तैयार करना होगा। इसके अलावा, रबर के तलवे, पट्टियाँ, चिपकने वाले पदार्थ, और अन्य कच्चे माल की आवश्यकता होगी।और इन सभी चीजों को खरीदने के लिए आपको सावधानी बरतनी चाहिए जैसे में अच्छे गुणवत्ता का ध्यान देना, मूल्य पर ध्यान देना |

उत्पादन प्रक्रिया-

चप्पल निर्माण प्रक्रिया को समझने के लिए, आपको उत्पादन प्रक्रिया और तकनीकों को सीखना होगा। ध्यान रखें कि आपकी निर्माण प्रक्रिया कुशल हो और गुणवत्ता पर जोर दे। और इस तरह की ग्राहक उसे देखते ही आकर्षित हो जाएँ |

पैकेजिंग और ब्रांडिंग-

अपने चप्पल व्यवसाय को सफलता से बेचने के लिए, पैकेजिंग और ब्रांडिंग का महत्व पूरा है। आपको एक खूबसूरत ब्रांड का नाम चुनना है, लोगो बनाकर अपनी चप्पलों की पहचान बनानी होगी। अच्छी पैकेजिंग से ग्राहकों की आकर्षण प्राप्त करें।

मार्केटिंग और बेचना-

चप्पल निर्माण व्यवसाय में सफलता पाने के लिए अच्छी मार्केटिंग रणनीतियों का पालन करना होगा। आप अपने चप्पलों को दुकान, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और वितरकों के बीच बेच सकते हैं। विज्ञापन, ब्रांडिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, छूट और ग्राहक सेवा भी जरूरी है।

गुणवत्ता नियंत्रण(quality control)-

चप्पल निर्माण व्यवसाय में गुणवत्ता पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। आपको अपने उत्पादों की गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं और प्रणालियों को स्थापित करना होगा। ग्राहकों की पुष्टि जीतना और रिटर्न कम करने के लिए गुणवत्ता पर ज़ोर दे।

चप्पल बनाने के व्यवसाय में लागत और मुनाफ़ा-

चप्पल बनाने के व्यवसाय को अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि अगर आप इसे छोटे पैमाने पर शुरू करते हैं तो शुरू करने के लिए कम से कम आपको ₹1,00,000 की आवश्यकता होती है| और बड़े पैमाने पर इस व्यापार को करने के लिए आपके पास कम से कम 5 से ₹7,00,000 की जरूरत पड़ती है।

जिसके बाद अगर हम लाभ की बात करते हैं तो इस व्यापार में एक चप्पल बनाने में कुल लगभग 30 से ₹40 खर्च होते हैं लेकिन वही चप्पल बाजार में 100 से ₹120 रुपए के बिकते हैं। इस हिसाब से अगर हम तुलना करें तो छोटे स्तर पर आपने सौ चप्पल भी दिन भर में बेच दिए तो आपने एक दिन के लगभग 80×100= 8000 रूपये कमा लिए।

और यदि पड़े पैमाने की बात करें तो आप आराम से एक दिन में 15,000से 20,000 रूपये कमा लेते हैं।

तो दोस्तों हमने आपको अपने इस लेख में चप्पल बनाने के व्यवसाय के बारे में सभी जानकारियां दी है जिसे व्यवसाय शुरू करने से पहले  जानना आपके लिए बेहद आवश्यक था तो आप भी हमारे इस लेख की सहायता से चप्पल बनाने का व्यवसाय शुरू करके लाभान्वित हो सकते हैं व महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

ये भी पढे: बिहार हर घर बिजली योजना: जानिए क्या है फायदे, दस्तावेज, पात्रता, और भी जानकारी

Leave a Reply