अगर आपको भी आत्मनिर्भर बनना है तो आज से ही शुरू करे स्वदेशी बिजनेस आइडिया | Swadeshi Business Ideas in Hindi

दोस्तों स्वदेशी माल को अपनाने पर जोर तो गांधीजी के समय से ही दिया जा रहा है। और अब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। क्योंकि स्वदेशी माल अपनाने से देश आत्मनिर्भर होगा। आखिर कब तक हम दूसरे देशों पर निर्भर रहेंगे?

कोरोना के समय में काफी लंबे समय तक जब  पूरे विश्व से वस्तुओं का आयात और निर्यात लगभग बंद हो गया था तब स्वदेशी वस्तुएं ही काम में आई थी। इसीलिए इस बात को समझते हुए कि हर मुश्किल समय में अपने देश की वस्तुएं ही काम में आने वाली है इसीलिए हम सभी को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर जोर देना चाहिए। 

तो दोस्तों हम अपने इस लेख में आपको मुख्यतः उन स्वदेशी व्यवस्थाओं के बारे में बताएंगे जिनका व्यवसाय करके आप भी अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ कर सकते हैं।

स्वदेशी सौंदर्य प्रसाधन का व्यवसाय

सौंदर्य प्रसाधन यानी कि मेकअप के सामान। आज के समय में इनके बिना किसी भी नारी को नहीं देखा जा सकता है। और इसलिए सौंदर्य प्रसाधन से संबंधित व्यवसाय छोटे हो या बड़े वह लाखों-करोड़ों में ही नहीं अरबों में कमाई कर रहे हैं। अगर हमें भी अपने देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो स्वदेशी सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करना चाहिए व इन्हें प्रोत्साहन देने के लिए छोटे से लेकर बड़े पैमाने तक स्वदेशी सौंदर्य प्रसाधन की कंपनियां खोलनी चाहिए। जहाँ छोटे पैमाने पर भी इन सौंदर्य प्रसाधनों को बनाकर हमें जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। जैसे में साबुन, cream, shampoo, तेल, लिपस्टिक जैसी बहुत सी सौंदर्य सम्बन्धी वस्तुएं अपने ही देश में बनाकर काफीमुनाफ़े का अच्छा व्यवसाय किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि यदि स्वदेशी माल को दूसरों से अलग बनाना है तो इसमें किसी भी केमिकल या हानिकारक पदार्थ का उपयोग नहीं करना चाहिए जिससे कि आपके ग्राहकों पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े।

गाय के गोबर से होने वाले व्यवसाय

स्वदेशी व्यवसायों में गाय के गोबर से बहुत से व्यवसाय किए जा सकते हैं। जैसे में गाय के गोबर से दिए बनाना, कंडे बनाना,जैविक खाद बनाना, घर की सफाई के लिए इसका उपयोग करना और गोबर गैस जैसी बहुत सी चीजें बनाकर इससे अपने व्यवसाय के लिए उपयोगी बनाया जा सकता है। और गाय का गोबर मिलना ज्यादा कठिन भी नहीं है हमारे देश में, क्योंकि यहां गाय-भैसों के पशुपालन पर ज्यादा जोर दिया है।

स्वदेशी वस्त्र उद्योग

खादी वस्त्र उद्योग भंडार काफी पुराना वस्त्र उद्योग है, जिसे आज भी भारत में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। ऐसे ही बहुत से ऐसे वस्त्र उद्योग हैं जिसे स्वदेशी पैमाने पर करके अपने देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। और देश का पैसा देश में ही रखा जा सकता है। इसके अलावा इसे एक अच्छे व्यवसाय के तौर पर भी देखा जा सकता है।

फूलों से होने वाले व्यवसाय

स्वदेशी व्यवसायों में फूलों से होने वाले व्यवसाय काफी महत्वपूर्ण है। वे अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं हमारे देश में।

फूलों से बनने वाली अगरबत्ती व इतर ने इस व्यवसाय को काफी प्रोत्साहन दिया है जिसे छोटे से बड़े पैमाने तक के लोग अपना कमाई का जरिया इसे बनाकर व्यापार कर रहे हैं।

गाय के दूध से होने वाले व्यवसाय

गाय के दूध से बनने वाली चीजों का business करके भी स्वदेशी व्यापार को बढ़ावा दिया जा सकता है। जिनमें की तबेला खोल करके मिल्क डेयरी जिसकी मांग शहरों में बहुत अधिक होती है व घी, मक्खन, पनीर,चीज और भी बहुत सी चीजें हैं जो दूध से बना कर उसे बेचा जा सकता है। यह काम घर की महिलाएं व पुरुष दोनों मिलकर कर सकते है।

हमारे इस लेख में दिए गए वह हर स्वदेशी कार्य हैं जिन्हें करने के लिए किसी को भी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। केवल उनकी मेहनत और अनुभव उनके काम में आते हैं। और इन स्वदेशी व्यापारो को करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

ये भी पढे: 50 से 60 हजार खर्च करके कमा सकते हो 2 से 3 लाख रुपये

Leave a Reply