बारिश में किया जाने वाला व्यापार | Rainy Season Days Business
अगर आप सीजन के हिसाब से व्यापार करना चाहते हैं तो बारिश का सीजन भी बहुत अच्छा है व्यापार के लिए। बारिश के सीजन में कौन सा व्यापार करना चाहिए कि जिससे आपको कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा हो? के बारे में हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे। हमारे इस लेख में बहुत सारे ऐसे न्यू बिजनेस आईडियाज है जो आप बारिश के मौसम में कर सकते हैं। इसके लिए नहीं आपको किसी योग्यता की जरूरत है और ना ही किसी विशेष सर्टिफिकेट की।
बारिश के मौसम में व्यापार की मांग
बारिश के मौसम में कुछ विशेष व्यापार हैं जिनकी धड़ल्ले से मांग होती है। जिनके बिना बारिश का मौसम बिताना बेहद कठिन हो जाता है। ऐसे में आप भी अगर सीजन के हिसाब से व्यापार करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए मुख्य व्यापारियों में से किसी एक को चुन कर अपना नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
छाता का बिजनेस | Umbrella Business
बारिश का मौसम एक ऐसा मौसम है जिसमें बिना छाते के गुजारा करना तो किसी के लिए भी मुमकिन है ही नहीं। पास जाना हो या दूर जाना हो मार्केट हो या स्कूल हो हर तरफ बारिश के मौसम में हर हाथों में छाते आपको देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आप भी चाहे तो छातो का बिजनेस करके अपने नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो खुद की कंपनी खोलकर साल के 8 महीने छाते बनाकर 4 महीने छाते बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।
रेनकोट बिजनेस | Raincoat Business
बारिश के मौसम में छोटे बच्चे हो या बाइक से जाते हुए लोग उन्हें रेनकोट की आवश्यकता होती ही होती है। क्योंकि बाइक से ट्रैवल करते समय आप छाते को इस्तेमाल नहीं कर सकते और ना ही कोई छोटा बच्चा हाथी को संभाल सकता है। इसलिए इन 2 लोगों को विशेष तौर पर रेनकोट की जरूरत पड़ती है आप भी चाहे तो बारिश के मौसम में रेनकोट का बिजनेस करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
बारिश के चप्पल जूतों का बिजनेस | Shoe-Slipper Business
बारिश के मौसम में स्कूली बच्चों के लिए विशेष तौर पर जूते और चप्पलों की जरूरत पड़ती है और साथ ही साथ बड़े भी अपने लिए बारिश के मौसम का चप्पल लेते हैं क्योंकि नॉर्मल चप्पल जो होते हैं वह बारिश में नहीं चल पाते हैं इसके लिए आप भी चाहे तो बारिश के मौसम के चप्पल और जूतों का बिजनेस करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
भुट्टे का बिजनेस | Corn Business
बरसात के मौसम में भुट्टे खाना लगभग हर किसी को पसंद आता है। छोटे से ठेले पर भी बैठ कर अगर आप यह व्यापार शुरू करते हैं तो वहां पर आपको 10 से 15 की भीड़ तो नजर आ ही जाएगी। गरम गरम भुट्टे बारिश का मजा ही बदल देते हैं इसीलिए आप भी चाहे तो भुट्टो का बिजनेस बारिश के मौसम में शुरू कर सकते हैं।
पौधे बेचने का बिजनेस | Plant Selling Business
बारिश का मौसम एक एसा मौसम है जिसमें पेड़ पौधे अगर लगाए जाए तो वह जल्द ही हरे होने लगते हैं और विकास करते हैं जबकि गर्मी और ठंडी के समय में यह जल्दी नहीं पकड़ पाते और इनका विकास रुक जाता है इसलिए पौधे सूख जाते हैं। इसीलिए ज्यादातर लोग बारिश के मौसम का इंतजार करते हैं कि वह पेड़ पौधों का वृक्षारोपण कर सकें। आप भी चाहे तो नर्सरी या पेड़ पौधों का बिजनेस कर के बारिश के मौसम में अपना नया व्यापार शुरू कर सकते हैं।
पकौड़ी और स्नैक्स का बिजनेस | Snacks Business
बारिश शुरू होते ही लोगों को पकौड़ी और गरम-गरम स्नेक्स की याद आने लगती है। ज्यादातर लोग बारिश के मौसम में पकौड़ी और समोसे खाने के शौकीन होते हैं। तो दोस्तों अगर आप भी खाने-पीने का व्यापार करते हैं तो बारिश के मौसम में इनके चलने के पूरे पूरे आसार होते हैं।
कार एंड बाइक वॉशिंग बिजनेस | Car and Bike Washing Business
बारिश का मौसम एक मौसम होता है जिसमें ज्यादातर लोगों को अपनी कार और बाइक धूलवानी पड़ जाती है क्योंकि बारिश के मौसम में कीचड़ बहुत ज्यादा हो जाते हैं जिससे कि लोगों की गाड़ियां गंदी हो जाती हैं जिससे दूसरे तीसरे हफ्ते अपनी गाड़ियों को लोग धूलवाना पसंद करते हैं। अगर आप भी चाहे तो कार एंड बाइक वॉशिंग बिजनेस बारिश के मौसम में शुरू कर सकते हैं।
चाय कॉफी बिजनेस | Tea Coffee Business
बारिश के मौसम में चाय और कॉफी धड़ल्ले से बिकती है। लोगों को नुक्कड़ की चाय हो या होटल की। बारिश के मौसम में ज्यादा भाती है तो दोस्तों अगर आप भी चाहे तो चाय कॉफी का बिजनेस शुरू करके बारिश के मौसम में पैसे कमा सकते हैं।
तिरपाल बिजनेस
बारिश के मौसम में बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिन्हें तिरपाल की जरूरत पड़ती है अगर आप चाहे तो तिरपाल बिजनेस शुरू करके बारिश के मौसम में पैसे कमा सकते हैं।
मिठाई व्यापार | Selling Sweets
बरसात के मौसम में बहुत सारे लोग हैं जिन्हें की मिठाईयां बहुत भाती हैं तो अगर आपको कोई काम नहीं आता और मिठाईयां बनाना अच्छे से आता है तो आप मिठाईयां बनाकर भी अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
खाद और बीज भंडार का व्यापार | Fertilizer and Seed Storage Business
बारिश के मौसम में खाद और बीज भंडार का व्यापार बहुत अधिक मात्रा में होता है क्योंकि बारिश का मौसम में धान की रोपाई होती है और बहुत सारे ऐसे फसलें हैं जिन्हें रोपा जाता है। इसके लिए लोगों को बीज की आवश्यकता होती है। खाद्य की आवश्यकता होती है। तो आप भी चाहे तो खाद- बीज भंडार का व्यवसाय करके अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
Waterproof Bag का व्यवसाय
बारिश के मौसम में वाटर प्रूफ बैग का बिजनेस बहुत तेजी से होता है क्योंकि लोगों की छोटी-छोटी गलतियां उनके बहुत महंगे महंगे कागजों को भिगो देती हैं या बच्चों के बैग जो बारिश में भीगने की वजह से उनकी नोटबुक या बुक भीग जाती है तो उन्हें बचाने के लिए वाटर प्रूफ बैग की डिमांड लोगों के बीच में ज्यादा होती है। दोस्तों अगर आप भी चाहे तो बरसात के मौसम में वाटरप्रूफ बैंक का बिजनेस करके अपनी कमाई कर सकते हैं।
बारिश के सीजन में मशरूम की खेती | Mashrooms Farming
बारिश का मौसम में मशरूम की खेती काफी अच्छी हो सकती है तो अगर आप भी अपनी कृषि से बारिश के मौसम में कमाना चाहते हैं तो मशरूम की खेती करके हजारों से लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
गर्म कपड़ों का बिजनेस | Warm Clothing Business
बरसात के मौसम में भी बच्चों को गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ जाती है क्योंकि बारिश से मौसम काफी ठंडा हो जाता है और बच्चे इस ठंठ को सहन नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी चाहे तो कपड़े के व्यापार में बारिश के लिए गर्म कपड़े का व्यापर कर अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं।
गाड़ी और इलेक्ट्रॉनिक की कवर का बिजनेस | Plastic Cover Business for Electonics Devices
बरसात का मौसम आते आते लोगों को अपनी गाड़ियों व मोबाइल जैसी चीजों की सेफ्टी की चिंता सताने लगती है। जिसके लिए लोग अपने गाड़ियों की सुरक्षा के लिए कवर खरीदते हैं। मोबाइल के लिए लोग के वाटर प्रूफ कवर खरीदते हैं। ऐसे ही कई सारे समान है जो बारिश के मौसम में उपयोग में लाए जाते हैं। तो आप भी इन सब चीजों का बिजनेस करके बारिश के मौसम में अपनी कमाई कर सकते हैं।
बारिश के मौसम का व्यापार शुरू करने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
बारिश के मौसम में आप अपना कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी दुकान और व्यापार का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है और अपने व्यापार के लिए सरकार से आपको लाइसेंस लेना पड़ता है जिसके लिए आप सरकारी ऑनलाइन पोर्टल पर फार्म भर के कुछ शुल्क जमा करके यह लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं और अपने दुकान का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
बारिश के मौसम के व्यापार में लागत और मुनाफा | Cost and Profit for Business
बारिश के मौसम में होने वाले व्यापार को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 10,000 और ज्यादा से ज्यादा 3 से ₹4,00,000 की जरूरत पड़ती है। क्योंकि अगर आप भुट्टे का बिजनेस करते हैं तो एक ठेले की जरूरत पड़ती है और उसमें कुछ सामानों की लेकिन अगर आप छाता, जूते चप्पल के व्यापार में आते हैं तो आपको सारे खर्च उठाने पड़ जाते हैं जिससे कि आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ती है।
लेकिन एक बार इन्वेस्ट करने के बाद आपको इस काम में मुनाफा ही मुनाफा मिलता है क्योंकि जूते और चप्पल हो या छाते इन पर मार्जिन ज्यादा मिलता है। और साथ ही पकौड़ी का बिजनेस, भुट्टे का यह मौसम के अनुसार सस्ते होते जाते हैं या महंगे भी। आप अगर चाहे तो एक भुट्टे पर 4 से ₹5 भी कमाएंगे तो 1 दिन के बहुत पैसे कमाएंगे।
तो दोस्तों हमने आपको अपने इस लेख में बताया कि आप बारिश के मौसम में कौन-कौन से व्यापार कर सकते हैं अगर आपको भी इनमें से कोई व्यापार पसंद आता है और आप अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो हमारे दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने व्यापार को शुरू कर सकते हैं। लेकिन व्यापार को शुरू करने से पहले आप उनका पूरा ब्यौरा तैयार करिए कितना खर्च लगेगा? कितना मुनाफा हो सकता है? आप कौन सा काम किस तरह से शुरू कर सकते हैं? उसके बाद ही अपने उद्योग में हाथ डालना शुरू कीजिए। हमें आशा है कि हमारा या लेट आपको पसंद आया होगा।