मार्केट मे सबसे ज्यादा चलनेवाले 14 होलसेल बिजनेस आयडीयाज | Wholesale Business Ideas in Hindi

दोस्तों हम आपको अपने इस लेख में ऐसे कुछ होलसेल बिजनेस Wholesale Business के बारे में बताएंगे जिनकी वर्तमान समय में जोरो शोरो से मांग बढ़ती ही जा रही है। इसीलिए आप  इनका होलसेल बिजनेस करके  दुकानदारों को उन्हें थोक में बेच कर आप महीनों के लाखों रुपए कमा सकते हैं। हमने अपने इस लेख में ऐसे ही कुछ बोलते बिजनेस के बारे में बताया है।

परिधान व ड्रेस का होलसेल बिज़नेस (Clothing Wholesale Business)

बदलते फैशन के दौर में हर कोई अलग अलग तरह के परिधान व ड्रेस को पहनना पसंद करता है। जिससे कि उनका लुक और भी अच्छा हो जाए। हर कोई अपनी पर्सनालिटी को अच्छा बनाने के लिए विशेषकर अपने कपड़ों पर ही ध्यान देता है तो अगर चाहे तो आप कपड़ों का होलसेल बिजनेस शुरू कर के भी दुकानदारों को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं और आप चाहे तो कुछ परसेंट डिस्काउंट देकर भी दुकानदारों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।

फूलों का होलसेल बिज़नेस (Flower Business)

 शादी विवाह पार्टी में फूलों से सजावट हमने अक्सर देखी है। इसीलिए इनकी मांग बाजारों में बहुत होती है तो अगर आप चाहे तो फूलों का होलसेल बिजनेस शुरू कर के भी मुनाफा कमा सकते हैं।

पुस्तकों का होलसेल बिज़नेस (Wholesale Business for Books)

पुस्तकों का विशेष इस्तेमाल छात्र-छात्राओं द्वारा ही किया जाता है। और बढ़ती हुई जनसंख्या के साथ में इसकी मांग भी बढ़ती ही जा रही है तो अगर आप चाहे तो पुस्तकों का होलसेल बिजनेस शुरू करके मुनाफा कमा सकते हैं।

खेल सामग्री का होलसेल बिज़नेस (Sports Items Shop)

आजकल के बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेल पर भी फोकस करते हैं। तथा हमने देखा होगा कि स्कूलों में भी खेल को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है तो अगर आप चाहे तो खेल सामग्री का भी होलसेल बिजनेस शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।

फर्नीचर का होलसेल बिज़नेस (Furniture Wholesale Business)

आजकल के समय में हर किसी के घर में या ऑफिस,कॉलेज, रेस्टोरेंट्स इत्यादि जगहों पर आपको तरह-तरह के फर्नीचर देखने को मिल जाते हैं। और जिस तरह से समय बदल रहा है लोगों को अलग-अलग फैशन के फर्नीचर पसंद आते जा रहे हैं। अगर आपके पास भी एक बड़ा बजट है और आप फर्नीचर का होलसेल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक मुनाफे का सौदा हो सकता है।

कॉस्मेटिक्स का होलसेल बिज़नेस (Cosmetic Business)

आजके मॉडर्न जमाने में हर कोई खूबसूरत दीखना चाहता है और उन्हें खूबसूरत दिखने के लिए बहुत सारी कॉस्मेटिक की भी आवश्यकता होती है।और ये कॉस्मेटिक्स एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग साल के 12 महीने सभी करते हैं। इसीलिए आप भी कॉस्मेटिक्स का होलसेल बिजनेस शुरू कर के महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

दवाइयों का होलसेल बिज़नेस (Medicine Shop)

आज के समय में शिक्षा और दवाई इन्हीं पर ज्यादा खर्च होता है क्योंकि हर घर में एक दिन में कोई न कोई एक टेबलेट खाता ही खाता है तो अगर आप भी दवाइयों का होलसेल बिजनेस करते हैं तो आपको बहुत मुनाफा होने वाला है।

जूते चप्पल का होलसेल बिज़नेस (Footwear Business)

जूते चप्पल का होलसेल बिजनेस अगर आप करना चाहते हैं तो तरह-तरह के फैंसी चप्पल और जूते रखकर अपने ग्राहकों को अपने तरफ आकर्षित कर सकते हैं। जिससे कि आपका व्यापार दिन प्रतिदिन बढ़ता जाएगा।

चप्पल बनाने का व्यापार कैसे करे? जानिये लागत, मुनाफा, और भी जानकारी

कार का शोरूम (Car Showroom)

आज के समय में तरह-तरह की कारों का चलन है जिसके पास पैसा है उसे गाड़ियां रखने का बहुत शौक है। तो अगर आप भी कार का शोरूम खोल कर पैसे कमाने का सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक प्रॉफिटेबल बिजनेस साबित होने वाला है।

बाइक का शोरूम (Bike Showroom)  

आज के समय में तरह-तरह की बाइक मार्केट में आई है। जैसे में रेसिंग के लिए अलग बाइक, लड़कियों के लिए अलग प्रकार की बाइक, और सामान्य बाइक तो है ही।तो अगर आप भी इन बाइकस्  का शोरूम खोल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह अच्छा व्यापार साबित हो सकता है आपके लिए।

खुद की बाइक एजेंसी कैसे लें? पुरी जानकारी

खाद्य सामानों का होलसेल बिज़नेस (Food Items Wholesale Business)

तरह-तरह के खाद्य सामानों जैसे में बिस्किट, नमकीन, बेफर इत्यादि में से किसी का भी खाद्य सामान का  होलसेल में बिजनेस करके आप दुकानदारों को थोक भाव में खाद्य सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी होलसेल बिज़नेस (Artificial Jewellery Business)

आजकल लोगों को तरह-तरह ज्वेलरी पहनना बेहद पसंद है। हर कपड़े का उसके सेट के हिसाब से लोग आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं जिसमें की तरह तरह की डिजाइनें होती है। तो आप भी चाहे तो आर्टिफिशियल ज्वेलरी का होलसेल बिजनेस करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

T.V और फ्रीज़ का होलसेल बिज़नेस (TV and Freeze WholeSale Business)

Tv, Fridge की जरूरत आजकल हर घरों में होने लगी है। आप चाहे तो T.V, फ्रिज का होलसेल बिजनेस कर सकते हैं तथा पैसे कमा सकते हैं।

बच्चों के खिलौने का होलसेल बिज़नेस (Toy Shop For Childrens)

आजकल बच्चों को तरह-तरह के खिलौने बेहद ही पसंद आते हैं। और इसीलिए लोग अपने बच्चों के खुशी के लिए वह खिलौने सस्ते हो या महंगे उसे खरीदते ही खरीदते हैं। तो अगर आप भी चाहे तो बच्चों के खिलौने का होलसेल बिजनेस करके पैसे कमाने का एक नया जरिया अपना ढूंढ सकते हैं।

दोस्तों हमने आपको अपने इस लेख में 15 ऐसे होलसेल बिजनेस के बारे में बताया है जिसे आप करके महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं। ऐसे ही और जानकारियों को पढ़ने के लिए आप हमारे दूसरे लेखकों पढ़ सकते हैं तथा उनसे लाभान्वित हो सकते हैं।

ये भी पढे: राइस मिल बिज़नस कैसे शुरू करें? जानिये लागत, मशीन, प्रकार, मुनाफा सभी जानकारियां

अगर ये बिजनेस आप बारिश के मौसम मे करेंगे तो मुनाफा ही मुनाफा होगा 

मशरूम की खेती: अगर इसकी खेती करोगे तो नहीं होगी पैसों की कमी

Leave a Reply