मेरा पानी मेरी विरासत योजना (Mera Pani Meri Virasat Yojana) हरियाणा राज्य की योजना है। जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के वे सभी क्षेत्र जो की डार्क जोन में शामिल है उन क्षेत्रों को धान की खेती छोड़कर दूसरे फसलों की खेती करने पर प्रोत्साहन राशि के तौर पर प्रति एकड़ 7000 रुपए धनराशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के 19 ब्लॉक पहले चरण में शामिल किए गए हैं जहां के भूजल की गहराई 40 मीटर से ज्यादा है। तथा जिन क्षेत्रों में 35 मीटर से भी नीचे पानी का स्तर चला गया है वहां पर धान की खेती के बजाए वैकल्पिक खेती जिनमें मक्का, मुंग, अरहर, उड़द, तिल, कपास, सब्जियां उगाई जा सकती हैं। जिनके लिए प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। हरियाणा सरकार का कहना है कि जिन क्षेत्रों में 35 मीटर से भी नीचे का पानी स्तर चला गया है उन क्षेत्रों में धान की खेती करने की अनुमति नहीं मिलेगी। क्योंकि धान की खेती करने में अधिक पानी जाता है।
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के उद्देश्य | Objectives of Mera Pani Meri Virasat Yojana
हरियाणा राज्य में इस वर्ष पानी की कमी के कारण हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री ने अनुरोध के तौर पर जनता से इस योजना का लाभ उठाने के लिए कहा है। क्योंकि धान की खेती में बहुत ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है और सुखा के कारण हरियाणा के कई क्षेत्रों में पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है। इसीलिए उन क्षेत्रों में धान की जगह दूसरी वैकल्पीक खेती करने से सरकार की तरफ से प्रति एकड़ ₹ 7000 की प्रोत्साहन राशि उन किसानों को प्रदान की जाएगी।
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लाभ | Benefits of Mera Pani Meri Virasat Scheme
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के बहुत सारे लाभ हैं जिन्हें हमने आपको नीचे अपने इस लेख में बताया है –
- इस योजना के अंतर्गत 80% तक ड्रिप इरिगेशन या माइक्रो इरिगेशन के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी।
- हरियाणा राज्य में दूसरी खेती करने के लिए भी लोग प्रोत्साहित होंगे।
- पानी के कम स्तर को देखते हुए यह योजना लाई गई है जिससे की खेत खाली भी नहीं रहेंगे और दूसरी फसल भी हो जाएगी।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान अपना रजिस्ट्रेशन Online करवा सकते हैं।
- इस योजना के तहत बिचौलियों से बचने के लिए सरकार ने सीधे उनके खाते में पैसे भेजने की योजना बनाई है।
- डार्क जोन में रह रहे किसानों को सरकार द्वारा ₹7000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- इस योजना के शुरू होने से जो किसान खेती छोड़ना चाहते थे वह भी दूसरी फसल उगाकर अपना काम शुरू कर सकते हैं।
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Mera Pani Meri Virasat Yojana
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लिए निम्नलिखित प्रकार की पात्रता होनी अनिवार्य है –
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है।
- इस योजना का लाभ केवल किसान भाई ही उठा सकते हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए जमीन किसान के नाम पर होनी चाहिए।
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट | Documents for Mera Pani Meri Virasat Yojana
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- कृषि योग्य भूमि के कागज
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लिए Online रजिस्ट्रेशन और आवेदन कैसे करें? | How to Apply for Mera Pani Meri Virasat?
- मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट agriharyana.gov.in पर जाकर सबसे पहले आपको राज्य किसान पंजीकरण करवाना होगा जिसके बाद।
- मेरा पानी मेरी विरासत योजना के आवेदन के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने एक नया स्क्रीन खुल जाएगा इस पर आपको अपना आधार नंबर लिखकर Next बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके सामने किसान पंजीकरण फार्म खुल जाएगा इसमें आपकी व्यक्तिगत सारी डिटेल्स आपको भरनी होगी इसके बाद आपको आवेदन पत्र के नीचे Save and Next बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद सभी विवरण भरने के बाद आपसे भूमि रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए आपको एक नया फॉर्म खुलेगा यहां पर आपको अपनी जमीन से संबंधित सभी विवरण यहां दर्ज कर देने हैं इसके बाद नीचे Save and Next बटन पर क्लिक कर देना है।
- अनं में आपको फसल विवरण दर्ज करके फॉर्म को Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके आवेदन की अच्छे से समीक्षा की जाएगी और बोई गई फसलों का अधिकारियों द्वारा जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा इसके बाद आपको वह 7000 रुपए आर्थिक सहायता राशि आपके खाते में सीधे भेज दी जाएगी।
तो दोस्तों हमें आशा है कि आपको हमारे इस आर्टिकल में वह सभी जानकारियां मिल गई है जिन्हें आप जानना चाहते थे ऐसे ही और जानकारी को पढ़ने के लिए आप हमारे दूसरे लेखो को पढ़ सकते हैं।