दोस्तों अगर आप चाय कॉफी का बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके 2 तरीके होते हैं| जिसमें पहला है जो रेस्टोरेंट में चाय बनाकर बेचा जाता है, तथा दूसरा वह जो मशीन लगाकर बेचे जाते हैं। तो अगर आप चाय कॉफी का रेस्टोरेंट खोलने वाले हैं जहां की चाय कॉफी बनाने की मशीन लगाकर अपना व्यापार चलाने के बारे में सोच रहे हैं| तो यह भी एक बेहद अच्छा आईडिया साबित हो सकता है।
हम आपको अपने इस लेख में चाय कॉफी बनाने की मशीन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
चाय कॉफी बनाने की मशीन क्या है? (What is Tea Coffee Making Machine?)
चाय कॉफी बनाने की मशीन एक छोटी सी पोर्टेबल मशीन होती है| जिसका वजन 18 से 20 किलो तक हो सकता है। इसे आप बेहद ही आसानी से किसी भी बेंच या टेबल पर रख के इसका उपयोग कर सकते हैं।
इस मशीन से आप चाय, कॉफी और गर्म पानी केवल कुछ सेकंड में ही तैयार कर पाते हैं।
इस चाय कॉफी की मशीन में एक डिस्प्ले लगा रहता है जिसपे आप temperature और डिटेल्स देख पाते हैं। इस मशीन में चाय कॉफी और गर्म पानी के लिए अलग-अलग स्विच होते हैं, तथा साथ ही साथ इसमें हाफ और फूल cup पानी, कॉफी या चाय भी निकाल सकते हैं।
चाय कॉफी की मशीन से कितने प्रकार की चाय कॉफी बनाई जाती है? (Types of Tea Coffee Making)
चाय कॉफी की मशीन से आप हर प्रकार के शायर कॉफी निकाल सकते हैं। इस मशीन में अलग-अलग प्रकार के चाय और कॉफी निकालने के लिए आपको अलग-अलग प्रकार के प्रीमिक्स पाउडर डालने की जरूरत होती है। जो की बाजार में आसानी से मिल जाते हैं।
इस मशीन में प्रीमिक्स पाउडर के लिए कंटेनर रहता है जिसमे आप अपनी पसंद की चाय कॉफी डाल सकते हैं।
चाय कॉफी बनाने की मशीन की कीमत (Price of Tea Coffee Making Machine)
भारत में चाय कॉफी बनाने वाली मशीन की कीमत लगभग ₹15,000 से लेकर ₹1,00,000 तक होती है।
आज के नए भारत में वर्तमान समय में नई नई टेक्नोलॉजी के साथ में चाय बनाने की ऑटोमेटिक मशीन भी तरह तरह की मार्केट में उपलब्ध हो चुकी हैं जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं।
इन्हें आप इन ऑनलाइन पोर्टल से भी खरीद सकते हैं।
चाय कॉफी की मशीन की वारंटी कितनी होती है? (Warranty)
यहा चाय कॉफी बनाने वाली मशीन की वारंटी उनकी कीमतों पर निर्भर करती है। अलग-अलग कंपनी की मशीनें अलग-अलग वारंटी टाइम देती हैं। और साथ ही साथ 1 साल के अंदर अगर मशीन में कोई खराबी आती है तो वह फ्री में उसे रिपेयर भी करते हैं।
कॉफ़ी शॉप बिज़नेस: एक बार में 4 से 5 लाख इन्वेस्ट करके कमाए 90 हजार महीना
चाय कॉफी की मशीन को कौन-कौन सी दुकान में हम लगाकर बिजनेस कर सकते हैं?
चाय कॉफी की मशीन को हम विभिन्न प्रकार के दुकानों और मॉल वगैरह में लगाकर व्यवसाय कर सकते हैं जैसे में-
- किराने की दुकान
- कॉलेज कैंटीन
- हॉस्पिटल कैंटीन
- फैंसी स्टोर
- आइसक्रीम पार्लर
तथा अन्य दुकानों पर लगा सकते हैं।
चाय कॉफी की मशीन में कितनी बिजली की खपत होती है?(How much Electricity Saved?)
दोस्तों चाय कॉफी बनाने वाली लगभग सभी प्रकार की मशीनों में ज्यादातर सिंगल फेस इलेक्ट्रिसिटी से ही चलते हैं| इन्हें ज्यादा से ज्यादा 220 से 230 वोल्ट बिजली की जरूरत पड़ती है जोकि बहुत कम बिजली की खपत है| अगर यह किसी दुकान में 8 घंटे भी लगातार चले तो मुश्किल से तो 3 यूनिट बिजली की खपत होती है।
जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह मशीनें घरेलू बिजली से भी बेहद ही आसानी से चलाई जा सकती हैं।
चाय कॉफी बनाने की मशीन से लाभ (Benefits of Tea Coffee Making Machine)
- चाय कॉफी बनाने की मशीन से हम बेहद ही आसानी से कॉफी या चाय बना पाते हैं।
- इसमें कम समय लगता है।
- कम बिजली की खपत होती है गैस की मात्रा में।
- चाय कॉफी बनाने की मशीन से बनी हुई चाय का स्वाद कुछ अलग ही होता है।
- इसे आप बेहद ही कम समय में कई प्रकार की कॉफी या चाय बना पाते हैं।
दोस्तों हमें आशा है कि चाय कॉफी बनाने की मशीन से आप किस प्रकार से फायदा कमा सकते हैं हमने आपको अपने इस लेख में बताया ऐसे ही और जानकारी जानने के लिए आप हमारे दूसरे लेखो को पढ़ सकते हैं।