Youtube Shorts Video यूट्यूब पर एक ऐसा फीचर है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर अपना Shorts video बनाकर इस पर अपलोड कर सकता है। YouTube shorts वीडियोस ज्यादातर छोटे ही होते हैं इनकी लंबाई ज्यादा से ज्यादा 60 सेकंड हो सकती है इससे ज्यादा का नहीं होता। YouTube shorts video आजकल ट्रेंड में चलने वाला एक बिजनेस बन गया है, जिसे हर कोई अपने मोबाइल से यूज़ कर सकता है। यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो देखने, शेयर करने और लाइक करने की भी अनुमति देता है।
यूट्यूब पर से शॉट्स वीडियो कैसे बनाएं?(How to make YouTube Videos?)
यूट्यूब शॉट्स वीडियो भी Tik Tok और Instagram reels जैसे ही होते हैं। इन्हें बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है। यह काम हर कोई कर सकता है। लेकिन आपको Youtube shorts videos बनाने से पहले आप ये जान लें कि आपको Video editing करना अच्छे से आना चाहिए। जिससे कि आप की वीडियो दूसरे से थोड़ी हट कर लगे।बाकी इसके अलावा आपको किसी की जरूरत नहीं पड़ती है| आपका जैसा हुनर होगा और लोगों की जैसी पसंद होगी वह खुद ब खुद आपकी वीडियो देखेंगे और उसे share करेंगे।
बस आपकी Videos किस Topic पर बन रही हैं ये point वाली बात है। मतलब ये कि आपकी Videos शिक्षा से सम्बंधित (Education based) है, मनोरंजन से सम्बंधित (Entertainment based) है, या फिर Learning based है ये ध्यान देने वाली बात है। और साथ ही साथी Trending Topic क्या है ? ये सब देखते हुए अगर आप अपनी वीडियो बनाते हैं तो आप जरूर ही Success होंगे।
1 वीडियो, 2 वीडियो बनाते जाइये रुकिए नहीं। ऐसी कोई न कोई वीडियो जरूर ही होगी जो लोगो की नजर में आएगी और आप famous हो जायेंगे। बस अगर आप कर सकें तो अपने वीडियोस को मोनिटाइज भी करवा दें।
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कैसे कमाए? (How to Earn Money from YouTube Shorts Videos?)
दोस्तों जब आप की Videos लोगों के बीच में फेमस हो जाएंगे तो उनके Views बढ़ने लगेंगे और आपके Channel के Subscribers भी बढ़ने लगेंगे। तो धीरे-धीरे इसी तरह एक लिमिट के बाद आपको आपकी वीडियोस के views और सब्सक्राइबर्स के वैसे भी मिलने लगते हैं। और ये काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं।
और दोस्तों Youtube Shorts Video से पैसे कमाने का दूसरा तरीका यह भी है कि यूट्यूब में फरवरी 2023 से Long video की तरह अब Short वीडियो को भी मोनेटाइज करने का फैसला किया है। मतलब ये कि जिस प्रकार से यूट्यूब पर लोंग वीडियोस पर ऐड चलने के पैसे मिलते थे अबठीक वैसे ही यूट्यूब पर Short वीडियो पर भी ऐड चलेंगे और उसके पैसे आपको मिलेंगे।
और अब ये यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो से पैसा कमाने का सबसे बेस्ट आइडिया है।
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाने पर लागत व मुनाफा (Cost and Profit on Making YouTube Shorts Videos)
Youtube Shorts Video एक ऐसा Business है जिसके लिए केवल मोबाइल और इंटरनेट पर ही खर्च की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर इनके खर्चे छोड़ दें तो ये Business Zero Investment पर based है। जिससे आप घर बैठे ही महीनों के लाखों रूपये कमा सकते हैं।
और दोस्तों क्या आप जानते हैं की, यूट्यूब अपने सभी Youtube shorts video creators के लिए Youtube Shorts Fund योजना शुरू कि है। इस यूट्यूब शार्ट फंड योजना के तहत यूट्यूब में शार्ट वीडियो क्रिएटर्स को 100 Millions dollars का बजट पेश किया है। जिसमें कि आप अपनी मेहनत और हुनर की बदौलत घर बैठे ही हर महीने 100 से 10,000 डॉलर्स कमा सकते हैं,या इससे अधिक भी कमा सकते हैं मतलब यह कि रूपये में अगर इनको देखा जाए तो लगभग 7.5 लाख रुपए तक या इससे ज्यादा भी आप कमा सकते हैं।
दोस्तों हमें आशा है कि, हमारे द्वारा Youtube Shorts video के बारे में बताई गई जानकारी आपको पसंद आएगी और आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाकर घर बैठे ही लाखों रुपए कमाने की कोशिश करेंगे बस इसमें जो मेन पॉइंट है आपको उन पर ध्यान देना होगा।धन्यवाद!!!!