जब भी आप अपनी गाड़ी में पेट्रोल या डीजल डलवाने जाते हो तो आप भी ये सोचते होंगे की यहाँ पेट्रोल या डीज़ल डलवाने के लिए कितनी बड़ी बड़ी लाइने लगती है| तो ये पेट्रोल पंप वाले कितना कमाते होंगे? ये बिजनेस प्रॉफिटेबल है या नहीं? में भी यह बिजनेस स्टार्ट कर सकता हु क्या? तो दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में पेट्रोल पंप बिजनेस के बारे में कुछ विशेष बातें बताएंगे। क्योंकि अगर आप भी पेट्रोल पंप का व्यवसाय (Petrol Pump Business Idea) करने जा रहे हैं तो इन चीजों को आपको जानना बेहद जरूरी है।
पेट्रोल पंप खोलने के लिये क्या जरुरी है? (What is required for Petrol Pump Business?)
सबसे पहले तो एक पेट्रोल पंप व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपके पास एक डिस्पेंसिंग यूनिट के लिए 1 से 2 बिस्से की खुद की जमीन होनी चाहिए। वो भी मेन मार्केट में या मेन सड़क पर जिससे कि वाहनों को आपके पेट्रोल पंप तक आने में कोई दिक्कत न हो। और यह जमीन किसी भी कानूनी कार्यवाही या विवाद की नहीं होनी चाहिए।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिये? (What is the qualification required?)
अगर डिग्री की बात करें तो आप की डिग्री इस पेट्रोल पंप के लिए कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए। और साथ ही आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। तभी आपको पेट्रोल पंप का Business करने का लाइसेंस मिल सकता है।
पेट्रोल पंप व्यवसाय के लिए कितना निवेश आवश्यक है? (Investment for Petrol Pump Business?)
Petrol pump का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 10 से 15 लाख होने जरूरी है। जिन्हें कि आपको इस व्यवसाय में इन्वेस्ट करना होगा। दोस्तों माना कि व्यवसाय को शुरू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है लेकिन, जब इस से प्रॉफिट होने लगता है तो जल्द ही आप रिकवर भी कर लेते हैं।
पेट्रोल पंप बिजनेस के फायदे (Benefits of Petrol Pump Business)
Petrol pump के बिजनेस से होने वाले लाभ कुछ इस प्रकार से हैं कि-
- पेट्रोलियम से संबंधित व्यवसाय के ऊपर मार्जिन अधिक होता है । जिससे कि रिजल्ट के तौर पर आप खुद ही देख पाएंगे कि आपने अपना इन्वेस्टमेंट एकदम सही जगह किया है।
- बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए पेट्रोल की मांग भी बढ़ती जा रही है। जिससे कि इस फील्ड में हर कोई अच्छा खासा मुनाफा कमा रहा है।
- आप अगर चाहे तो पेट्रोल पंप पर गाड़ियों से संबंधित सामानों की दुकान खोल कर भी पैसे कमा सकते हैं।
- पेट्रोल पंप के बिजनेस में सरकार द्वारा भी मदद दी जाती है। जैसे कि टैक्स पर कुछ परसेंट छूट, आर्थिक सहायता और भी बहुत कुछ।
- आज के जमाने में लोग ब्रांड के पीछे भाग रहे हैं। अगर आपका petrol pump business भी किसी ब्रांड के नाम से चलता है तो उसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। जिससे कि आपको मुनाफा होगा।
सलाह-
पेट्रोल पंप के व्यवसाय में आने से पहले आप यह समझ लें कि, आपके पास धैर्य होना सबसे ज्यादा जरूरी है। और साथ ही साथ ये भी समझें कि पेट्रोल के बढ़ते व घटते दामों का भी आपके व्यवसाय पर असर पड़ता है।
तो दोस्तों आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल पंप का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। हमें आशा है दोस्तों कि हमारा ये लेख आपको पसंद आयेगा और आपको ये बिजनेस व्यापार में काम आएगा।अंत तक पढने के लिये धन्यवाद!!!!