सिर्फ 20 हजार मे कैसे शुरू करें अगरबत्ती बनाने का बिजनेस? | Agarbatti Ka Business Kaise Shuru Kare?

अगरबत्ती का व्यापार

फूलों से बनने वाली अगरबत्तीयों का उपयोग हमने हर तरफ होते हुए देखा है। इसकी खुशबू हर किसी के मन को भाती है। फूलों को सुखाकर बास की पतली कैन पर इसे बनाया जाता है। इसके पश्चात इसका उपयोग किया जाता है। भारत में दिन-ब-दिन बढ़ती हुई जनसंख्या के साथ लोगों में अगरबत्ती की मांग बढ़ रही है। अगरबत्ती का business एक प्रॉफिट वाला बिजनेस साबित हो सकता है।

अगरबत्ती बनाने का व्यापार का भारत में स्कोप

भारत एक आस्थावान व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से समृद्ध देश माना जाता है जहां पर लोगों की भावना अपने ईश्वर में बहुत अधिक देखने को मिलती है। इसके लिए फिर मजार हो या मंदिर हर जगह आपको अगरबत्ती का उपयोग अपने ईश्वर को पूजते हुए देखने को मिल जाता है।

ऐसे में अगर आप अगरबत्ती का व्यापार शुरू करना चाहे तो यह एक मुनाफे वाला व्यापार साबित हो सकता है क्योंकि आज के समय में हर कोई अपने धर्म को लेकर बहुत जागृत है जिसके फलस्वरूप पूजा पाठ से संबंधित बहुत सारी चीजें बिकने लगी है जिनमें से एक अगरबत्ती भी है। अगर आपको कोई दूसरा व्यापार नहीं समझ में आ रहा है तो अगरबत्ती का व्यापार शुरू करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।

अगरबत्ती का व्यापार कैसे शुरू?

अगरबत्ती का व्यापार शुरू करने से पहले आपको उसकी मार्केट वैल्यू समझ लेनी चाहिए और साथ ही साथ उसके जमीनी स्तर को भी समझना चाहिए। बिना किसी जानकारी के यह बिजनेस शुरू मत कीजिए। अपने व्यापार से संबंधित जानकारियों की बारीकी को समझ कर के ही आप किसी भी बिजनेस की शुरुआत कीजिए।

अगरबत्ती कितने प्रकार की होती हैं?

ऐसे तो भारत में बहुत प्रकार की अगरबत्ती बनाई जाती है व पाई जाती हैं जिससे लोग अपने घरों में ईश्वर की आराधना करते हैं लेकिन विशेषता भारत में तीन प्रकार की अगरबत्ती पाई जाती हैं।

इनडायरेक्ट बर्निग अगरबत्ती

इस अगरबत्ती को बनाने के लिए उपली और कोयले के साथ-साथ लोबान जैसे पदार्थ को उपयोग में लाया जाता है। इस अगरबत्ती से ज्यादा धुआं होता है और पूरा वातावरण सुगंधित हो जाता है। और जल्दी जल जाती है।

डायरेक्ट बर्निग अगरबत्ती

 डायरेक्ट बर्निंग अगरबत्ती को आमतौर पर लोग अपने घरों में उपयोग में लाते हैं यह केवल एक ही बार जलाने पर घंटों तक जलते रहती है और पूरे वातावरण को सुगंधित करती है।

ब्रांड के आधार पर बनी अगरबत्ती

ब्रांड अगरबत्ती में बहुत सारी अगरबत्तीया हैं जिनके अलग अलग ब्रांड होते हैं व इस हिसाब से बिकती है जैसे में मोक्ष अगरबत्ती, मंगलदीप अगरबत्ती ,साइकिल अगरबत्ती, पतंजलि अगरबत्ती बहुत सारी मशहूर ब्रांड की कंपनियां जो इंडिया में हैं।

अगरबत्ती का व्यापार से पहले मार्केट रिसर्च करें

अगरबत्ती का व्यापार करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करने की आवश्यकता होती है। क्योंकि इसी आधार पर आपको पता चल पाएगा कि आप किस किस तरीके से अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं और सफल हो सकते हैं। तो सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत होती है कि जहां आप यह बिजनेस शुरू करने वाले हैं वहां पहले से ही कोई अगरबत्ती की कंपनी या दुकान खुली तो नहीं है। फिर इस व्यापार में कितना मुनाफा हो सकता है। और कितना घाटा हो सकता है समय कितना लगता है इन सभी बातों को गौर करते हुए आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता और पूँजी

अगरबत्ती का व्यापार करने के लिए आपको बहुत सारे कच्चे माल की जरूरत पड़ती है। जिनके बारे में हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे-

  • गम पाउडर
  • चारकोल पाउडर
  • बांस की पतली लकड़ीयां
  • खुशबूदार तेल
  • सेंट
  • चंदन की लकड़ियाँ 
  • फूलों की पंखुड़ियाँ
  • पेपर बॉक्स
  • रैपिग पेपर 

आदि सामग्रियाँ।

इन सभी कच्चे सामग्रियों पर आप किलो के हिसाब से अगर आंकड़ा लगाए तो लगभग डेढ़ हजार रुपए तक इनके दाम है। इस हिसाब से आप यहां अंदाजा लगा सकते हैं कि आप छोटे या बड़े पैमाने पर अगर अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम आप ₹20,000 से अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। और साथ ही साथ कच्चे माल के सप्लायर से आपको बात करनी पड़ेगी जहां से कि आप वह माल खरीद सके जिससे कि आपको कुछ परसेंट उनके दाम सस्ते पड़ेंगे। और साथ ही साथ आपके गोडाउन का भाड़ा आपके लिए सैलरी और बिजली बिल वगैरह भी आपको जमा करना पड़ सकता है।

अगरबत्ती बनाने की मशीन और उपकरण-

अगरबत्ती बनाने के लिए बहुत सारे प्रकार की मशीनों की जरूरत पड़ती है जिनमें से मिक्सर मशीन, ड्रायर मशीन और मेन प्रोडक्ट मशीन आवश्यक है।

अगरबत्ती मशीन बनाने की मशीनों के दाम कम से कम ₹35,000 से ₹2,00,000 तक के हो सकते हैं लेकिन अगर आप आटोमेटिक अगरबत्ती प्रोडक्शन की मशीन का उपयोग करते हैं तो इसके नाम लगभग ₹1,00,000 से ₹2,00,000 तक हो सकते हैं।

हमारी सलाह रहेगी कि आप ऑटोमेटिक मशीन से ही अपने बिजनेस की शुरुआत करें जिससे कि आपका काम बहुत ज्यादा तेजी से हो सकता है। इस मशीन की क्षमता में 1 मिनट में 150 से 200 अगरबत्ती बनाई जा सकती है।

अगरबत्ती बनाने के व्यापार की लोकेशन- 

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू करने से पहले आपको अपने व्यवसाय के लिए किसी सही लोकेशन की तलाश करनी चाहिए। आपको इस बात का पूरा ध्यान देना चाहिए कि आपका व्यापार किस लोकेशन पर अच्छा चल सकता है या पहले से वहां पर अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय कोई दूसरी कंपनी तो नहीं कर रही है।  पूरी छानबीन करने के बाद ही आपको अपना  business शुरू करना चाहिए।

अगरबत्ती making business के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन-

अगरबत्ती बनाने के व्यापार को शुरू करने से पहले आपको सरकार से सरकारी परमिशन लेने की जरूरत होती है जिसके तहत आपको अपनी दुकान का या कारखाने का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है और साथ ही साथ आपको अपने व्यवसाय के लिए सरकार से लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है जिसके लिए आप सरकारी पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और कुछ शुल्क जमा करके आप लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं बिना लाइसेंस प्राप्त किए आप अपना व्यापार मत शुरू कीजिएगा वरना यह कानूनन अपराध होगा।

स्टॉफ की आवश्यकता

आपकी अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय में आपको स्टाफ की भी जरूरत पड़ती है। तो आप अपने स्टाफ को चुनते समय इस बात का पूरा ध्यान दें कि वह मेहनती और समझदार होनी चाहिए।

अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय में मुनाफा

अगरबत्ती बनाने के व्यवसाय में अगर आप छोटे पैमाने पर भी यह शुरू करते हैं तो महीने कि आप कम से कम ₹25,000 की कमाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सही सूझबूझ और मेहनत की आवश्यकता होती है। जैसे जैसे आप इस व्यवसाय में पुराने होते जाएंगे वैसे वैसे आपको इस व्यवसाय की समझ होती जाएगी जिसके अनुसार अपने व्यवसाय को आप बड़ा भी कर सकते हैं।

दोस्तों हमने आपको अपने इस लेख में बताया कि अगरबत्ती का व्यापार शुरू करने के लिए आप को मुख्यतः किन किन बातों का ध्यान देना चाहिए तो अगर आप भी अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आप यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और हमारे इस आर्टिकल से लाभान्वित हो सकते हैं।

ये भी पढे: अगर आपको भी आत्मनिर्भर बनना है तो आज से ही शुरू करे स्वदेशी बिजनेस आइडिया

Leave a Reply