15 प्रोफिटेबल फ्यूचर बिज़नेस आईडिया, जिसे करके आप अपनी जिंदगी बदल सकते है| Profitable Future Business Idea in Hindi

दोस्तों अगर फ्यूचर में होने वाले बिज़नेस की बात करें तो हम आपको अपने इस लेख में 15 बेस्ट फ्यूचर प्रॉफिटेबल बिज़नेस आईडिया बताने वाले हैं जिन्हें शुरू करके आप ढेरों पैसे कमा सकते हैं। एसे बिजनेस आइडिया जो आज के समय में ज्यादा कंपटीशन में नहीं है लेकिन आने वाले फ्यूचर में इनकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। जो कि इस प्रकार से हैं-  

ड्रोन डिलीवरी (Drone Delivery)

 दोस्तों आज तक आपने ड्रोन से शादी और पार्टीज में फोटो लेते हुए देखा होगा या फिर किसी जगह की जासूसी करते हुए सुना होगा। लेकिन अमेजॉन द्वारा ऑनलाइन डिलीवरी प्रक्रिया को अब ड्रोन द्वारा अपनी सर्विस को देगा। यानी जो अब तक इंसानों की मदद से आप लोगों को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करता था तथा आपके सामान को घर तक किसी इंसान के द्वारा भेजा करता था तो अब उनका काम ड्रोन करेगा। आने वाले समय में अमेजॉन महज 30 मिनट में लगभग 15 मील की दूरी में लगभग 3 किलो का पैकेट आपको ड्रोन के द्वारा उपलब्ध करवाएगा।

इस हिसाब से देखा जाए तो Drone delivery job फ्यूचर में बहुत ज्यादा काम आनेवाला बिज़नेस आईडिया है।

सौर ऊर्जा बिजनेस (सोलर पावर बिजनेस) Solar Power Business

सोलर सिस्टम या सौर ऊर्जा सूर्य की रोशनी से चार्ज होने वाला यह ऐसा उपकरण है जिसके माध्यम से बिजली पैदा की जाती है। दिन प्रतिदिन कोयले की कमी और जनसंख्या बढ़ोतरी की वजह से बिजली की बढ़ती मांगों को देखते हुए सौर ऊर्जा बिजनेस करना तथा इससे बिजली उत्पन्न करके लोगों को बिजली उपलब्ध करवाना फ्यूचर में एक बहुत बड़ा बिज़नेस साबित हो सकता है। आप भी फ्यूचर प्लानिंग अभी से कर रहे हैं तो यह बिज़नेस शुरू करके अपना फ्यूचर सेट कर सकते हैं।

अगर आप भी सोलर पावर बिजनेस करना चाहते हो तो ये पढे: ऐसे शुरू करें खुद का सौर ऊर्जा और सोलर पावर बिजनेस, हो सकती है लाखों की कमाई

3D Printing or Data Crunching फ्यूचर बिज़नेस आईडिया 2023

आज तक हमने जितने भी प्रिंटिंग सामान्य तौर पर देखी है वह 2D पेंटिंग होती है। लेकिन वर्तमान समय में देखने को मिल रहा है कि 3D पेंटिंग की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 2D और 3D पेंटिंग में यही अंतर होता है कि 2D पेंटिंग में केवल Inc का प्रयोग किया जाता है लेकिन 3D पेंटिंग में गोंद,कांच और कुछ धातु का उपयोग किया जाता है जिससे कि वह पेंटिंग और भी ज्यादा आकर्षक दिखने लगती है। इसीलिए आने वाले फ्यूचर में यह बिज़नस बहुत ज्यादा चलने वाला है| अगर आप भी चाहे तो 3D प्रिंटिंग बिज़नेस को शुरू करके अपना फ्यूचर सेक्योर कर सकते हैं।

प्राकृतिक खाने का बिजनेस (Natural Food Business)

आज के समय में हर किसी को अपने स्वास्थ्य की बहुत ही चिंता होती है जिससे कि सभी लोग अपनी सेहत और खाने पर विशेष ध्यान देते हैं। अगर खाने की बात करें तो प्राकृतिक खाने पर हर किसी ने इस तरह जोर दिया है कि जिससे उनकी सेहत हमेशा सही रहे।यह भी कहा जाता है कि आपके रोग या किसी भी शारीरिक तकलीफ की सबसे बड़ी जड़ आपके खाने पीने का तरीका तथा आप क्या खा रहे हैं इस पर निर्भर करता है? इसीलिए प्राकृतिक खानों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है ।प्राकृतिक आहार में जैसे में अंडे, मछलियां, दूध, पनीर इत्यादि आते है| जिनकी आने वाले भविष्य में और भी ज्यादा मांग हो जाएगी।तो अगर आप भी प्राकृतिक खाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह एक प्रॉफिटेबल फ्यूचर बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है आपके भविष्य के लिए।

ड्रॉपशीपिंग (Drop Shipping)

ड्रॉपशीपिंग एक बिजनेस मॉडल है जहां आप बिना कोई इन्वेंट्री रखे ग्राहकों को उत्पाद बेचते हैं। इसके बजाय, जब आपको किसी ग्राहक से ऑर्डर मिलता है, तो आप बस आपूर्तिकर्ता या निर्माता से संपर्क करते हैं और उनसे उत्पाद सीधे ग्राहक के पते पर भेजने को कहते हैं।

लेकिन इसमें आपको हम बता दें कि एक ड्रॉपशिपर ओरिजिनल मैन्युफैक्चरर या होलसेल के किसी भी सामान को अपने मन मुताबिक दाम पर बेचने का काम करता है। यहां मैन्युफैक्चर या होलसेलर ड्रॉपशिपर को ओरिजिन कॉस्ट पर अपने सामान को भेजते हैं पूरी ड्रॉपशिपर के उस एक्स्ट्रा कमाए हुए पैसे से कोई मतलब नहीं होता है और ना ही वह सामान ग्राहक को कितने रुपए में बिक रहा है इससे उन्हें कोई मतलब होता है। और भविष्य में यह व्यवसाय बहुत ही ज्यादा कमाई करने वाला है अगर आप भी चाहे तो यह बिजनेस शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप भी ड्रॉपशीपिंग बिजनेस करना चाहते हो तो ये पढे: घर से शुरू करें ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस और कमाए कम से कम 50 हजार महीना

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन मार्केटिंग का तरिका है जिसमें एक व्यक्ति या कंपनी, दूसरे व्यक्ति या कंपनियों के प्रोडक्ट्स को अपनी सोशल मीडिया के द्वारा प्रचार करके बेचते हैं। जिससे कि हर सफल रेफरल पर वे कमीशन कमाते है। इसमे वे उस प्रोडक्ट को बेचने या प्रचार के लिए लिंक बनाकर अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल, या अन्य डिजिटल चैनल का डालता है ताकी वो दूसरे लोगों को एक प्रोडक्ट या सेवा के बारे में बताएं और उन्हें हमारे उत्पाद या सेवा को खरीदने के लिए प्रेरित करें।

एफिलिएट मार्केटिंग का भविष्य में मांग बढ़ने के आसार दिखाई देते हैं तो अगर आप भी ये बिजनेस शुरू करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यह एक बहुत अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता है।

अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस करना चाहते हो तो ये पढे: एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग (Freelance Content Writing) फ्यूचर बिज़नेस आईडिया

फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग आज के समय में जोरों से चल रहा है। जिन्हें लिखना पसंद है और वे इसे अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं तो वह नौकरी ना कर के खुद के बल पर कुछ अलग फ्यूचर प्लान करते हैं जिनमें की फ्रीलैंस कंटेंट राइटिंग भी एक जॉब है। यह काम आप घर से ही शुरु करते हैं। जब मन होता है तब करते हैं तथा साथ ही साथ इसमें आर्टिकल राइटिंग, टेक्निकल राइटिंग, एकेडमिक राइटिंग, एडवरटाइजमेंट राइटिंग इत्यादि लेखन कार्य आते हैं| तो आपको जो पसंद होता है जिस Fild के आप माहिर होते हैं वह लिखते हैं और पैसे कमाते हैं। फ्यूचर में इनकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है तो आप चाहे तो यह काम करके भी पैसे कमा सकते हो।

ग्रीनहाउस फार्मिंग (Greenhouse Farming)

Greenhouse Farming एक ऐसी तकनीकी है जिसकी सहायता से हम हर मौसम में बिना मौसम वाली सब्जियों को भी उगा सकते हैं। तथा साथ ही साथ ग्रीनहाउस फार्मिंग में उगाने वाले सब्जियों को बीमारी मुक्त रखने में यह विशेष सहायता करता है। इसीलिए ग्रीनहाउस फार्मिंग भविष्य में एक अच्छा रोजगार साबित हो सकता है।

इलेक्ट्रिक री-चार्जिंग स्टेशन (Electric Recharging Station) 

Elon Musk ने फ्यूचर को देखकर इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने का निर्णय लिया जिसे चार्ज करके चलाया जाता है। उन्होंने यह आविष्कार पर्यावरण को सुरक्षित करने के दृष्टिकोण से करवाया था जिससे कि बिना पेट्रोल और डीजल के गाड़ी को चार्ज करके चलाया जा सके।तो जैसे आज के समय में पेट्रोल और डीजल पंप पर ढेरों भीड़ लगी रहती है उसी तरह आने वाले समय में इलेक्ट्रिक रिचार्जिंग स्टेशन पर यही भीड़ देखने को आपको मिलेगी। आप भी यह बिजनेस शुरू करते हैं तो फ्यूचर में इसका बहुत स्कोप रहेगा।

क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) 

क्लाउड किचन का मतलब होता है कमर्शियल किचन या रेस्टोरेंट से जो कि अपने कस्टमर को ऑनलाइन फूड प्रोवाइड या डिलीवर करवाते हैं। यह काम घर से भी शुरू किया जाता है। जैसे में आप घर पर खाना बनाते हैं और उसे किसी ऐप के माध्यम से अपना यह बिजनेस लिंक करके जैसे में जोमैटो, स्विग्गी एप इन से लिंक करके अपने ग्राहकों तक उनके मनपसंद आर्डर को भेज कर पैसे कमाते हैं। इस बिज़नस का फ्यूचर में और भी डिमांड बढ़ने वाली है। तो अगर आप चाहें तो आप भी अब इसमें व्यापार शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।

बस इसमें ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप इस बिजनेस को अगर अपने घर से शुरू करते हैं तो आपको FSSAI license लेने की आवश्यकता होगी।

और दूसरा यह कि अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको किसी बड़े रजिस्टर वेबसाइट से अपने बिजनेस को लिंक करना होगा तथा अपना एक वेबसाइट बनाकर वहां से आप खाना डिलीवर कर पाएंगे। इन बड़ी वेबसाइटों में स्विग्गी या जोमैटो जैसे App आते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) फ्यूचर बिज़नेस आईडिया

 आज के समय में ट्रेडिशनल मार्केटिंग का ट्रेंड धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है और डिजिटल मार्केटिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जिससे कि फ्यूचर में और भी उसकी डिमांड बढ़ने वाली है। जहां से आप अपने किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करके अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाते हैं। online इन प्रोडक्ट को बेचने के लिए ढेरों प्लेटफार्म है जैसे में-

  • सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • वेब मार्केटिंग
  • ईमेल मार्केटिंग
  • ब्लॉगिंग
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • SEO( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन)

और धीरे-धीरे जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे मार्केट में नए और इनोवेटिव मार्केटिंग के मेथड भी आ रहे हैं।

अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो यह फ्यूचर के लिए एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है।

इन्वेस्टमेंट बिजनेस (Investment Business)

 इन्वेस्टमेंट बिजनेस का मतलब होता है कि किसी बड़े व्यापार में अपना पैसा लगाना ताकि भविष्य में उसे हम अधिक रिटर्न कमा सकें। और बिजनेस के अलावा भी कई जगहों पर लोग अपना पैसा इन्वेस्ट करके उनसे अच्छा खासा रिटर्न कमा रहे हैं। तो आने वाले समय में इसका क्रेज और भी बढ़ जाने वाला है। इसीलिए आप भी चाहे तो इस बिजनेस में अपना हाथ आजमा सकते हैं।

कूरियर सर्विस (Courier Service)

कूरियर बिजनेस एक ऐसी सेवा होती है जो दरवाजे से दरवाजे तक की सेवा मानी जाती है। इसके अंतर्गत जो आपके ऑर्डर को दूसरे ग्राहकों तक वितरित करती है तथा उनसे उनके दरवाजे से पैसे लेती है उसे कूरियर कहते हैं। आज के समय में कूरियर की सर्विस काफी तेजी से हो रही है। ज्यादा स्पर्धा नहीं है अगर आप भी ये सर्विस शुरू करना चाहते हैं तो आपको ये बहुत अच्छा पैसा कमाने का साधन के रूप में साबित हो सकती हैं।

इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स(IOT) Internet of Things

इंटरनेट ऑफ थिंग्स यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें कई उपकरणों को नेटवर्किंग के माध्यम से इंटरनेट से जोड़ा जाता है तथा उसे उपयोग में लाया जाता है।

इंटरनेट ऑफ थिंग्स के आने के बाद से हमारी लाइफ स्टाइल एकदम से चेंज होने लगी है और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह तकनीकी हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन जाएगी। एक उदाहरण के तौर पर हम जानते हैं इंटरनेट ऑफ थिंग्स क्या है?

जैसे में आजकल हमारी टीवी इंटरनेट से चलने लगी है।

यहां तक कि पंखे, लाइट, कार यह सब भी इंटरनेट से कनेक्ट होने लगे हैं अगर आप भी यह बिजनेस शुरू करने वाले हैं तो भविष्य में यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस साबित होगा।

बायोमेट्रिक सेंसर ताला (Biometric Sensor Lock)

बायोमेट्रिक सेंसर ताला उसे कहते हैं जिसे खोलने के लिए फिंगरप्रिंट या फिर आपके चेहरे को दिखाकर ही खोला जा सकता है। यह ताला एक एडवांस टेक्नोलॉजी का हिस्सा है जिसे आसानी से हर कोई नहीं खोल सकता है। इसीलिए इसे बेहद सुरक्षित माना जा रहा है। आने वाले समय में इसकी डिमांड और बढ़ने वाली है अगर आप चाहे तो इसका भी व्यवसाय शुरू करके भविष्य में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

तो दोस्तों हमें आशा है कि हमारे इस लेख में आपको फ्यूचर बिजनेस से संबंधित वह सभी जानकारियां मिली हैं जिन्हें आप जानना चाहते थे। ऐसे ही और पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे दूसरे लेखों को आप पढ़ कर बहुत सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं तथा उनसे लाभान्वित हो सकते हैं।

ये भी पढे: किसानों के लिए 8 ऐसे बिजनेस आइडियाज जो की अपनी किसानी के साथ साथ कर सकते है

अगर आपको भी आत्मनिर्भर बनना है तो आज से ही शुरू करे स्वदेशी बिजनेस आइडिया

फ्रेंचाइजी लेकर शुरू करें ये 10 बिजनेस और कमाए लाखों रुपए 

Leave a Reply