टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें? जानिये लागत, मुनाफा, रजिस्ट्रेशन और भी जानकारी | Tent House Business Plan in Hindi

शादी ब्याह में या पार्टी ने हमेशा टेंट की आवश्यकता होती ही रहती हैं क्योंकि ज्यादातर लोग अपनी शादी या पार्टी को यादगार बनाने के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्था करना पसंद करते हैं तो उन्हीं में से एक टेंट हाउस होता है जो अपनी मुख्य भूमिका निभाता है| तो अगर आप भी यह बिजनेस करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पढ़कर यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं| इसमें हमने इस व्यवसाय को करने के लिए स्टेप बाय स्टेप नियम बताएं हैं लेकिन उनसे पहले हम जानते हैं कि भारत में टेंट हाउस का स्कोप क्या है।

भारत में टेंट हाउस बिजनेस का क्या स्कोप है? (Scope of the Tent House Business in India)

भारत में बढ़ती हुई जनसंख्या के साथ में हर दिन हर शहर में सौ से डेढ़ सौ शादियां होती ही हैं तथा पार्टी बर्थडे पार्टी इत्यादि जैसे समारोह हर दिन भारी मात्रा में किए जाते हैं। इसलिए भारत में टेंट हाउस की आवश्यकता हमेशा लगी ही रहती है। तो इस हिसाब से देखा जाए तो टेंट हाउस बिजनेस एक मुनाफे का बिजनेस साबित हो सकता है आपके लिए।

टेंट हाउस व्यापार कैसे शुरू करें?(How to Start Tent House Business?)

टेंट हॉउस बिसिनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको-

टेंट हॉउस व्यापार के लिए योजना बनाएं (Planning for Tent House Business)

सबसे पहले आपको टेंट हाउस व्यापार शुरू करने से पहले अपने इस बिजनेस के लिए एक योजना बनाने की आवश्यकता होती है। जहां आप एक कॉपी में यह नोट करके रखते हैं कि आप के इस व्यापार में कितनी लागत आने वाली है तथा कितना मुनाफा होगा और किन-किन सामानों व उपकरणों से आप अपने इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं?

टेंट हाउस बिजनेस में लगने वाली लागत (Tent House Business Cost/ Investment)

टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अधिक पैसे की आवश्यकता नहीं होती है। इसे आप अपने घर से ही 50000 से ₹60000 तक में भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि यह पूँजी आपके व्यवसाय को शुरू करने के लिए बताई जा रही है। जैसे-जैसे आपका व्यवसाय बढ़ता जाएगा आप उसमें और भी अधिक लागत लगाकर अपने टेंट हाउस बिजनेस को और बेहतर बना सकते हैं।

टेंट हाउस व्यापार में जरूरी सामान (Tent House Business Items List)

टेंट हाउस व्यापार शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी सामानों को रखने की आवश्यकता पड़ती है जैसे में-

  • टेंट- विभिन्न आकार और डिजाइन की टेंट, जैसे कि पर्यटन टेंट, पार्टी टेंट, शादी के लिए टेंट, व्यापारिक टेंट आदि।
  • टेंट फ्रेम और स्ट्रक्चर-टेंट के लिए फ्रेम और स्ट्रक्चर, जैसे कि आयरन फ्रेम, एल्युमिनियम फ्रेम, प्लास्टिक फ्रेम आदि।
  • टेंट कवर- टेंट के लिए कवर य छत, जैसे कि प्लास्टिक शीट, पोलिएस्टर कवर आदि।
  • फ्लोरिंग- टेंट के लिए फ्लोरिंग सामग्री, जैसे कि वुडन फ्लोरिंग, टाइल्स, कार्पेट, ग्रास मैट आदि।
  • लाइटिंग और इलेक्ट्रिकल सामग्री- टेंट में प्रकाश और बिजली के लिए उपकण, जैसे कि बल्ब, ट्यूब लाइट, जनरेटर, इन्वर्टर, वायरिंग सामग्री आदि।
  • सीटिंग और टेबल- टेंट में बैठने और खाने के लिए सीटिंग और टेबल, जैसे कि कुर्सी, मेज, सोफा, टेबल क्लोथ आदि।
  • शामिल होने वाले सामग्री- टेंट के लिए सामग्री जैसे कि पंखे, एयर कंडीशन इत्यादि।
  • डेकोरेशन के सभी सामान, कैटरिंग के सामान और भी बहुत सी चीजे जिनका उपयोग होता है।

टेंट हाउस बिजनेस के लिए सही जगह (Choose Right Place For Tent House Shop)

टेंट हाउस बिजनेस के लिए आपको एक ऐसी जगह चुनने की आवश्यकता होती है जहां पर आप तक पहुंचने के लिए लोग आसानी से पहुंच सके। और इसीलिए आपका व्यवसाय किसी शहर, कस्बे या बाजार में होना चाहिए।

टेंट हाउस बिजनेस का रजिस्ट्रेशन (Tent House Business Registration)

टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने से पहले आपको उस राज्य के आधिकारिक पोर्टल से एक फार्म डालकर अपने व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होता है। जिसके लिए कुछ शुल्क भी लगता है। यह एक कानूनी प्रक्रिया होती है इसके बिना आप अपना व्यवसाय नहीं शुरू कर सकते हैं।

टेंट हाउस बिजनेस से मुनाफा (Profit in Tent House Business)

टेंट हाउस बिजनेस में आप केवल एक शादी में ही कम से कम 40 से ₹45000 तक चार्ज करते हैं जिसमें से आपको कम से कम ₹25000 तक प्रॉफिट होता है। इस हिसाब से यह व्यवसाय बहुत ही लाभ वाला व्यवसाय साबित हो सकता है।

तो दोस्तों हमें आशा है कि टेंट हाउस बिजनेस से संबंधित वे सभी जानकारी आपको हमारे इस लेख में मिली है जिन्हें आपको यह शुरू करने से पहले जानना आवश्यक होता है।ऐसे ही और व्यवसाय के बारे में जाने के लिए हमारे दूसरे लेखों को आप पढ़ सकते हैं।

ये भी पढे: फैंसी स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

गैस एजेंसी डीलरशिप: खुद का बिजनेस करना चाहते हो तो यह बिजनेस आपके लिये है

अपने बिजनेस में सफलता कैसे पाएँ?

Leave a Reply