दोस्तों हमारे देश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें नौकरी से अच्छा खुद का व्यवसाय करना लगता है, तो ऐसे में वे अलग-अलग बिजनेस को ढूंढते हैं, जो कि उनके काबिल हो और वे उसे कर सकें। ऐसे में गैस एजेंसी व्यवसाय करने का आइडिया बहुत ही जबरदस्त आईडिया है। क्योंकि भारत देश में जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे हर दिन गैस की डिमांड भी बढ़ रही है। क्योंकि गैस एक ऐसी जरूरत वाली चीज है जिसे अमीर हो या गरीब हर घर में उपयोग किया जाता है।
छोटे से छोटे गांव और कस्बे हो या बड़े से बड़े शहर हर जगह गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी चाहे तो यह बिजनेस शुरू करके लाखों से करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।
गैस एजेंसी डीलरशिप (Gas Agency Dealership) बिजनेस का तरीका-
दोस्तों अगर आप भी गैस एजेंसी व्यवसाय करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा इस लेख में दी गयी जानकारी को शुरू से अंत तक पढ़िए-
भारत में कितनी LPG (Liquefied petroleum gas) गैस कंपनियां हैं?
भारत में कुछ ऐसी बड़ी कंपनियां है जो एलपीजी गैस एजेंसी की डीलरशिप देती है जिनमें से मुख्यतः यह कंपनियां हैं-
1-HP गैस– हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड(HPCL) petroleum और पेट्रोलियम से बनी सामानों की आपूर्ति के लिए HP कंपनी सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।
2-इंडेन गैस (Indane gas)
3- भारत गैस कंपनी
गैस एजेंसी डीलरशिप (LPG Gas Agency Dealership) कैसे लें व उसमे लगने वाली लागत?
गैस एजेंसी खोलने के लिए कम से कम 10 हजार रूपये का शुल्क लगता है, जो कि non refundable होता है।और gas agency dealership लेने के लिये कम से कम 17 लाख रूपये तक की लागत लगती है।
Gas agency dealership आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको यह निर्णय लेना होगा कि आप भारत की इन तीन सबसे बड़ी कंपनियों में से कौन सी कंपनी के साथ डीलरशिप करना चाहते हैं। अब जिस भी कंपनी के साथ डील करना चाहते हैं उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप देख सकते हैं कि वह कितने में अपनी डीलरशिप दे रही है इसके बाद निम्नलिखित तरीके से आप उस कंपनी के ऑनलाइन फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं-
1- ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको उस कंपनी की वेबसाइट पर जाना है जिसकी आपको डीलरशिप लेनी है।
2- अपनी E-Mail ID या फिर मोबाइल नंबर से उस वेबसाइट पर आप रजिस्टर हो सकते हैं।
3- इसके बाद आपने जो नंबर या ईमेल आईडी रजिस्टर किया है उस पर एक OTP आएगा जिसे डालकर आप अपना ईमेल या मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
4- वेरीफिकेशन होते हैं आपका एक अकाउंट इस वेबसाइट पर बन जाता है जहाँ आपको ऑनलाइन फॉर्म मिलता है।
5- गैस एजेंसी डीलरशिप के फार्म पर आवेदन करते समय आपको शुल्क भी भरना पड़ता है जोकि वहीं पर दिए गए लिंक के माध्यम से आप कर सकते हैं।
नोट- गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए लगने वाला शुल्क आवेदन करते समय जनरल कैटेगरी के लिए ₹10,000, OBC कैटेगरी के लिए ₹5,000, और ST/SC केटेगरी के लिए ₹3,000 और वहीं ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति गैस एजेंसी डीलरशिप लेता है तो, जनरल कैटेगरी वालों को 8,000, OBC वाले को 4,000 और SC/ST कैटेगरी में आने वाले लोगों को 2,500 रुपए का भुगतान करना पड़ता है।
गैस एजेंसी डीलरशिप (Gas agency dealership) लेने के लिए जरूरी दस्तावेज-
गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए आपको कुछ शर्तों को मानना होगा। व जरूरी दस्तावेजों को भरने या होने के बाद ही आप गैस एजेंसी ले पाएंगे|
1- अगर आप एलपीजी गैस डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 10 वीं पास होना आवश्यक है।
2- गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए परिवार का कोई भी member Oil company में employee नहीं होना चाहिए।
3- गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए कम से कम 21 और अधिक से अधिक 60 वर्ष की उम्र आपकी होनी चाहिए।
गैस एजेंसी लेने के लिए कुछ शर्तें–
गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए सबसे पहली शर्त होती है कि आप जहां की एजेंसी ले रहे हैं भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
और साथ ही साथ आपके पास परमानेंट एड्रेस और जमीन भी होनी चाहिए जिससे कि उस परमानेंट जमीन पर आप गैस एजेंसी खोलने के लिए गोदाम या ऑफिस बनवा सकें।
गैस एजेंसी डीलरशिप (Gas Agency Dealership) में मुनाफ़ा-
गैस एजेंसी डीलरशिप में आपको लगने वाली लागत कुल मिलाकर 17 से 18 लाख रुपए तक होती है और साथ में आपको गैस एजेंसी के लिए एक गोदाम की भी जरूरत पड़ती है जिसके बाद आपको इस काम में बहुत ही मुनाफा मिलता है क्योंकि गैस एक ऐसा उपयोगी साधन है जो हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। कमीशन भी मिलता है।
आज दोस्तों हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई gas agency dealership के विषय में दी गई विस्तृत जानकारी आपके लिए लाभकारी होगी। आप भी अगर नौकरी नहीं करना चाहते और अपना व्यवसाय करना चाहते हैं तो आप भी गैस एजेंसी डीलरशिप बिजनेस खोलकर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।