कोचिंग सेंटर बिजनेस शुरू करने से पहले जान लें ये बातें | Coaching Center Business Kaise Shuru Kare?

पहले के समय में लोग विद्यालय से ही सब कुछ सीख कर या पढ़कर अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करने की कोशिश करते थे या उन्हें जो नहीं समझ में आता था वह अपने शिक्षकों से दूसरे दिन पूछ कर उसे दोबारा करने का प्रयास करते थे लेकिन आज वर्तमान समय में विद्यालयों से भी ज्यादा महत्व कोचिंग सेंटर को दिया जाने लगा है। क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है कि जो चीज स्कूलों से नहीं सिखाई जाती है वह कोचिंग सेंटर में सिखाई जाती है। और एसा है भी इसीलिए दिन प्रतिदिन कोचिंग सेंटर का महत्व और मांग बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अगर आप भी कोचिंग सेंटर खोलने वाले हैं तो यह एक बहुत ही मुनाफे वाला व्यापार साबित हो सकता है। क्योंकि हर कोई अपने बच्चे की शिक्षा के लिए टीचरों के मन मुताबिक फीस देने को तैयार हो जाता है। इसीलिए शिक्षा एक व्यापार की तरह अब देखा जाने लगा है। और आप इस व्यापार में बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।

कोचिंग सेंटर कैसे खोलें? (Coaching Center Business Kaise Khole?)

दोस्तों कोचिंग सेंटर खोलने के लिए आपको सबसे पहले किसी स्कूल या कॉलेज से संपर्क करना चाहिए या फिर हमारे द्वारा नीचे दिए गए कुछ विशेष चरणों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके भी आप कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं।

अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ाये जाने वाले Subjects चुनें (Choose Subject)

अपनी कोचिंग सेंटर में आप कौन कौन से सब्जेक्ट पढ़ाने वाले हैं सबसे पहले वह सब्जेक्ट चुन ले और उसी हिसाब से अपने कोचिंग सेंटर का बोर्ड बनवाएं तथा उस पर उन विषयों को मेंशन करें।

कोचिंग सेंटर के लिए जगह चुनें (Choose Right Place)

कोचिंग सेंटर खोलने के लिए आपको विशेष तौर पर यह ध्यान देना चाहिए कि आप कोचिंग सेंटर कहां खोलने वाले हैं। क्योंकि इसका बहुत ही विशेष प्रभाव पड़ने वाला है आपकी कोचिंग सेंटर व्यवसाय पर। इसीलिए आपको अपना कोचिंग सेंटर किसी स्कूल, कॉलेज या भीड़-भाड़ वाले इलाकों में खोलना  चाहिए जहां से आसानी से बच्चे आप इकट्ठा कर सके जो आपकी कोचिंग सेंटर में पढ़गे।

कोचिंग सेंटर के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था करें (Arrange Infrastructure)

कोचिंग सेंटर खोलने के लिए आपको बहुत सारी व्यवस्थाएं करनी पड़ती है तथा सामान इकट्ठा करना पड़ता है। जैसे में 1 बोर्ड की आवश्यकता होती है आपको, फिर बेंच की आवश्यकता होती है, मैट की आवश्यकता होती है, एक मैपचार्ट रखना चाहिए आपको, तथा कोचिंग सेंटर में आपको एक सीसीटीवी लगाना बेहद ही आवश्यक होता है। और साथ ही साथ कोचिंग सेंटर के बाहर एक डस्टबिन भी नहीं रखना चाहिए।

कोचिंग सेंटर का लाइसेंस और पंजीकरण (Licence and Registration)

कोचिंग सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले आपको उस राज्य के किसी आधिकारिक वेबसाइट से अपने कोचिंग सेंटर के लिए लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है तथा उस कोचिंग सेंटर का पंजीकरण आवश्यक होता है इसके बाद ही आप अपना कोचिंग सेंटर खोल पाते हैं। यह एक कानूनी प्रक्रिया होती है।

कोचिंग सेंटर के लिये स्टाफ़ (Staff/Teachers for Teaching)

आपकी कोचिंग सेंटर के लिए आपको स्टाफ की भी आवश्यकता होती है जोकि बच्चों को पढ़ाने में आपके साथ आपकी मदद करते हैं तथा दूसरे कामों के लिए भी आपको एक दो लोगों को रखने की आवश्यकता होती है।

कोचिंग सेंटर के लिए अध्ययन सामग्री (Study Items)

कोचिंग सेंटर में पढ़ाने के लिए आपको बहुत सारी चीजों की आवश्यकता होती है जिसमें सबसे पहले एक ब्लैक बोर्ड या प्रोजेक्टर, चॉक, मार्कर पेन, रेड पेन,मैप चार्ट, स्केल, बुक्स, इत्यादि सामान।

कोचिंग सेंटर की फ़ीस निर्धारित करें (Fix your Coaching Fees)

आपको अपना कोचिंग सेंटर खोलने से पहले अपने कोचिंग सेंटर की फीस भी निर्धारित करनी आवश्यक होती है कि आप किस क्लास के बच्चे से कितनी फीस लेने वाले हैं? जिससे कि बाद में आगे चलकर बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की आपकी अनबन न हो। इसीलिए सबसे अच्छा यह रहेगा कि साल की शुरुआत में ही आप बच्चों के पेरेंट्स से अपने कोचिंग सेंटर की फीस निर्धारित करें।

अपने कोचिंग सेंटर का प्रचार करें (Publicity of your Coaching Center)

आपको अपने कोचिंग सेंटर का प्रचार प्रसार करने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म मिलते हैं जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम आपके पास मौजूद होते हैं। अगर आपके बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स हैं तो आप ऑनलाइन भी फेसबुक और इंस्टाग्राम के द्वारा अपने कोचिंग सेंटर का प्रचार कर सकते हैं।

ऑफलाइन अपने कोचिंग सेंटर का प्रचार करने के लिए आपको कुछ पैंपलेट छपवा कर लोगो में बाँटने चाहिए तथा अपने कोचिंग सेंटर का एक यूनिक नाम रखना चाहिए जिससे कि लोग प्रभावित हो सके और साथ ही साथ अपने पढ़ाने का तरीका ऐसा रखें की एक बच्चे से दूसरा बच्चा प्रभावित होकर भी आपके यहां पढ़ने आए।

कोचिंग सेंटर में लागत (Investment for Coaching Center)

आपके कोचिंग सेंटर व्यवसाय में आपको केवल एक बार लागत लगाने की शुरू में आवश्यकता होती है तथा बाद में आपको बहुत ही कम मात्रा में जैसे में चॉक जैसी छोटी मोटी चीजें खरीदने की आवश्यकता होती है। और साथ ही साथ जिस जगह पर आप अपना कोचिंग सेंटर खोलने वाले हैं उसका भाड़ा देने की आवश्यकता होती है। इस हिसाब से आपको आपके काम में लगभग 15 से ₹20000 निवेश करने की आवश्यकता पड़ती है अगर आप मध्यम पैमाने पर अपना यह व्यवसाय शुरू करते हैं तो।

कोचिंग सेंटर से मुनाफ़ा (Profit in Coaching Center)

कोचिंग सेंटर में लगने वाली लागत के बाद अगर हम मुनाफे की बात करें तो यह निर्भर करता है कि आपके कोचिंग सेंटर में कितने बच्चे पढ़ने आ रहे हैं? तथा आपने उनकी फीस कितनी रखी है? जैसे में अगर आपने हाई स्कूल के बच्चों की फीस सालाना 15 से 20000 भी रखी है तो अगर 20 बच्चे भी पढ़ने आ गए तो आपको हर महीने कम से कम 20000 का मुनाफा तो होने ही वाला है।

वैसे यह बहुत ही मुनाफे वाला व्यापार होता है जहां पर बहुत कम लागत में बहुत अधिक मुनाफा आपको मिलता है।

तो दोस्तों हमें आशा है कि कोचिंग सेंटर व्यापार से संबंधित आपको हमने वे सभी जानकारियां दी हैं जिन्हें आप जानने के लिए हमारे लेख को पढ़ रहे हैं तो ऐसी ही जानकारियां जानने के लिए आप हमारे दूसरे लेखों को भी पढ़ सकते हैं।

ये भी पढे: रियल एस्टेट का बिजनेस शुरू करना हो सकता है फायदे का सौदा

क्या आपको भी बर्गर किंग फ्रेंचाइजी लेनी है? यहा पर मिलेगी पुरी जानकारी

PF क्या होता है?, फायदा, ब्याज दरें, कौन खोल सकता है?, कैसे खोलेंगे?

Leave a Reply