क्रेडिट स्कोर किसे कहते हैं?
बैंक या किसी वित्तीय संस्थान से किसी व्यक्ति के लोन लेने की योग्यता बताने वाले प्रतीक को क्रेडिट स्कोर या सिबिल को कहते हैं। यह 3 अंको की संख्या होती है जो कि 300 से 900 तक की होती है। जब भी कोई व्यक्ति किसी क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आवेदन करता है तो उसे लोन देने वाली वह संस्थान उसके क्रेडिट स्कोर का मूल्यांकन करके ही वह सुविधा प्रदान कराती हैं।और अगर आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब रहा तो आपको लोन लेने में दिक्कतें आ सकती हैं।
मुफ्त में सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर चेक करने के चरण (Steps)
Step-1: सबसे पहले आपको क्रेडिट या सिविल की वेबसाइट https://www.cibil.com/ पर Log in करना पड़ता है।
जहां आपको राइट साइड में एकदम टॉप में कार्नर पर दिए हुए “Get Your CIBIL Score” पर क्लिक करें।
यहां आपको सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन दिखाई देगा। जो आपको फ्री ऑप्शन के लिए स्क्रॉल डाउन करना पड़ता है।
Step-2: अब आपके सामने सिविल का फार्म खुल जाता है यहां आपको अपनी E-mail ID, नाम, Password, आईडी प्रूफ (जैसे में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी), जन्मतिथि (Date of birth), पिन कोड और मोबाइल नंबर भरना पड़ता है। यह सारी डिटेल्स भरने के बाद इसके ठीक नीचे “Accept & Continue” के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
Step-3: अगले स्टेप में आपको आपके द्वारा दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आता है जिसे दर्ज करने के बाद आपको ”Continue” बटन पर क्लिक करना होता है। यह स्टेप आपकी पहचान को वेरीफाई करता है।
Step-4: यहाँ आपको इनरोलमेंट की पुष्टी को दर्शाते हुए यह आपको एक नई विंडो पर ले जाएगा। और इससे संबंधित आप द्वारा दी गई मेल आईडी पर आपको ईमेल भी भेजा जाएगा। यहां आपको आपके CIBIL Score को चेक करने के लिए “Go To Dashboard” पर क्लिक करना होता है।
Step-5: जिसके बाद ये आपको mysore.cibil.com ले जाता है। यहां आप अपना क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर देख पाएंगे।
यहां cibil.com एक बार अपना अकाउंट बना लेने के बाद आप “मेंबर लॉगइन’’ को सिलेक्ट करके जब चाहे तब अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं। पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना होता है जिसके बाद आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर पाते हैं। लेकिन ध्यान दीजिए कि अगर आपको उसी साल दोबारा से अपना सिबिल स्कोर चाहिए तो आपको पेड प्लान को सब्सक्राइब करना पड़ता है।
हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह सभी विस्तृत जानकारियां समझ में आयी होंगी। और आप हमारे द्वारा दी गई इन जानकारियों की सहायता से अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक कर के लाभान्वित हो पाएंगे।