बिजनेस में सफलता पाने के तरीके-
दोस्तों बिजनेस के भी कई तरीके होते हैं और हर तरह के बिजनेस में आपको यह मुख्य गुण अपनाने चाहिए जो हमने अपने इस लेख द्वारा आपको बताने की कोशिश की है। क्योंकि उद्यमी अकेला काम करें या ग्रुप में या किसी बड़े पैमाने पर लेकिन उसके कुछ नियमों को पालन करके ही वह अपने बिजनेस में सफल हो पाता है जिनमें से कुछ मुख्य नियम ईस प्रकार से हैं-
फोकस करें (Facus)
दोस्तों आपने देखा होगा कि बड़े से बड़े businessman अपने काम पर हमेशा फोकस करने की वजह से ही वह सफल हो पाए हैं। फिर वह चाहे एलन मस्क हों,वारेन बुफेट हो या रतन जी टाटा।फोकस आपको एकाग्र करने का सही तरीका बताता है। आज के समय में सोशल मीडिया, मोबाइल, लैपटॉप ,इंटरटेनमेंट दुनिया भर की चीजों के बीच में अगर कोई फोकस कर पा रहा है तो वह बहुत बड़ी बात है, लेकिन जो फोकस नहीं कर सकता वह कभी भी सफल नहीं हो सकता है, इसीलिए बाकी चीजों से ध्यान हटाकर आप अपने काम पर फोकस कीजिए आप जरूर सफल होंगे।
सकारात्मक सोचे (Positive Thinking)
किसी भी कार्य को करने के लिए हमेशा व्यक्ति को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। क्योंकि लोगों ने कहा है कि “जैसा सोचोगे वैसा करोगे,, तो अगर आप पॉजिटिव सोचेंगे तो आपका काम भी पॉजिटिव ही होगा लेकिन अगर आप एक बार नकारात्मक सोचो से घिर गए तो आप हमेशा असफल ही होते रहेंगे।इसीलिए कभी भी नकारात्मकता को खुद पर हावी ना होने दें ,हमेशा पॉजिटिव सोच रखें, पॉजिटिव चीजें देखें और पॉजिटिव पर्यावरण में भी रहें। यह सफल होने का सबसे अच्छा गुण है।
आत्मविश्वास बनाए रखें (Keep a Confidence)
किसी भी कार्य को आप तभी कर सकते हैं जब आपको खुद पर भरोसा हों। लेकिन अगर आप ही खुद पर भरोसा नहीं करेंगे तो दूसरा आप पर भरोसा क्यों करेगा?
बड़े से बड़े सपनों को साकार करने के लिए भी अगर आपके दिल में जज्बा है और खुद पर विश्वास है तो आप हर मुश्किलों को पार करके उस काम को कर सकते हैं। और अपने बिजनेस में आगे बढ़ सकते हैं।
पब्लिक स्पीकिंग कॉन्फिडेंस सीखे (Learn public speaking confidence)
दोस्तों अगर आपको बहुत कुछ आता है But आप उसे publicly confidence के साथ बोल नहीं पाते तो 50% अपनी लाइफ में फेल हो जाएंगे। Public speaking is very critical skill. अगर यह सीख लिया तो आपने बहुत कुछ सीख लिया।
आप सबको याद होगा की Corona time में लगभग सभी का काम बंद हो गया था कुछ ही कामों को छोड़कर। जिसमें Online teaching trends यू चला कि आज तक चल ही रहा है। टीचिंग तो सभी ने की But popular वही लोग हुए जिनकी Presentation अच्छी थी।पब्लिक का अटेंशन जिसने भी अपनी तरफ attract किया आज वह लाखों नहीं करोड़ों में कमा रहे हैं।
रिस्क लेना सीखे (Take a Risk)
अगर आपको भी business में सफल होना है तो आपको रिस्क लेना पड़ेगा लेकिन कभी भी बिजनेस के पैसों से रिस्क नहीं लेना चाहिए। क्योंकि अगर आपने बिजनेस के पैसों से रिस्क लिया तो वह सही नहीं होगा। अगर वह डूब गया तो फिर आपको जीरो से शुरू करना पड़ेगा। इसीलिए वारेन बुफेट कहते हैं कि “कभी भी अपने बिजनेस के पैसों पर रिस्क मत लगाइए।,,आप प्रॉफिट के पैसों को रिस्क में लगाइए आप तभी सफल हो सकते हैं।
धैर्य रखें (Be patient)
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति वारेन बुफेट का कहना है कि “अगर आपके पास धैर्य नहीं है तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं।
आपने देखा होगा कि बड़े से बड़े उद्दमी जिन्होंने अपनी सफलता के पीछे काफी मेहनत की और आज वे सफल भी है तो उनकी सफलता का कारण उनकी मेहनत के साथ-साथ उनमें धैर्य का गुण होना भी है। इसीलिए आप किसी भी कार्य को लेकर ज्यादा उत्साहित ना हों, बस मेहनत करें और धैय बनाए रखें जरूर सफल होंगे।
क्रिएटिव बनें (Be creative)
बिजनेस में हमेशा क्रिएटिव माइंड होना जरूरी है क्योंकि यह ऐसा समय है जहां पर हर दिन एक नए प्रतिद्वन्दी(competitors) आकर आपके समक्ष खड़े हो जाते हैं। जिसके लिए आपको उनसे पहले खुद को तैयार करके रखना होगा और इस गुण के लिए आपको क्रिएटिव बनना होगा। आप दूसरों से अलग रहेंगे तो जरुर सफल होंगे। क्योंकि बिजनेस में सफल वही होता है जो दूसरों से हटकर होता है।
अपने काम की बारीकियां सीखें
अगर आप अपने काम के प्रति हमेशा सजग रहते हैं व बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो आपके अपने बिजनेस के हर पहलू की बारीकियों को सीखना होगा आप तभी आगे बढ़ पाएंगे और इसके लिए आपको जीरो से शुरू करना होगा क्योंकि एक कहावत है ‘’जो अपने काम की शुरुआत शुरू से करता है वह हमेशा सफल होता है,, लेकिन जिसे बना बनाया सब कुछ मिल गया उसे कभी भी उसके विपत्ति के समय में सब कुछ दोबारा बनाने का अनुभव नहीं होता इसीलिए हमेशा अपने बिजनेस की बारीकियों को सीखते रहना चाहिए।
अपने बिजनेस को हमेशा अपडेट रखें (Always keep your business updated)
अगर आप अपने बिजनेस को हमेशा अपडेट रखते हैं और हर बार कुछ नया करने की कोशिश करते हैं जो दूसरे नहीं कर पाए हैं वो आप करेन्गे तो आप हमेशा सफल होंगे। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोई भी ट्रेंड में आई हुई चीज एक समय तक ही लोगों के बीच में रहती है।लेकिन अगर उसे फिर से सबके बीच में अपना वही स्थान चाहिए तो उसे हर बार कुछ अलग करना होगा जैसे में व्हाट्सएप जो हर बार अपने फीचर्स को बदलकर लोगों के बीच में आज भी बरकरार है और इसीलिए वह सफल है।
परिवर्तन को स्वीकार करें (Accept the change)
परिवर्तन प्रकृति और उद्योग दोनों का नियम है। समय-समय पर उद्योग में हर मांग बदलती जाती है। जैसे में कभी टेलीफोन था तो अब मोबाइल तो यह परिवर्तन हर बिजनेस में होता रहता है।इसीलिए उद्यमी को अपने व्यापार में परिवर्तन को स्वीकार करना चाहिए तभी वह आगे बढ़ सकता है।
इन्वेस्ट करना सीखें (Learn to invest)
दोस्तों आज के समय में इन्वेस्टर बनने से पहले आपको इन्वेस्टमेंट करना कहाँ चाहिए यह सीखने की जरूरत है। इन्वेस्टमेंट skill एक ऐसी skill है जो आज के टाइम पर अगर आपने सीख लीया तो वहां से आपके लाख रुपए भी करोड़ों में रिटर्न होकर आपको मिलेंगे। बस सही टेक्निक आनी चाहिए।
आपने नाम सुना होगा चाय सुट्टा बार के अनुभव दुबे का। जिन्होंने अपने 3 लाख इन्वेस्ट करके Tea Shop खोला एक यूनिक नाम और Idia के साथ और आज 4 साल बाद उनकी Net worth 100 करोड़ से ऊपर की है।
तो दूसरे कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं? बस आप के ideas ऐसे होने चाहिए कि जो दूसरों से बेहतर हो फिर आप अपनी मनचाही जगह इन्वेस्ट करके अच्छी खासी Income generate कर सकते हैं।
दोस्तों हमने अपने इस लेख में सफलता के मुख्य गुण बताएं हैं।जिन्हें आप भी अपना कर अपने बिजनेस में सफल हो सकते हैं और केवल बिजनेस की नहीं अपनी जिंदगी में भी अगर इन बातों को आप अपना आते हैं तो हर क्षेत्र में सफल ही होंगे।