हमें जिंदगी में अपनी मूलभूत आवश्यकताओं व साधनों को पूरा करने के लिए कोई न कोई काम करने की आवश्यकता होती है जिसके जरिए हम पैसे कमा सकें। और पैसे कमाने के लिए हम जॉब या बिजनेस में से किसी एक को चुन कर अपनी कमाई का जरिया बनाते हैं। लेकिन हमें यह समझना होगा इन दोनों ही कार्यों से हम पैसा भले ही कमाते हैं लेकिन इन दोनों में काफी अंतर होता है। तो दोस्तों हम अपने इस लेख में बात करेंगे जॉब और बिजनेस में क्या अंतर होता है के बारे में लेकिन उससे पहले हम आपको बताएंगे कि जॉब और बिजनेस के कितने प्रकार होते हैं।
जॉब या नौकरी के प्रकार
यह मुख्यतः दो प्रकार की होती है-
सरकारी नौकरी- जब आप सरकार के द्वारा दिए गए कोई समाज का काम करते हैं और उसके हर महीने पैसे आपको सरकार द्वारा ही दिए जाते हैं तब उसे सरकारी नौकरी कहा जाता है।
प्राइवेट नौकरी- जब आप किसी संस्था या कंपनी में काम करते हैं और उसके बदले में आपको उस कंपनी से ही हर महीने पैसे मिलते हैं तो वह प्राइवेट नौकरी कहीं जाती है।
Self employee किसे कहते हैं?
जब आप किसी की नौकरी ना करके अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू करते हैं तो उसे आप सेल्फ एंप्लोई या कर्मचारी कहते हैं। कुछ लोग इसे बिजनेस का नाम देते हैं लेकिन इसे बिजनेस में ही कहा जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप कोई दुकान खोलते हैं और उसमें आप खुद काम करते हैं अपने ग्राहकों को खुद हैंडल करते हैं तो इस कार्य में आप सेल्फ एम्प्लॉयी (Self Employee) हैं न की बिजनेसमैन। इस कार्य में आपको अपना काम करना ही पड़ता है। और इस कार्य में आपको कोई फिक्स मुनाफा या नुकसान नहीं होता है।
व्यापारी (Businessman) किसे कहते हैं?
व्यापार में आप किसी के अंडर में काम नहीं करते हैं बल्कि आप अपना काम लोगों से करवाते हैं। Business में आपको फायदा या नुकसान दोनों की जिम्मेदारी खुद लेनी पड़ती है और इसमें आप अपने अंडर में काम करने वाले लोगों को सैलरी देते हैं लेकिन आपको कोई फिक्स सैलरी नहीं मिलती है। लेकिन इससे होने वाला मुनाफा बहुत ज्यादा होता है।
नौकरी और बिजनेस में अंतर (Difference Between Job Vs Business)-
Job और Business की दोनों ही एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जहां किसी को कुछ फायदा है तो किसी को कुछ फायदा| हम आपको अपने इस लेख में वे सारी जानकारियां और उनमें अंतर बताएंगे-
डिग्री व योग्यता (Degree and Qualification)
- किसी भी नौकरी को प्राप्त करने के लिए आपके पास डिग्री व एक विशेष योग्यता होना आवश्यक होता है।
- लेकिन किसी भी बिजनेस या व्यापार को करने के लिए आपके पास हुनर होना चाहिए इसके लिए आपको किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं पड़ती है आपकी मेहनत ही आपको बुलंदियों पर पहुंचा देती है।
नियमित समय (Fix Timing)
- यदि आप नौकरी करते हैं तो आपके ऊपर समय की पाबंदी होती है इसे आपको निश्चित समय पर पहुंचकर पूरा करना होता है।
- लेकिन आप व्यवसाय में किसी भी पाबंदियों में बंधे नहीं होते हैं आप अपना काम अपने मर्जी से करवाते हैं या करते हैं।
नियम व अनुशासन (Rule And Regulation)
- Job में आपको नियम और अनुशासन का पालन करना होता है| आप कोई भी काम अपनी मर्जी से नहीं कर सकते हैं एक नियम में बंध कर उसे करना पड़ता है।
- लेकिन जब आप व्यापार करते हैं तो आपके ऊपर किसी भी प्रकार का नियम और अनुशासन नहीं होता है। आप अपने मन के मालिक होते हैं।
फायदा व नुकसान तथा वेतन (Profit or Loss and Salary)
- नौकरी में आपको फायदे और नुकसान से कोई मतलब नहीं होता है हर महीने के अंत में आपको आपकी फिक्स सैलरी दे दी जाती है।
- लेकिन जब आप कोई व्यवसाय करते हैं तो इसका फायदा और नुकसान आपको खुद भुगतना पड़ता है आपको आपके इस कार्य में किसी भी प्रकार का वेतन नहीं मिलता है अगर आप प्रॉफिट कमाते हैं तो पूरा प्रॉफिट आपको जाता है और अगर कोई नुकसान होता है तो पूरा नुकसान भी आप ही को झेलना पड़ता है।
छुट्टियां (Weekend)
- जब आप नौकरी करते हैं तब आपको हफ्ते में कोई 1 दिन छुट्टी मिलती है जिसे weekend भी कहा जाता है।
- लेकिन व्यवसाय में आपको कोई फिक्स छुट्टी नहीं मिलती है आप अपने मन से जब चाहे तब छुट्टी ले सकते हैं।
आपके विचार (Your Thoughts)
- नौकरी पेशे में आपके किसी भी विचार या आइडिया का कोई महत्व नहीं होता है। बहुत कम ही ऐसी कंपनियां होती है जो आपके आइडिया को वैल्यू देती हैं।
- लेकिन व्यवसाय में आपको आपका काम अपनी सोच के हिसाब से चलाना पड़ता है आपके आइडिया आपके बिजनेस में बहुत ज्यादा मायने रखते हैं।
कमाई की सीमाएं (Fixed Salary)
- नौकरी पेशे में आपको एक सीमित सैलरी मिलती है जिसे की पहले से निर्धारित किया गया होता है।
- व्यापार में आप की कमाई की सीमा नहीं होती है आप कभी अधिक कमा सकते हैं तो कभी कम भी कमा सकते हैं।
दोस्तों हमने अपनी इस लेख में आपको नौकरी और व्यवसाय में होने वाले उसे अंतरों को समझाया है। हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आएगा। नौकरी और व्यवसाय यह दोनों ही कमाई का एक जरिया है इनमें से किसी एक को करके आप अपने जीवन में विकसित और विकासशील स्तरों को प्राप्त करते हैं।