अपने प्रोडक्ट को कैसे बेचे? प्रोडक्ट को बेचने के 7 बेस्ट तरीके | How to sell your product? 7 best ways to sell product

दोस्तों आप अपने बिजनेस में तभी सफल हो सकते हैं जब आपको अपने प्रोडक्ट को बेचने का सही तरीका मालूम होगा। ग्राहक पर आपके प्रोडक्ट से ज्यादा आपकी फर्स्ट इंप्रेशन का प्रभाव पड़ता है, आपकी बातचीत का प्रभाव पड़ता है और साथ ही साथ ऐसे कुछ तरीको का भी जिन्हें आप सीख कर अपने बिजनेस में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप हमारे इस लेख में जानेंगे कि आखिर वह कौन से तरीके हैं जिनको आप अपनाने के बाद अपने प्रोडक्ट को बहुत ही आसानी से अधिक से अधिक बेच पाएंगे।

अपने प्रोडक्ट की पूरी जानकारी रखें

दोस्तों कहा जाता है कि “एक अच्छा सेलर ही एक अच्छा बिजनेसमैन बन सकता है।,,और एक बिजनेसमैन बनने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में हर जानकारी होनी चाहिए। उनकी बारीकियों को आप भली-भांति समझे जिससे कि अगर सामने वाला ग्राहक आपसे कोई सवाल करता है आपके प्रोडक्ट के बारे में तो, आपको उसे जवाब देने से पहले सोचना ना पड़े और आप अपनी बात निडरता पूर्वक रख सकें। जिससे कि ग्राहक आप से प्रभावित होगा और आप अपने प्रोडक्ट को बेच पाएंगे।

अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग परफेक्ट रखें

प्रोडक्ट थोडा कम गुणवत्ता का भी हो लेकिन अगर आपके प्रोडक्ट की आकर्षक पैकेजिंग है तो उसे हर कोई खरीदना चाहेगा और इसीलिए आपको अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग अच्छी करनी चाहिए। जिससे आपका प्रोडक्ट आकर्षक लगे और वो सबका ध्यान अपनी ओर खींचे। लेकिन इसके लिए आप यह भी ना करें कि प्रोडक्ट की पैकेजिंग एकदम चकाचौंध से भर जाए क्योंकि इसका Impression भी बुरा जाता है। इसीलिए साधारण पैकेजिंग ही रखें लेकिन कुछ अलग तरीके से। और अपने प्रोडक्ट के बारे में सारी डिटेल मेंशन करें। इस तरीके से आप अपने प्रोडक्ट को बेच पाएंगे।

प्रोडक्ट की सही प्राइस रखें

अपने प्रोडक्ट की प्राइस कुछ ऐसी रखें जिससे कि आपके ग्राहक उस प्रोडक्ट को खरीदने की चाह रखें। कहने का मतलब यह है की अपने प्रोडक्ट के प्राइस को आपको इस प्रकार से रखना चाहिए कि जिससे कि ना आपको ही घाटा हो और ना ही आपके कस्टमर को, इससे दोनों खुश रहेंगे और आपका बिजनेस भी बहुत अच्छा चलेगा और आप अपने प्रोडक्ट को सरलता से बेच पाएंगे।

लागत और मुनाफा दोनों का ख्याल रखें

आपने अपने प्रोडक्ट में व बिजनेस में कितनी लागत लगाई है और उन लगाई हुई लागत से आपको कितना मुनाफा हुआ है इन सारी बातों की डिटेल आपको पता होनी चाहिए। जिससे कि आपके बिजनेस को आप सही तरीके से चला पाएंगे। आपको यह बात हमेशा देखनी चाहिए कि ऐसा कौन सा प्रोडक्ट है जो आपके दुकान से सबसे अधिक बिक रहा है और उसकी खरीदी प्राइस क्या है उस हिसाब से आपको उस प्रोडक्ट का प्रचार करके उससे और भी अधिक पैमाने पर बेचकर मुनाफा कमाना चाहिए।

रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी की सीमा तय करें

ग्राहकों द्वारा आपके खरीदे हुए प्रोडक्ट के रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी का भी एक नियम बनाएं। मतलब ये कि ऐसा कोई नोट तैयार करके उसे दुकान पर लगाएं जिसमें की एक समय सीमा अवधि में ही आपके द्वारा बेचे गए प्रोडक्ट को कस्टमर रिटर्न या एक्सचेंज कर पाएंगे। जैसे में किसी ग्राहक ने आपकी दुकान से कोई सामान खरीदा और अब उसे वह चीज आपको रिटर्न या एक्सचेंज करना है लेकिन, इसके लिए आप एक समय ऐसा नियम बनाएं कि आप 7 दिन में ही इस प्रोडक्ट को रिटर्न या एक्सचेंज कर सकते हैं, इसके बाद प्रोडक्ट बदला नहीं जाएगा, जिससे कि आपके कस्टमर भी प्रभावित होंगे। तो जो चीज उन्हें नही भी लेनी रहेगी वो ले जायेंगे और पसन्द आने पर ले लेंगे वरना उतने ही दिन में वापस कर जायेंगे।

अपने शॉप में प्रोडक्ट को सही जगह रखें

अपनी शॉप में हर प्रोडक्ट ऐसी जगह रखें जहाँ आपको कस्टमर के मांगने पर तुरंत ही हर सामान आसानी से मिल जाए, जिससे कि आपके कस्टमर को इंतजार न करना पड़े और यह बात सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य क्योंकि आज के समय में इंतजार करना किसी को पसन्द नहीं। और याद रखें कभी भी अपनी दुकान को खाली न रखें। आपकी दुकान भरी-भरी लगनी चाहिए,क्योंकि इसका भी बहुत प्रभाव पड़ता है ग्राहकों पर। और आपके द्वारा इस फुर्ती को देख कर वे फिर से आपके दुकान से सामान खरीदना चाहेंगे।

Payment के अलग-अलग तरीके अपनाएं

आपकी दुकान से खरीदे गए प्रोडक्ट का कस्टमर द्वारा पेमेंट करने के अलग अलग तरीके बनाइए जिससे कि कस्टमर प्रभावित हो। जैसे मे आजकल अगर किसी के पास पैसा नहीं भी है पास में लेकिन उसे कोई चीज खरीदनी है आपके  दुकान से तो अपने मोबाइल द्वारा ऑनलाइन पेमेंट कर के वो सामान खरीद सकता है।जिससे कि आप अपना प्रोडक्ट बेच भी देंगे  और आपको तुरन्त पेमेंट भी मिल जाएगी। इसीलिए अपने दुकान पर पेमेंट करने के हर तरीके की सुविधा आपको ग्राहकों को  देनी चाहिए।

Free delivery की सुविधा दें

आप अपने ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए फ्री डिलीवरी की सुविधा भी दें। जिससे कि कई कस्टमर आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहेंगे, लेकिन फ्री डिलीवरी का चार्ज आप अपने प्रोडक्ट में कहीं न कहीं मैनेज कर लीजिए। जिससे कि आपको घाटा न हो और कस्टमर भी खुश रहें।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें

अपने प्रोडक्ट की फ्री मार्केटिंग के लिए भी आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। या तो आप ऑनलाइन ही अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों को बेच सकते हैं। जिससे कि आस-पास के लोगो के साथ ही साथ दूर दूर तक के लोग भी आपके प्रोडक्ट को यूज कर पाएंगे और आप प्रॉफिट कमा पाएंगे।

दोस्तों आपने हमारे इस लेख में जाना कि आप अपने प्रोडक्ट को कौन-कौन से Ideas अपना कर आप अपने business में success हो सकते हैं व अपने प्रोडक्ट्स को आसानी से पास के साथ-साथ दूर के लोगो को भी बेच पाएंगे। जिससे कि अच्छा खासा मुनाफ़ा कमा सकते हैं।

ये भी पढे: अपने बिजनेस में सफलता कैसे पाएँ?

Leave a Reply