गुगल पे लोन(Google pay loan): अब आप भी ले सकते घर बैठे 5 लाख तक का लोन, जानिये कैसे?

गुगल पे (Google Pay), गुगल कंपनी (Google Company) की एक ऐसी सर्विस है जिसके माध्यम से अब हर कोई घर बैठे ही पैसे का लेन देन कर सकते हैं। व अब घर बैठे ही Google pay के माध्यम से बिजली का बिल , टीवी का रिचार्ज और बहुत सारे काम हम कर सकते हैं।और इन सभी सर्विस में से एक Google Pay एक ऐसी सर्विस लेकर आया है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही 10 मिनट के अंदर लोन (Google pay loan) प्राप्त कर सकते हैं। 

गुगल पे से लोन पाने के लिये क्या पात्रता होनी चाहिये? (Eligibility for Google Pay Loan?)

अपनी जरूरत पड़ने पर घंटों लाइन में लगकर अब बैंक से लोन लेने से छुटकारा पाने के लिए आप Google Pay का भी उपयोग कर सकते हैं| लेकिन यह लोन हर किसी को नहीं मिलता है। यह Loan लेने के लिए ग्राहक का CIBIL (Credit Information Bureau (India) Limited) Score कम से कम 700 होना चाहिए। Google Pay के माध्यम से Digital तरीके से आप 1000 रूपये से ₹500000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं। Google Pay सामान्यतः 1.33% से 2.4% तक के ब्याज पर लोन देता है। 

Google Pay से लोन (loan) लेने के बाद उस लोन को चुकाने कि अवधि अधिकतम 3 वर्ष होती है।

Google Pay से लोन लेने के लिए आपको उसके कुछ शर्तों को मानना होगा, जिससे उसे विश्वास हो जाए कि आप ऋण लेने योग्य हैं। जिसमे इस loan को स्वीकृति (accept ) देने के लिए आपको कुछ कागज़ी कार्रवाही के बाद केवल 10 मिनट का समय लगता है लोन मिलने में। जिनमे-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • फ़ोटो

 चाहिए होता है।

Google Pay से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप-

 1. अपने मोबाइल में Google Pay ऐप खोलें।

 2. ‘न्यू’ बटन पर क्लिक करें।

 3. ‘पर्सनल लोन’ चुनें।

 4. आवश्यक विवरण भरें।

 5. आवेदन जमा करें।

यह आवेदन प्रक्रिया पूरी करते ही आपके खाते में लोन के पैसे आ जाएंगे।

दोस्तों हमारे इस लेख में गूगल पे से लोन कैसे ले कर बारे में विस्तृत वर्णन किया गया है तो अगर आप भी चाहे तो अपने किसी जरूरी आवश्यकता पर गूगल पर द्वारा लोन ले सकते हैं और अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं बिना किसी झंझट के।

ये भी पढे: पेट्रोल पंप का बिजनेस करके आप भी कमा सकते हो लाखो रुपये| जानिए कैसे?

Leave a Reply