2023 के नए बिज़नेस आईडिया | The Best 13 Trending Business Ideas In Hindi

Trending Business Ideas

दोस्तों आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे बिजनेस (Trending Business Ideas) के बारे में जो हर समय काम में आने वाला है। इन पर एक बार इन्वेस्ट के बाद आपकी मेहनत और मार्केटिंग सेल्स की बदौलत आपको हर महीने इसमें मुनाफा ही मुनाफा मिलने वाला है। इनमें से कुछ मेन बिजनेस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

ट्रांसपोर्ट बिजनेस (Transport Business)

दोस्तों आज के समय में ट्रांसपोर्ट एक ऐसा business है जिसकी भारी डिमांड है। Online shopping, Online food order, Ola, और बहुत सी ऐसी सुविधाएँ हैं जिन्हें हम भले ही Online application से यूज़ में लेते हैं लेकिन यह सब आते ट्रांसपोर्ट business में ही हैं। जैसे में Amazon Company ट्रांसपोर्ट business से एक दिन के करोड़ो कमाती है। इस कंपनी में काम करने वाले employees की salery भी अच्छी खासी होती है।

और इस काम में ज्यादा खर्च भी नही है और मुनाफ़ा बढियां है। और इस क्षेत्र में बहुत सी कम्पनियां हैं जो आज काम कर रही हैं। जैसे में Amazon, Flipkart, Meesho, Nykaa, swiggi, Zomato इत्यादि।

जीएसटी सुविधा केंद्र (GST Suvidha Kendra)

यदि आपको Accounting और GST का Knowledge है, तो आप GST Suvidha Kendra (GSK) खोलकर एक नया बिजनस शुरू कर सकते है| आप इसे एक Franchise Business की तरह ले सकते है, और इस बिजनस मे 20000 से लेकर लाखों रुपये प्रति महीने कमा सकते है| जैसे-जैसे आपके Client बढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे आपका Profit बढ़ता जाएगा और आपका Network भी Strong होता जाएगा|

जीएसटी सुविधा केंद्र के अंतर्गत जीएसटी से संबंधीत सभी प्रकार की Services दी जाती है| जीएसटी सुविधा केंद्र की Franchise शुरू करने के लिए आप अनेक Goods and Service Tax Network (GSTN) द्वारा आधिकृत GSP License प्राप्त कंपनियों से संपर्क कर सकते है| जिन कंपनियों के पास GSP का License है केवल वही कंपनियां ही जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रैन्चाइज़ दे सकती है|

यदि Eligibility की बात करे तो आप के पास Graduation की Degree होनी चाहिए और कम से कम 100 से 150 वर्ग फिट की जगह होनी चाहिए|

म्यूचुअल फंड वितरक (Mutual Fund Distributor)

India मे म्यूचूअल फंड Investment करने का एक बहुत ही अच्छा Option बन गया है, ऐसे मे आप एक Mutual Fund Distributor या Agent के रूप मे अपना बिजनस शुरू कर सकते है|

यदि आपको नहीं पता म्यूचूअल फंड डिस्ट्रिब्यटर या म्यूचूअल फंड एजेन्ट कौन होता है, तो हम आपको बता दे की म्यूचूअल फंड Distributor एक तरह से दलाल होता है, जो अपने ग्राहक को म्यूचूअल फंड बेचता है|

Mutual Fund Agent को उसके द्वारा कमाए जाने वाले Commission से Earning होती है| जिस Company के Mutual Funds को आप Sell करते है, वह कंपनी आपको आपके द्वारा कराए गए Investment की Value पर एक Fixed Rate से कमिशन देती है| 

यदि आप एक Mutual Fund Distributor बनना चाहते है तो इसके लिए आपकी Age Minimum 18 वर्ष की होनी चाहिए, और आप 12th पास होने चाहिए| इसके साथ ही आपको एक Exam पास करना है जो National Institute of Securities Markets (NISM) द्वारा करवाया जाता है| Exam Clear करने के बाद आपको Association of Mutual Fund in India (AMFI) मे खुद को पंजीकृत करवाना है, इसके पश्चात आप एक Mutual Fund Distributor बन सकते है|

टी-शर्ट प्रिंटिंग (T-Shirt Printing) Trending Business Ideas in 2023

यह चीज आपने बहुत जगह पर देखी होगी। कॉलेजों के बच्चे एक ही जैसी टी-शर्ट पहने होते हैं, जिनमें पीछे उनका नाम लिखा होता है, किसी कंपनी द्वारा आयोजित कोई कार्यक्रम चल रहा होता है तो उस कंपनी का स्टाफ एक ही जैसी टीशर्ट में नजर आता है और जिन पर पीछे कम्पनी का नाम प्रिंट होता है। 

टी शर्ट प्रिंटिंग काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। चाहे तो आप एक दुकान लेकर भी यह काम शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन लेनी होती है। आप सोच रहे होंगे कि प्रिंट की जाने वाली टीशर्ट कहां से आएंगी? 

दरअसल इस बिजनेस में ऐसा होता है कि बहुत से ग्राहक खुद आपको अपनी टीशर्ट प्रिंट करने के लिए देकर जाते हैं। इसमें आपको उसकी टीशर्ट पर उसका मनपसंद डिजाइन प्रिंट करना होता है। बहुत बार ऐसा भी होता है कि आपको बहुत सारी टीशर्ट प्रिंट करने को आर्डर आता है। 

जिसमें आपको कोई टीशर्ट नहीं दी जाती है। आपको टीशर्ट खरीद कर उन पर प्रिंट करके कस्टमर तक पहुंचाना होता है। ऐसे में आपको टी शर्ट बनाने वाली कंपनियों या टीशर्ट बेचने वाले व्यापारियों से संपर्क करना होता है।

लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बीस से पचीस हज़ार रुपए लागत आती है। टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन दस से पंद्रह हजार में आ जाती है। इसके अलावा दुकान का फर्नीचर आदि को बनाने में भी खर्चा होता है।

इस बिजनेस में कमाई बहुत अच्छी होती है। एक बार जब आप अपनी दुकान खोल लेते हैं और प्रिंटिंग मशीन भी खरीद लेते हैं। उसके बाद आपको ज्यादा पैसे नहीं लगाने पड़ते और बस फायदा ही फायदा होता है।

जैसे-जैसे आप की कमाई ज्यादा होने लगे आप अपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं। एक टीशर्ट को प्रिंट करने की कीमत सौ से दो सौ रुपये होती है। 

बीते कुछ वर्षों से यह बिजनेस बहुत ही डिमांडिंग बिजनेस में से एक है और जाहिर है आने वाले समय में इसमें इन्वेस्टमेंट करना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि अब यह क्षेत्र और विस्तृत हो गया है।अब टीशर्ट प्रिंटिंग के अलावा काफ़ी मग प्रिंटिंग , कुशन प्रिंटिंग , बेडशीट और हुडी प्रिंटिंग वगैरह की मांग बहुत ज्यादा है।

वेडिंग प्लानर (Wedding Planner)

वेडिंग प्लानर वह व्यक्ति होता है, जो शादी की सारी योजना बनाता है| कौन सी रस्म् कैसे होगी, सजावट में कौन से फूलों का प्रयोग किया जाएगा, खाने का मेन्यू कैसा होगा, डीजे पर कौन से गाने बजेंगे आदि सारी जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर की होती है। वेडिंग प्लानर लोगों की मर्जी पूछकर उसी हिसाब से शादी की योजना तैयार करता है।

वेडिंग प्लानर बनने के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि आपने इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स किया हो। साथ ही आपके अंदर क्रिएटिविटी का गुण होना चाहिए। जिन लोगों के अंदर क्रिएटिविटी का गुण नहीं है, यह व्यवसाय उनके लिए नहीं है।

यह बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे जरूरी होता है

  • A- वेडिंग के लिए अच्छी जगह का चुनाव।
  • B- वेडिंग प्लानिंग के लिए आपकी टीम होना जरूरी है।
  • C- कस्टमर के साथ पेपर वर्क सही रखिए।

सोलर पैनल बिजनेस (Solar Panel Business)

सोलर पैनल बिजनेस आज के दौर में बढ़ती ऊर्जा की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर सरकार अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। 

‍प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन आदि को कम करने के लिए सोलर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को सोलर ऊर्जा कहते हैं। देश में बिजली संकट बढ़ रहा है। बिजली की जितनी मांग है, बिजली का उत्पादन उतना नहीं हो पा रहा है। ऐसे में सोलर ऊर्जा का प्रयोग इन समस्याओं से निजात दिला सकता है।

‍सोलर पैनल किसे कहते हैं – 

सोलर पैनल एक ऐसा उपकरण होता है, जिस पर जब सूर्य की रोशनी पड़ती है तो पैनल में मौजूद सेल्स उस रोशनी को बिजली में बदल देते हैं। सोलर पैनल का प्रयोग आप अपने घरों, कार्यालयों आदि सभी जगहों पर कर सकते हैं।

सोलर पैनल बिजनेस के लिए आप चाहे तो इसकी सरकार से फ्रेंचाइजी ले सकते हैं या फिर अपनी जमीन पर सोलर प्लांट लगाकर यह काम शुरू कर सकते हैं।

इस काम को शुरू करने में 8 से 1000000 का खर्चा आ सकता है लेकिन इसमें भी न के बराबर है क्योंकि आने वाले समय में इसका बहुत अच्छा फ्यूचर है।

रिटेल बिजनेस (Retail Business)

क्या आप तैयार products सीधे consumers को बेचना चाहते हैं? आप अपनी द्वारा बनाए गए किसी भी प्रोडक्ट को जब डायरेक्ट कस्टमर तक सेल करते हैं तो उसे रिटेल बिजनेस बोलते हैं| इस काम में आपको बहुत बेनिफिट मिलता है| इसे आपको हर शॉप पर घूम कर डिस्ट्रीब्यूटर करने का टेंशन नहीं रहता है| एजेंट की मदद नहीं लेनी पड़ती है| ट्रैवलिंग का खर्चा बच जाता है| और डायरेक्ट कस्टमर से आपका अच्छा रिलेशन भी बनता है| 

उदाहरण के तौर पर अगर आप अच्छा नमकीन बनाती है| आप उसे किसी और के द्वारा SELLकरने से अच्छा है कि अपनी खुद की दुकान खोल कर सस्ते दर पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं|

ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour)

दोस्तों आज के समय में ब्यूटी पार्लर एक ऐसा बिजनेस बन गया है जो साल के 12 महीने चलने वाला है| इसके लिए आपको एक अच्छी जगह और पार्लर कोर्स की जरूरत पड़ सकती है| आजकल औरत हो या आदमी हर किसी को पार्लर जाना बेहद पसंद है और वहां पर वह हजारों लाखों रुपए खर्च करना Effort कर लेते हैं| ऐसे में इस बढ़ती जनसंख्या में आप भी अपना पार्लर खोल कर हर दिन हजारों रुपए कमा सकते हैं|

शिक्षा प्रणाली व्यवसाय (Education System Business)

आज के समय में सबसे अधिक कमाई वाला Business माना गया है Education system। क्योंकि आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। जिसके लिए parents कितनी भी फ़ीस देने को तैयार हैं। 

तो दोस्तों आप चाहें तो School खोलके , Coching Class से , Dance classes और बहुत से classes खोल कर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसमे लागत तो है लेकिन लेकिन मुनाफा भी बहुत है और यह काम हर मौसम में चलने वाला है।

प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer)

एक प्रॉपर्टी डीलर बनने के लिए आपको ना ही किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ती है। और ना ही किसी तरह की लाइसेंस की। हां अगर आपको रजिस्टर्ड रियल एस्टेट एजेंट यानी कि प्रॉपर्टी डीलर बनना है। तो आपको RERA (रियल एस्टेट रेगुलेटरी एक्ट) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद कुछ वेरिफिकेशन के बाद रजिस्टर्ड प्रॉपर्टी डीलर के लिए आप रजिस्टर्ड हो जाएंगे।

वैसे तो आपको प्रॉपर्टी डीलिंग (property dealer business) के लिए ज्यादा लागत लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन हां ग्राहक को खोजने के लिए और दोनों पार्टी के साथ बातचीत के लिए आपको एक से कई बार आना जाना जरूर करना पड़ेगा। इसके लिए आपको अपने पेट्रोल के खर्चे में ही जो लागत लगती है। उसे लगाना पड़ेगा और समय-समय पर कभी ऐसा भी होता है कि दोनों पार्टी में से एक पार्टी पीछे हटती है। तो आपको ही कुछ ऐसा करना होगा जिससे दोनों मान जाए। इसके लिए आपको हमेशा अपने पास कुछ पैसे रखने चाहिए। यह काम शुरू करने के बाद आप खुद समझ में आ जाएगा, कि आपको कितनी लागत लगाने की जरूरत पड़ेगी।

अगर आपको इस काम में अच्छा खासा अनुभव हो जाता है और आप अच्छी डील कर लेते हैं। तो आपको महीने के लाखों कमाने से कोई नहीं रोक सकता है।

ब्रेकफास्ट शॉप (Breakfast Corner Shop)

आज की जनता खाने की बहुत शौकीन है| हर किसी को घर से ज्यादा बाहर का खाना पसंद आने लगा है| और इसी का फायदा उठाते हुए आप भी अपनी किसी डिलीशियस चीज को इसमें न्यू में डालकर कुछ यूनिक आईडी अरे कर अपने बिजनेस को काफी अच्छी तरह से चला सकते हैं|

शुरू में आपको कुछ रुपए इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ सकती है| जैसे मैं शॉप खोलने के लिए 3 से ₹400000, प्रचार प्रसार करने के लिए कुछ रुपए चाहिए होंगे| अच्छी मेंटेनेंस के लिए जिससे कि लोग इंप्रेस हो और सबसे ज्यादा जरूरी चीज आप अपने मेनू में कोई ऐसी चीज रखिए जिसकी वजह से आपका शॉप फेमस हो| और एक बार आपकी दुकान चल गई तो महीने में आप लाखों रुपए कमा सकते हैं|

इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designer)

हर कोई चाहता है कि उसका घर सुन्दर दिखे, जिससे आने वाले लोगों पर उसका अच्छा Impression पड़े| इसके लिए अक्सर लोग Interior Decorators को Hire करते हैं|

इंटीरियर डिजाइनिंग के द्वारा घरों, दुकानों, ऑफिस आदि को सजाया जाता है। यूँ कह सकते हैं कि इंटीरियर डिजाइनिंग दीवारों में जान फूँक देती है। अगर आप लोगों की प्रॉपर्टी को बिल्कुल वैसा रूप दे सकते हैं जैसा उन्होंने अपने ख्वाबों में सोचा था, तो यह बिजनेस आपके लिए ही है।

इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको यह काम आना चाहिए। अगर आपने इंटीरियर डिजाइनिंग में कोई कोर्स किया हुआ है तो यह बहुत अच्छी बात है। अगर आपने कोर्स नहीं किया है तो आप यह कोर्स कर सकते हैं क्योंकि बिना कोर्स किये आप इंटीरियर डिजाइनिंग की बारीकियों को नहीं जान पाएंगे। 

इंटीरियर डिजाइनिंग के काम के लिए ज़रूरी सामान भी आपको खरीदना होगा जैसे लेजर प्रिंटर, फैक्स मशीन आदि। इसके अलावा आपके पास कंप्यूटर और प्रिंटर भी होना चाहिए। आपके पास एक सैम्पल बुक भी होनी चाहिए जो आप अपने क्लाइंट्स को दिखा सकें।

इसके लिए आपकी 10 से 20 लाख लाख तक खर्च आ सकता है। और आपके पास इस काम में आपकी फिल्म भी होनी चाहिए जिन्हें की आप को सैलरी देनी पड़ती है और अपने काम को प्रचार करना पड़ेगा जिससे लोगों तक आपके उस काम का प्रचार हो सके और अगर एक बार काम चल जाए तो आप महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं|

मेडिसिन बिजनेस (Medicine Business)

दवाओं का थोक व्यापार एक बहुत ही लाभदायक व्यवसाय है। इसके कोई दो कारण नहीं हैं। पहला कारण यह है कि किसी भी हाल में इंसान को दवाई की जरूरत हो, अगर कोई बीमार है और डॉक्टर ने दवा लेने के लिए कहा है तो शायद ही कोई ऐसा होगा जो डॉक्टर की बात न मानकर अपनी जान जोखिम में डाले।

दूसरे, इस प्रकार के व्यवसाय में मार्जिन बहुत अधिक होता है। कुछ दवा कंपनियां 60% तक का मार्जिन देती हैं। यही कारण है कि इस प्रकार का व्यवसाय लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है।

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। जिनमें से मुख्य है- 7है|

  1. दुकान या स्थान का इंतजाम करना।
  2. दवा थोक व्यापार (मेडिकल होलसेल) के लिए फाइनेंस की व्यवस्था करना।
  3. ड्रग लाइसेंस और अन्य पंजीकरण।
  4. अनुभव प्रमाण पत्र या योग्य व्यक्ति का नियुक्ति पत्र-
  • पता प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • हस्ताक्षर के साथ व्यापार का खाका
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  1. फार्मा कंपनियों से संपर्क करें
  2. दवा थोक व्यापार के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति
  3. मेडिकल स्टोर से संपर्क करें।
  4. मार्केटिंग से बेचें और कमाएँ।

दोस्तों इस आर्टिकल में दिए निर्देशों का पालन करके आप भी अपना कोई मन पसंदीदा बिजनेस कर सकते हैं| लेकिन ध्यान रहे जो बिजनेस आपको पसंद हो वही करिएगा | क्योंकि भेडचाल में चलकर कोई भी सफल नहीं हो पाया है| जब तक आपकी आपके काम में रूचि नहीं होगी तब तक आप किसी भी काम में सफल नहीं हो सकते हैं|

ये भी पढे: टॉप १०१+ बिज़नेस आइडियाज

Leave a Reply