फैंसी स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Fancy Store Business Ideas

फैंसी स्टोर बिजनेस क्या है? What is Fancy Store Business

दोस्तों फैंसी स्टोर Fancy Store बिजनेस उसे कहते हैं जहां पर मुख्य रूप से महिलाओं और पुरुषों के सजने संवरने के सभी सामान उपलब्ध होते हैं। यह एक ऐसा व्यवसाय है जो साल के 12 महीने चलता है। क्योंकि पुरुष हो या स्त्री हर किसी को सजने सवरने का बहुत शौक होता है जिसके लिए वह हजारों लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। अगर आप भी फैंसी स्टोर बिजनेस का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़िए।

फैंसी स्टोर बिजनेस कैसे खोलें? (Fancy Store ka Business Kaise Shuru Kare?)

फैंसी स्टोर बिजनेस शुरू करने के लिए मुख्य कुछ चरणों का पालन करना होता है जिसे हमने अपने इस लेख में स्टेप बाय स्टेप बताया है जैसे में-

फैंसी स्टोर खोलने के लिए एक सही जगह चुने (Choose Right Place for Fancy Store Shop)

फैंसी स्टोर बिजनेस खोलने के लिए सबसे पहले आपको एक सही जगह का चुनाव करना होता है जहां आप अपना यह व्यवसाय शुरू कर पाते हैं। इस स्टोर को खोलने के लिए आपको यह देखना चाहिए कि जहां आप स्टोर खोलने वाले हैं वहां पहले से ही कोई दूसरा फैंसी स्टोर मौजूद तो नहीं। क्योंकि उसका आपके व्यवसाय पर काफी असर होता है। और साथ ही साथ आपका यह स्टोर किसी शहर या बड़े कस्बे में या बाजार में होना चाहिए जिससे कि आपकी दुकान तक लोग पहुंच पाए।

फैंसी स्टोर बिजनेस के लिए रॉ मटेरियल (Raw Materials for Fancy Store Business)

फैंसी स्टोर बिजनेस के लिए आपको जो भी रॉ मटेरियल मंगवाने होते हैं उसे आपको किसी थोक विक्रेता से खरीदना चाहिए। जिससे कि आपको वे सभी सामान सस्ते भाव में मिल जाते हैं। और अगर आप इससे भी अच्छा चाहे तो लखनऊ या दिल्ली के बड़े बाजारों से अपने स्टोर के लिए सामान सीधे बड़े विक्रेताओं से खरीद सकते हैं।

फैंसी स्टोर बिजनेस करने के लिए मुख्य चीजें (List of Fancy Store Items)

फैंसी स्टोर खोलने के लिए आपको तरह-तरह की चीजें अपने स्टोर में रखनी पड़ती है जिन्हें आप के ग्राहक खरीदना पसंद करते हैं जैसे में-

  • ब्यूटी प्रोडक्ट्स
  • हेयर प्रोडक्ट्स
  • Body products
  • Perfume
  • चूड़ियां
  • कॉस्मेटिक्स
  • Men products

इत्यादि चीजें।

इनके अलावा भी और बहुत सारे सामान है जिन्हें आपको अपने फैंसी स्टोर में रखना चाहिए।

फैंसी स्टोर की मार्केटिंग करें (Marketing for Fancy Store)

आपको अपने फैंसी स्टोर की मार्केटिंग करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि इसीसे आपके ग्राहक आपके  स्टोर के बारे में जानते हैं। जब तक कोई आपके स्टोर के बारे में जानेगा नहीं तब तक वहां से कोई आपका सामान खरीदेगा नहीं। इसीलिए आप अपने स्टोर का दो तरीके से प्रचार कर सकते हैं।

Online- दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आप अपने सोशल साइट्स के माध्यम से भी अपने फैंसी स्टोर का प्रचार प्रसार कर सकते हैं। जैसे में Facebook, Instagram, WhatsApp, blogs, इत्यादि के माध्यम से आप अपने स्टोर का प्रचार कर सकते हो।

Offline- अगर आप अपने फैंसी स्टोर बिजनेस का ऑफलाइन मार्केटिंग करना चाहते हैं तो पैंपलेट छपवा कर लोगों के बीच में बांट सकते हैं, और तरह-तरह के कार्यक्रम करके भी उसमें अपने स्टोर के बारे में बताकर उसका प्रचार कर सकते हैं।

फैंसी स्टोर बिजनेस के लिए लाइसेंस और पंजीकरण (Licence and Registration)

फैंसी स्टोर बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले जहां से आप अपना स्टोर खोलने वाले हो उस राज्य के आधिकारिक पोर्टल से ऑनलाइन फार्म भरकर लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है। तथा साथ ही साथ अपने स्टोर का पंजीकरण करवाना भी आपके लिए आवश्यक होता है। यह एक कानूनी कार्यवाही होती है। इसके बिना आप अपना स्टोर नहीं खोल सकते हैं। और इसे बनवाने के लिए कुछ शुल्क भी लगाया जाता है।

फैंसी स्टोर बिजनेस के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता (Staff for Fancy Store Shop)

अगर आप अपना स्टोर किसी छोटे पैमाने या मध्यम पैमाने पर खोल रहे हैं तो केवल आप अकेले ही काफी हो या फिर आपको ज्यादा से ज्यादा 1 से 2 कर्मचारियों की आवश्यकता होती है लेकिन अगर आप बड़े पैमाने पर खोलते हैं तो 5 से 6 कर्मचारियों की आवश्यकता आपको फैंसी स्टोर के बिजनेस में लगती है। कर्मचारियों की भर्ती के समय ध्यान दें कि कर्मचारी मेहनती और अपने काम के प्रति संकल्पित होने चाहिए।

फैंसी स्टोर बिजनेस में लागत (Investment for Fancy Store Business)

फैंसी स्टोर बिजनेस में आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप मध्यम पैमाने पर अपना यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो ज्यादा से ज्यादा आपको 50000 से ₹60000 की पूंजी लगानी पड़ती है। जिसमें उस जगह का भाड़ा, कच्चा माल,कर्मचारियों की सैलरी सभी शामिल होती है। लेकिन अगर आप अपना व्यवसाय किसी बड़े पैमाने पर करते हैं तब आपको 1000000 से 1500000 रुपए तक इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ जाती है।

फैंसी स्टोर बिजनेस में मुनाफा (Profit in Fancy Store Business)

फैंसी स्टोर बिजनेस में मुनाफे की बात अगर हम करें तो दोस्तों आपको बता दें कि कॉस्मेटिक चीजों पर कम से कम 15% मार्जिन आपको प्राप्त होता है। इस हिसाब से अगर आपने मध्यम पैमाने पर भी अपना बिजनेस शुरू किया है तो और अच्छे खासे ग्राहकों की भीड़ होती है तो आप महीने में 30 से ₹35000 आराम से कमा सकते हैं।

तो दोस्तों हमें आशा है कि फैंसी स्टोर बिजनेस शुरू करने के बारे में हमने जो भी जानकारी आपको दी है वह आपको पसंद आई होंगी। ऐसी ही और जानकारियों को पढ़ने के लिए आप हमारे दूसरे लेखों को पढ़ सकते हैं तथा उनसे लाभान्वित हो सकते हैं।

ये भी पढे: सिर्फ 20 हजार मे कैसे शुरू करें अगरबत्ती बनाने का बिजनेस?

मोबाइल शॉप कैसे खोले? जानिये लागत, मुनाफा, आवश्यक चीजे

1 से 2 लाख रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हजारों नहीं बल्कि लाखों में कर सकेंगे कमाई

Leave a Reply