सिर्फ 10 हजार निवेश करके शुरू कर सकते हो कॉटन कॅन्डी का बिजनेस | Cotton Candy Business Idea in Hindi

कॉटन कैंडी (बुड्ढी के बाल) क्या है? (What is Cotton Candy?)

आमतौर पर बुढ़िया के बाल जैसे दिखने वाला यह एक मिठाई होती है इसे अंग्रेजी में Cotton Candy तथा हिंदी में बुड्डी के बाल कहते हैं। बचपन में हर किसी ने इसे जरूर खाया होगा।ये  बच्चों को बेहद ही पसंद आता है तथा बड़े भी इसके कम शौकीन नहीं होते हैं। इसीलिए अगर आप कॉटन कैंडी का व्यापार करना चाहते हैं तो यह अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है आपके लिए।

कॉटन कैंडी (बुड्ढी के बाल) का व्यापार कैसे करें? (How to Start Cotton Candy Business)

कॉटन कैंडी का व्यापार शुरू करने के लिए आपको मुख्यतः कुछ जरूरी चरणों का पालन करना होता है इसे हमने अपने इस लेख में नीचे बताया है।

एक सही जगह चुनें (Choose Right Place)

आप अपना कॉटन कैंडी का व्यापार जहां शुरू करने वाले हैं सबसे पहले उस जगह की आपको जांच पड़ताल करनी चाहिए कि वहां पर आप से पहले कितने कॉटन कैंडी बनाने वाले लोग मौजूद हैं। तथा साथ ही साथ आप इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका कॉटन कैंडी बिजनेस बाजारों में या बड़े शहर में होना चाहिए। क्योंकि आप जिस क्षेत्र में बेचेंगे उसी हिसाब से आपको मुनाफा होता है। तथा साथ ही साथ वह जगह ज्यादा भीड़भाड़ वाली भी होनी चाहिए जिससे कि अधिक से अधिक माल आपका बिक सके।

कॉटन कैंडी बनाने के लिए कच्चा माल (Raw Materials)

कॉटन कैंडी बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में आपको जरूरत होती है चीनी कि, खाने वाले रंग जोकि हरे गुलाबी, पीले, नीले होते हैं, लकड़ी जिसमें की कॉटन कैंडी लपेटे जाते हैं तथा एक प्लास्टिक की थैली जिसमें कॉटन कैंडी लपेटा जाता है।

कॉटन कैंडी बनाने की मशीन और उसकी कीमत (Cotton Candy Making Machines and Price)

कॉटन कैंडी बनाने के लिए आपको मशीन की आवश्यकता होती है जो कि आमतौर पर ₹8000 से ₹18000 तक आसानी से मिल जाती है। इसकी कीमत निर्भर करती है कि आपने मशीन किस पैमाने के व्यवसाय के लिए चाहिए? तथा वह कितना काम कर सकती हैं? मतलब यह कि मशीन के कैपेसिटी पर मशीन का दाम निर्भर करता है।

कॉटन कैंडी बनाने की मशीन कहां से खरीदें

कॉटन कैंडी बनाने के लिए मशीन को आप अपने यहां के किसी बड़े बाजार से खरीद सकते हैं या चाहे तो आप ऑनलाइन Indiamart तथा Amazon से भी कॉटन कैंडी की मशीन को बेहद ही आसानी से घर बैठे मंगवा सकते हैं। जिसकी लिंक हमने दी है-

Indiamart

कॉटन कैंडी बनाने की विधि (How to Make Cotton Candy)

कॉटन कैंडी बनाने के लिए सबसे पहले कॉटन कैंडी की मशीन को आंच पर रखना होता है जिससे की मशीन गर्म हो जाए या अगर आपकी ऑटोमेटिक मशीन है तो उसे इलेक्ट्रिसिटी द्वारा चालू कर दे जब मशीन गर्म हो जाती है तब उसमें चीनी डालें तथा उसमें साथ में रंग भी डाल दें जिससे कि चीनी के साथ मिलकर रंग-बिरंगे चीनी के तार बनने लगते हैं। और इसके बन जाने के बाद तुरंत ही इसे प्लास्टिक के थैली में पैक कर दें जिससे कि कॉटन कैंडी हवा पाकर खराब ना हो पाए। अगर आप 3 से 4 घंटे कॉटन कैंडी बनाते हैं तो कम से कम 500 से 600 कॉटन कैंडी आप आराम से बना लेते हैं। क्योंकि इसमें समय बेहद ही कम लगता है और मुनाफा ज्यादा होता है।

कॉटन कैंडी व्यापार के लिए लाइसेंस व पंजीकरण (License and Registration)

कॉटन कैंडी व्यापार अगर आप एक बड़े पैमाने पर खोलते हैं तो इसके लिए आपको उस राज्य के अधिकारी पोर्टल से लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है। तथा अपने उस गोडाउन का पंजीकरण भी आपको करवाना आवश्यक होता है। इसके लिए आपको कुछ शुल्क भी लगाया जाता है। यह एक कानूनी प्रक्रिया होती है इसे करना बेहद जरूरी होता है।

कॉटन कैंडी व्यापार की मार्केटिंग (Cotton Candy Marketing)

आप अपनी कॉटन कैंडी बिजनेस का प्रचार प्रसार अपनी सोशल साइट के माध्यम से कर सकते हैं। जैसे में Whats app पर ग्रुप बनाकर, Instagram पर, Facebook पर मार्केटिंग द्वारा तथा Blogs और Websites बनाकर भी आप लोगो में अपने बिज़नस का प्रचार कर सकते हैं।

और Offline माध्यम में आप तरह-तरह के कार्यक्रम द्वारा तथा  पैंपलेट छपवा कर लोगों के बीच में बटवा कर भी अपने व्यापार का प्रचार कर सकते हैं।

कॉटन कैंडी व्यापार में लागत | Investment/Cost in Cotton Candy Bussiness

कॉटन कैंडी बिजनेस अगर आप छोटे पैमाने पर करते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा 10000 तक निवेश करने की आवश्यकता होती है लेकिन अगर आप अपना यह काम बड़े पैमाने पर करते हैं तो आपको 20 से 25000 तक रुपए निवेश करने की आवश्यकता होती है जिसमें की मशीन के दाम तथा कच्चे माल भी जोड़े जाते हैं।

कॉटन कैंडी व्यापार से मुनाफा | Profit in Cotton Candy Business

कॉटन कैंडी व्यापार में आपको कोई भी निर्धारित आय नहीं होती है। लेकिन आप इस व्यापार में घाटे में नहीं जाते हैं हमेशा मुनाफे में ही रहते हैं। जैसे में एक कॉटन कैंडी आपको किस क्षेत्र में बेंच रहे हैं उस क्षेत्र के हिसाब से उसका रेट रखा जाता है। गांव में ₹5 प्रति पैकेट के हिसाब से बेचा जाता है और शहरों में 8 से ₹10 प्रति पैकेट हिसाब से बेचा जाता है।

इस हिसाब से अगर आप 1 दिन में 100 कॉटन कैंडी ही बेंचते हैं तो आपको गांव में प्रतिदिन 500 की कमाई होती है तथा शहरों में प्रतिदिन ₹1000 की कमाई हो जाती है।

तो दोस्तों हमें आशा है कि कॉटन कैंडी व्यापार से संबंधित वह सभी जानकारियां आपको हमारे इस लेख में मिली है जो आप जानना चाहते थे ऐसी ही और जानकारियों को जानने के लिए आप हमारे दूसरे लेखो को पढ़ सकते हैं तथा उन से लाभान्वित हो सकते हैं।

ये भी पढे: कोचिंग सेंटर बिजनेस शुरू करने से पहले जान लें ये बातें

फ्रेंचाइजी लेकर शुरू करें ये 10 बिजनेस और कमाए लाखों रुपए 

क्या आप जानते हो पल्स कैंडी कंपनी की सफलता कि कहानी?

Leave a Reply