
संजय गांधी निराधार योजना क्या है? | Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Kya Hai?
संजय गांधी निराधार योजना (Sanjay Gandhi Niradhar Yojana) महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सामाजिक कल्याण योजना है जिसके अंतर्गत विकलांग,अनाथ बच्चे, विधवा औरतें तथा मूल के लोगों को यदि किसी भी प्रकार का सहारा नहीं है उनकी आर्थिक दृष्टिकोण से सहायता प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की गई है। क्योंकि यह ऐसे लोग हैं जिन्हें अपना जीवन यापन करने के लिए बहुत प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इन सभी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने जन कल्याण हेतु यह योजना शुरू की है।
संजय गांधी निराधार योजना के उद्देश्य | Objectives of Sanjay Gandhi Niradhar Yojana
महाराष्ट्र सरकार द्वारा संजय गांधी निराधार योजना चलाने का सबसे मुख्य उद्देश्य रहा है कि उन गरीबों जरूरतमंदों की मदद करना जो दूसरों पर निर्भर होते हैं तथा जिनका कोई भी सहारा नहीं होता है जैसे में विकलांग, निराश्रित बच्चों, तलाकशुदा तथा विधवा महिलाएं जिन्हें कोई सहारा नहीं होता है उनके लिए सरकार ने यह योजना चलाई है ताकि पूरी नहीं तो कुछ ही जरूर को इस आर्थिक सहायता से पूरा करने का संकल्प लिया है।
संजय गांधी निराधार योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Sanjay Gandhi Girdhari Yojana
संजय गांधी निराधार योजना के लिए उस आवेदन को कुछ पात्रता रखनी पड़ती है जैसे में-
- संजय गांधी निराधार योजना के लिए आवेदक को महाराष्ट्र का नागरिक होना चाहिए।
- जो भी व्यक्ति 40% से अधिक विकलांग होगा उसे संजय गांधी निराधार योजना का लाभ मिलेगा।
- आवेदक जो कि उम्मीदवार है उसकी उम्र 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- आवेदक की परिवार की सालाना आय कम से कम ₹200000 से कम होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए केवल अनाथ विकलांग तलाकशुदा तथा विधवा महिलाएं ही पात्र हैं।
संजय गांधी निराधार योजना के लाभ | Benefits of Sanjay Gandhi Niradhar Yojana
- संजय गांधी निराधार योजना के तहत विकलांग, निराश्रित बच्चे, तलाकशुदा, विधवा महिलाएं तथा बुढे लोगों को आर्थिक सहायता ₹600 प्रति माह प्रधान की जा रही है।
- संजय गांधी निराधत्री योजना के तहत एक परिवार में एक व्यक्ति को ₹600 दिए जाएंगे लेकिन अगर एक ही परिवार में दो लोग इस योजना के पात्र है तो उन्हें ₹900 दिए जाएंगे।
- संजय गांधी निराधार योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार से उन सभी पात्र लोगों को आर्थिक सहायता के साथ ही साथ सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी।
संजय गांधी निराधार योजना के लिए जरूरी कागजात | Required documents for Sanjay Gandhi Niradhar Yojana
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बर्थ सर्टिफिकेट
- इनकम सर्टिफिकेट
- मेडिकल रिपोर्ट
- मोबाइल नंबर
- वोटर आईडी
- p.w.d. सर्टिफिकेट
- Domicile certificate (अधिवास प्रमाणपत्र)
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
संजय गांधी निराधार योजना के लिए Offline आवेदन करें | Apply Offline for Sanjay Gandhi Niradhar Yojana
संजय गांधी निराधार योजना के लिए आवेदन करने के लिए हमें आपको स्टेप बाय स्टेप सभी प्रक्रिया नीचे बताए हैं-
- सबसे पहले आपको इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Form GR पर जाना होगा और वहाँ से इस आपको संजय गाँधी निराधार योजना फार्म का प्रिंटआउट निकलवाना है।
- इसके बाद इस प्रिंट किए गए फॉर्म में आपसे पूछी गई सभी जानकारियां भरनी है जिसमें आपका नाम पता उम्र आधार कार्ड इत्यादि बातें जिन्हें आपको ध्यानपूर्वक भरना है।
- और आवेदन फार्म के साथ में आपके मेडिकल प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र जैसे सभी जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करके एक बार अच्छे से चेक कर लें।
- जिसे आपको अपने जिला कलेक्टर कार्यालय तहसील तलाठी कार्यालय में जमा करना है।
- इस तरह से आपका आवेदन फार्म ऑफलाइन भी जमा हो जाएगा।
- जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा सत्यापित करके आपका पेंशन हर महीने आप को दिया जाएगा।
संजय गांधी निराधार योजना के लिए Online आवेदन करें | Apply online for Sanjay Gandhi Niradhar Yojana
संजय गांधी निराधार योजना के आवेदन के लिए आप अपने आसपास के किसी सहज जन सेवा केंद्र में जाकर अपना फ़ार्म आवेदन करवा सकते हैं| क्यूंकि उनके पास इस योजना की वेबसाइट होती है और वे आसानी से यह प्रक्रिया कर देते है | जिसके लिए आपको कुछ शुल्क भी देना होता है |
तो दोस्तों हमें आशा है कि आपको सभी जानकारियां हमारे इस लेख में मिली है ऐसी और जानकारी को पढ़ने के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं।
