पेपर कप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? जानिए मशीन, लागत, मुनाफा, प्रोसेस और भी जानकारी | Paper Cup Making Business in Hindi

दोस्तों अगर आप नए जमाने में किसी नए बिजनेस की तलाश में है तो आपके लिए पेपर कप बनाने का बिजनेस (Paper Cup Making Business idea) एक अच्छे व्यापार के तौर पर माना जा सकता है। क्योंकि आज के समय में ब्याह शादी बर्थडे पार्टी इत्यादि जगहों पर पेपर कप का इस्तेमाल होता है इस बिजनेस में आपको कभी भी घाटा नहीं हो सकता है। अगर आप पेपर कप बनाने का बिजनेस शुरू करने वाले हैं तो हमारे द्वारा बताए गए हमारे इस लेख में इन मुख्य चरणों का पालन करके खोल सकते हैं।

पेपर कप बिजनेस में स्कोप कितना है? (How Much Scope in Paper Cup Business)

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में प्लास्टिक पर बैन लग चुका है इसीलिए लोगों को चाय पीने के लिए पेपर कप का उपयोग करना पड़ता है। और भारत में बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए हम यह समझ सकते हैं कि देश में हर दिन लाखों जगहों पर शादियां, पार्टी, त्योहार मनाए जाते हैं जिनमें की पेपर कप की आवश्यकता होती है इसीलिए पेपर कप का बिजनेस काफी अच्छा मुनाफा कमा सकता है।

पेपर कप का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start Paper Cup Making Business)

यह बिजनेस शुरू करने के लिए आप को मुख्यतः कुछ चरणों का पालन करना होता है जिनमें की-

पेपर कप बिजनेस के लिए जगह चुनें (Choose the Right Place)

आपको पेपर कप बिजनस शुरू करने के लिए सबसे पहले एक सही जगह चुनने की आवश्यकता होती है जहां से आप अपना व्यवसाय बढा भी सकें। बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यह ध्यान देना चाहिए कि जिस जगह का चुनाव कर रहे हैं वह किसी एकांत जगह में ना हो। पेपर कप बिजनेस के लिए आपको ऐसी जगह चुनना चाहिए जो 1 बड़े शहर या बड़े कस्बे में हो तथा साथ ही साथ वह मार्केट के पास में सड़क के किनारे या कहीं इर्द-गिर्द ही हो जिससे कि लोग आसानी से उसे ढूंढ सके या वहां से लोगों तक आसानी से डिलीवरी हो सके।

पेपर कप बिजनस के लिए बिजली की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए और मशीनों का रखरखाव भी सही तरीके से होना चाहिए इसीलिए आपको एक अच्छे जगह का चुनाव करना आवश्यक होता है।

मार्केट रिसर्च करें (Market Research)

आपको पेपर कप व्यवसाय शुरू करने से पहले मार्केट की पूरी रिसर्च करनी चाहिए। जिससे कि आपको अपना व्यवसाय शुरू करने में काफी आसानी हो जाएगी। मार्केट रिसर्च से आपको यह सहायता मिल जाती है कि कौन सा पेपर कप मार्केट में सबसे ज्यादा बिक रहा है और इस व्यवसाय को किस प्रकार से आपको शुरू करना चाहिए?

पेपर कप बनाने वाली मशीन और उसकी कीमत (Machines for Making Paper Cup)

पेपर कप मेकिंग मशीन कई प्रकार की आती है जिसमें पेपर कप ऑटोमेटिक मशीन, पेपर कप रॉ मैटेरियल मशीन इत्यादि। यह विभिन्न प्रकार की वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन भी मिल जाएंगे जिममें विभिन्न कंपनियों के नाम हमने आपको बताए हैं

  • Bharath Machines
  • Jain Industries
  • AKR Industry
  • Sapp Paper Techniq
  • Nessco India

तथा नीचे लिंक दी है जहां से आपको यह मशीनें खरीदने में आसानी हो सकती है| यहा क्लिक करके आप मशीने खरीद सकते है|

जिन मशीनोंसे पेपर कप बनते है मशीन की कीमत कम से कम 3 से 8 लाख तक हो सकती है।

पेपर कप बनाने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता (Raw Materials)

पेपर कप बनाने के लिए सबसे पहले आपको कच्चे माल की आवश्यकता होती है क्योंकि ये मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं। जिनमें की

पहला प्रकार है ITC का पेपर जो कि पहले से ही कटी कटाई पीस के रूप में मिलती है। और अलग-अलग साइज के पेपर कप के लिए हर साइज के पेपर कप इसमें आते हैं। इस आईटीसी के पेपर की कीमत लगभग ₹70 से लेकर ₹100 तक प्रति किलो की होती है।

और दूसरा प्रकार होता है सफेद प्लेन बॉटम रोल पेपर जिसका उपयोग कप के बॉटम को बनाने के लिए किया जाता है इसका दाम लगभग ₹60 प्रति किलोग्राम से शुरू होता है।

इसे खरीदने के लिए आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

पेपर कप बनाने की प्रक्रिया (Process for Making Paper Cup Business)

यहां आपको पेपर कप बनाने की सामान्य प्रक्रिया दी जाएगी जिससे आप पेपर कप बनाने की मशीन का उपयोग कर पेपर कप्स बना सकते है|

  • सामग्री की तैयारी- पेपर कप बनाने के लिए आपको विशेष पेपर और थर्मल ग्लू की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, आपको अपनी मशीन के लिए उचित आकार के माध्यम से पेपर कप बनाने के लिए डाइ कटर भी चाहिए हो सकता है।
  • पेपर कप बनाने की मशीन की तैयारी- मशीन को सही तरीके से सेटअप करें और उसे आवश्यकतानुसार चालू करें।
  • पेपर कप बानाने की प्रक्रिया-
  1. पहले, विशेष पेपर को मशीन में लोड करें।
  2. फिर, मशीन को स्विच ऑन करें और उचित सेटिंग पर सेट करें।
  3. मशीन अब पेपर कप के आकार के अनुसार पेपर को काटेगी और थर्मल ग्लू के साथ उसे गठित करेगी।
  4. एक बार पेपर कप तैयार हो जाए तो उसे निकालें और अगले पेपर कप की प्रक्रिया के लिए मशीन को तैयार करें।
  • अंतिम चरण- पेपर कप बनाने की प्रक्रिया को जारी रखें और उचित समय-समय पर मशीन को साफ करें और रखें।

पेपर कप व्यवसाय के लिए लाइसेंस और पंजीकरण (License and Registration)

इस पेपर कप व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले आप जिस राज्य से यह व्यवसाय शुरू करने वाले हैं उस राज्य के आधिकारिक पोर्टल से अपने व्यवसाय के लिए फार्म भरकर लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है तथा साथ ही साथ आपको अपने पेपर कप व्यवसाय के कारखाने का पंजीकरण भी करवाना आवश्यक होता है इसे करवाने में आपको कुछ शुल्क भी लगता है। यह एक कानूनी प्रक्रिया है इसके बिना आप अपना व्यवसाय नहीं शुरू कर सकते हैं।

पेपर कप का व्यवसाय के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति (Employees for Paper Cup Paper Business)

आपके पेपर कप व्यवसाय में कितने कर्मचारियों की आवश्यकता होगी यह निर्भर करता है कि आपका व्यवसाय किस स्तर का है। कहने का मतलब यह है कि अगर आपका व्यवसाय छोटे पैमाने पर है तो उसमें कम से कम 5 से 6 कर्मचारियों की नियुक्ति आपको करनी पड़ती है लेकिन अगर आपका व्यवसाय बड़े पैमाने पर है तो वहां पर इन से भी अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता होती है।

जिनमें की मुख्यतः दो मशीन ऑपरेटर होते हैं जिनका काम अलग अलग होता है। पेपर कप की चेकिंग और पैकेजिंग के लिए भी दो लोगों की आवश्यकता होती है तथा साथ ही साथ एक ऑफिस असिस्टेंट की भी आवश्यकता होती है। इसके बाद साफ-सफाई इत्यादि चीजों के लिए भी कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। पेपर कप व्यवसाय शुरू करने के लिए आप जिन कर्मचारियों की नियुक्ति करते हैं उन्हें अपने काम में मेहनती तथा अपने काम के प्रति संकल्पित होने की आवश्यकता होती है।

पेपर कप बिजनस के लिए लगने वाली लागत (Investment in Paper Cup Business)

इस पेपर कप बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 12 से 1500000 रुपए होना आवश्यक होता है। जिसमें कि 5 से ₹800000 तो मशीन खरीदने के लिए भी लग जाते हैं तथा इनके बाद कच्चे माल, कर्मचारियों की सैलरी, तथा उस जगह पर जहां यह काम शुरू हुआ है उसका भाड़ा, बिजली बिल इत्यादि चीजों पर जो पैसे खर्च होते हैं सभी पर आपको निवेश करने की आवश्यकता होती है।

पेपर कप व्यवसाय से लाभ (Benefits in Paper Cup Business)

पेपर कप व्यवसाय में आपको कितना लाभ हो सकता है यह पूरी तरह से निर्भर करता है कि आप की पेपर कप बनाने वाली मशीन किस प्रकार की है। अगर पूरी तरह से ऑटोमेटिक पेपर कप मशीन आपने खरीदी है तो उस मशीन की छमता हर मिनट में 75 पेपर कप बनाने की होती है।

और अगर पेपर कप मशीन 1 दिन में 18 से 20 घंटे भी काम करती है तो 1 घंटे में वह लगभग 4500 पेपर कप तैयार करता है। और इस हिसाब से आप 1 दिन में लगभग 90000 पेपर कप तैयार करते हैं। और अगर एक पेटी बेचकर सारा खर्च निकाल दे तो आप उस पर कम से कम ₹200 मुनाफा कमाते हैं। इस हिसाब से आप महीने में लगभग ₹90000 तक मुनाफा कमा लेते हैं।

इस तरह से देखा जाए तो पेपर कप का व्यवसाय एक मुनाफे वाला व्यवसाय आपके लिए साबित हो सकता है।

तो दोस्तों हमें आशा है कि आपको हमारा यह पेपर कप  व्यवसाय से संबंधित लेख पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारियों को पढ़ने के लिए आप हमारे दूसरे लेखों को पढ़ सकते हैं तथा उनसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढे: कॉपी बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे? जानिये पुरी जानकारी 

क्या आपका भी राशन कार्ड बंद हो जायेगा? पुरी जानकारी

प्लास्टिक और थर्माकोल प्लेट और ग्लास बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे? पूरी जानकारी

Leave a Reply