नमस्कार दोस्तो, आजकाल पैसे कोन नही कमाना चाहता| और आजकाल के स्टूडेंट भी अपनी पढाई के साथ साथ कुछ पैसे कमाना चाहते है (Making Money Online for Students)| अपने कुछ खर्चे वो अपने पैसो से पुरे करना चाहते है| लेकीन उन्हे ऐसा कोई बिजनेस नही मिलता जो उनके कॉलेज और पढाई के समय को छोडकर बाकी के समय मे कर सके| इसलिये हम आपके लिए अपनी आर्टिकल के माध्यम से बेस्ट 5 बिजनेस लेकर आए हैं। जोकि हर स्टूडेंट घर बैठे ही अपने student life में यह बिजनेस कर सकता है और पैसे कमा सकता है।
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
Affiliate Marketing ऐसा बिजनेस है जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी कंपनियों के ओर भी प्रचार प्रसार के लिए ऐसे लोगों को हायर करती हैं जिनके सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोअर हो जिससे वह लोग इन कंपनियों का प्रचार कर सके और वे कंपनियां इसके बदले उस प्रचार करने वाले को कमीशन भी देती है|
एक उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आपके सोशल मीडिया पर आपके ढेरों फॉलोअर हैं| आपके फॉलोअर का फायदा उठाकर किसी भी कंपनी से एक डील करके आप उस कंपनी के link को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे और उस कंपनी को प्रमोट करेंगे| तो आपकी वजह से जितने भी लोग उस कंपनी से सामान लेते हैं या व्यापार करते हैं तो उसके बदले में आपको भी वो कंपनियों से कुछ परसेंट की कमीशन मिलती है|
यह काम हर स्टूडेंट घर बैठे अपनी पढ़ाई के साथ साथ कर सकता है|
ऑनलाइन टीचिंग (Online Teaching)
ऑनलाइन टीचिंग एक ऐसा काम है जिसे हर पढ़ा-लिखा व्यक्ति कर सकता है| और घर बैठे ही पैसे कमा सकता है| इसमें कोई लागत नहीं है, केवल आपके पास मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए| उसमें डाटा पैक होना चाहिए और आपकी डिग्री के साथ-साथ अपने टीचिंग का गुण भी होना चाहिए| जिससे ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाने के बाद भी आप उन पर अपना कंट्रोल रख सके| यह काम बड़े लेवल के स्टूडेंट भी कर सकते हैं जो की अपनेसे छोटे लेवल के
स्टूडेंट कि टीचिंग क्लास ले सकते है| जिससे आप अपनी पढ़ाई का खर्चा खुद ही निकाल लेंगे| आजकल ऑनलाइन टीचिंग में भी बहुत पैसा है| और इसका फ्यूचर भी बहुत अच्छा है|
ड्रॉपशिपिंग (Dropshipping)(Making Money Online for Students)
Dropshipping ऑनलाइन व्यवसाय का एक ऐसा रूप है जिसमे आप अपने ऑनलाइन स्टोर पर दूसरे का सामान दिखाते है, और जब उसे कोई खरीदता है तो आप Original seller को आर्डर देकर आप अपने कस्टमर को वो सामान शिप कर देते है | इसमें आपको खुद सामान नहीं रखना पडता है। और ना ही उसकी पैकिंग करनी पड़ती है| आप एक मॉडरेटर की तरह इस बिजनेस में काम करते हैं| जो एक सामान को उसके कस्टमर तक पहुंचाता है|
ड्रॉपशिपिंग के जरिए कैसे कमाई होती हैं?
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में ऑनलाइन स्टोर बनाने के बाद आपको सप्लायर से प्रोडक्ट की डिटेल लेनी होती हैं, तभी आपको सप्लायर से प्रोडक्ट का रेट भी मालूम करना होता हैं। अगर सप्लायर के पास किसी प्रोडक्ट का रेट 100 रुपये हैं।और आपने इस प्रोडक्ट को ₹10 के प्रॉफिट पर 40 प्रोडक्ट बिकवा दिए तो आप 40 X 10 = 400 रुपए आसानी से कमा लेते हैं।
सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media Marketing)
Social media marketing एक ऐसा platform है जहाँ आप अपने किसी भी talent को use करके यहाँ से पैसे कमा सकते हैं। जैसे में अगर आप अच्छा Content लिखते हैं, कहानियाँ लिखते हैं, या कोई अच्छी video बनाते हैं। या कोई अपना product बेचना चाहते हैं तो आप अपने इस काम को Social media के द्वारा लोगो के बिच रख सकते हैं। और अपने social media followers में इसका प्रचार कर सकते हैं। जिससे आपको इनपर Views आनेपर भी पैसे मिलेंगे। आपके Content writing के लिए आपको जॉब offer भी मिल सकते हैं, और जिन्हें आपके products पसन्द आएंगे वो आपसे direct खरीद भी सकते हैं। जिसमे आपके Social Media की मदत से ही आपका business होता है।
डिजिटल प्रोडक्ट सेलिंग (Digital Product Selling)
ऑनलाइन digital product selling में आपको किसी भी प्रकार की फिजिकल शॉप की जरुरत नहीं होती है। आप कंही से ऑनलाइन प्रोडक्ट और सर्विस को सेल करके पैसे कमा सकते हो। Online selling के कई तरीके होते है आप इंटरनेट की मदद से अपने प्रोडक्ट को online sale करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
तो दोस्तों हमने आपको अपने स्टूडेंट लाइफ में अपनी पढ़ाई के साथ करनेवाले बिजनेस के 5 इंपॉर्टेंट आईडिया बताएं हैं। जिनमें से आप अपने पसंदीदा काम को करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।