प्लास्टिक और थर्माकोल प्लेट और ग्लास बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे? पूरी जानकारी | Plastic & Thermocol Plate and Glass Business In Hindi

नमस्कार दोस्तो हम आज के आर्टिकल्स आपको एक profitable बिजनेस के बारे मे बतायेंगे| जिसका ज्यादा तर इस्तेमाल किसी भी बडे फंक्शन्स मे होता है| जी हा हम बात कर रहे है, प्लास्टिक और थर्माकोल प्लेट और ग्लास बिजनेस (Plastic and Thermocol Plate and Glass Business) के बारे मे| तो चलिये देखते है ये बिजनेस शुरू करने मे कितना खर्चा है, इसमे प्रोफीट कितना होगा, और बाकी कि जानकारी|

प्लास्टिक और थर्मोकोल प्लेट और ग्लास के व्यवसाय में प्लास्टिक और थर्मोकोल सामग्री से बने प्लेट और ग्लास को बनाने और बेचने का काम होता है। इन प्लेट्स और ग्लास का उपयोग सामान्यतः शादियों में , पार्टियों में , कार्यक्रमों और अन्य अवसरों पर भोजन और पेय परोसने के लिए किया जाता है।

प्लास्टिक और थर्माकोल से प्लेट और ग्लास के व्यवसाय में कुल लागत (Investment)

इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको इन उत्पादों की बाजार में मांगो को समझ लेना चाहिए। प्लेटों और ग्लासों के निर्माण के लिए आपको मशीन और कच्चे माल कि आवश्यकता होती है। जैसे में प्लास्टिक राल और पॉलीस्टायरीन छर्रों में Invest करना होगा । मशीन को चलाने और products को बनाने कि प्रक्रिया को संभालने के लिए आपको कई कर्मचारियों की भी जरूरत होगी।

मशीन के दाम उत्पादन क्षमता, गुणवत्ता और सुविधाओं के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। एक घण्टे में 50 से 100 पीस की उत्पादन क्षमता वाली एक छोटे पैमाने की अर्ध-स्वचालित मशीन की कीमत लगभग 5 लाख रुपये से शुरू होती है। 

और एक घण्टे में 1 हजार वाली पीस की production capability हर तरह से ख़ुद से चलने वाली मशीन की कीमत लगभग 20 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक हो सकती है।

एक छोटे पैमाने के व्यवसाय को कच्चे माल के लिए 1 से 2 लाख रूपये तक इन्वेस्ट करने कि जरूरत हो सकती है। और साथ ही आपको बिजली, पानी और गैस जैसे उपयोगी खर्चों के साथ अगर कारखाना किराये का है तो उसका कुर्र और रख रखाव पर भी इन्वेस्ट करना होगा।

एक छोटे पैमाने पर व्यवसाय ( Business) करने के लिए भी आपको कम से कम 3-4 कर्मचारियों की आवश्यकता हो सकती है, जिसमें मशीन ऑपरेटर, सुपरवाइजर और माल पैक करने के लिए पैकर्स की जरूरत होती है। जिन्हें आपको हर महीने सैलेरी देनी होगी।

प्लास्टिक और थर्माकोल प्लेट और ग्लास बनाने के व्यवसाय में लाभ

आपके Products तैयार होने पर आप चाहें तो इन्हें Online भी बेच सकते हैं, या फिर थोक भाव में अपने विक्रेताओं को बेचकर भी काफ़ी पैसे बचा सकते हैं। क्योंकि थोक भाव में बेचने पर आपके Traveling का पैसा और समय दोनों बचेंगे। जिससे आप लाखों रूपये कमा सकते हैं।

यदि आप छोटे पैमाने पर या व्यवसाय करते हैं तो आपको 10 से 12% तक का मार्जिन मिल सकता है। लेकिन अगर आप बड़े पैमाने पर व्यवसाय करते हैं तो 20 से 22% तक margin आपको व्यवसाय नहीं मिलता है।

इस व्यवसाय में आपको एक बार अधिक इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगी जिसके बाद एक बार आपका व्यवसाय चल गया तो हर महीने आपको लाखों का लाभ हो सकता है।

कारखाना खोलने के लिए कानूनी नियम

आपको अपना व्यवसाय शुरू करने से पहले सरकारी विभाग में अपने व्यवसाय को पंजीकृत करवाना होगा। इसमें GST पंजीकरण, MSME पंजीकरण, FSSAI लाइसेंस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रमाणपत्र जैसे लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही आपको सरकारी लाइसेंस दिया जाता है। व आपका व्यवसाय पंजीकृत किया जाता है।

तो इस आर्टिकल मे हमने आपको बताया अगर आपको प्लास्टिक और थर्माकोल से प्लेट और ग्लास बनाने का बिजनेस करना हो तो आपको कोनसे स्टेप्स इस्तेमाल करने होंगे| हमें आशा है दोस्तों कि हमारा ये लेख आपको पसंद आयेगा और आपके प्लास्टिक और थर्माकोल से प्लेट और ग्लास बनाने का बिजनेस व्यापार में काम आएगा।अंत तक पढने के लिये धन्यवाद!!!!

ये भी पढे: जानिए बांस का बिजनेस करके लाखों रुपये कैसे कमाए?

Leave a Reply